सागर / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सागर के बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचे और दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार आपके साथ है और हरसंभव मदद के साथ आपकी सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए जायेंगे।
सीएम डॉक्टर यादव ने इस दौरान मिडिया से चर्चा में कहा बड़े दुख की बात है हमारा प्रयास होगा इस तरह की घटना दोबारा न हो। मिडिया के सवाल पर उन्होंने कहा स्वाभाविक रूप से एक के बाद मौत होना बड़ी बात है हम पीड़ित परिवार को हिम्मत देने आए है कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है और भविष्य में इस तरह की घटना न हो यह हम सुनिश्चित करेंगे। जैसा कि स्थानीय लोगों का भी कहना है यहां बार बार ऐसी बड़ी घटनाएं हो रही है तो गांव में हम एक पुलिस चौकी स्थापित करने के साथ पुलिस प्रबंधन की भी उचित व्यवस्था करेंगे। क्योंकि जान माल की घटना होना बड़ी बात है।
कांग्रेस की सीबीआई से जांच की मांग को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएगी मेरा कांग्रेस से अनुरोध है कि वह इस घटना को लेकर राजनीति न करे। मुख्यमंत्री यादव ने यह भी कहा कि सरकार भी संवेदनशील है प्रदेश में कही भी कोई भी परेशान है पीड़ित है तो राज्य सरकार का पीड़ित परिवार को हिम्मत बंधाने इस दुख की घड़ी में साथ देने का दायित्व है हम भी उसी का निर्वाहन कर रहे है। इस मौके पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत विधायक भूपेंद्र सिंह भी प्रमुखता से मौजूद रहे। इस अवसर पर सरकार ने पीड़ित परिवार को 4 लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की।
जैसा कि सागर के बरोदिया नोनागिर गांव में रहने वाले राजेंद्र अहिरवार की राजीनामा न करने पर दबंगों ने हत्या कर दी थी उसे बाद चाचा का शव गांव लेजाते वक्त उसकी भतीजी और छेड़खानी की पीड़िता अंजना अहिरवार की एंबुलेंस से गिर कर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।