नई दिल्ली/ राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की शिकायत पर पुलिस ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को सीएम हाउस से गिरफ़्तार कर लिया है पुलिस ने उनपर गैर जमानती धाराओं के तहत गंभीर चार्ज लगाएं है पुलिस ने उन्हें आज कोर्ट में पेश किया। जबकि विभव कुमार ने भी स्वाति के खिलाफ अभद्रता और गाली गलोच करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। इधर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा भाजपा जेल जेल का खेल खेल रही है रविवार को भाजपा मुख्यालय जायेंगे।
यह 13 तारीख का वाक्या है और तीन दिन बाद 16 मई को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सिविल लाइंस थाने में सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ मारपीट और बदसलूकी करने की शिकायत दर्ज कराई थी पुलिस ने जब स्वाति का मेडिकल कराया तो उसकी रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोटों के निशान पाएं गए जिससे उनके आरोपों की पुष्टि होती है इसके आधार पर पुलिस ने धारा 308, 341,354 बी 506 और धारा 509 के तहत केस दर्ज किया जिसमें दो धाराएं नॉन वेलेबल है। इसके बाद आज सुबह विभव कुमार को मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर उनसे पूछताछ के लिए 7 दिन की रिमांड मांगी है।
बताया जाता है विभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ उनके साथ अभद्रता करने और अपशब्द बोलने की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस तरह इस क्रास रिपोर्ट की भी अब पुलिस तफ्तीश करेगी। जबकि विभव कुमार ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत के याचिका दायर की लेकिन कोर्ट ने उसे फिलहाल खारिज कर दिया है।
लेकिन आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस के सामने आए और उन्होंने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है इसलिए वह हमारे साथ जेल जेल का खेल खेल रहीं है पहले मनीष सिसोदिया फिर संजय सिंह को उसके बाद केजरीवाल को जेल भेजती है और हम देखना चाहते है वह कितने लोगों की गिरफ्तारी करती है इसलिए हम आप के सभी विधायक और नेता 19 मई रविवार को 12 बजे भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर जायेंगे और देखेंगे कि भाजपा किस किस को जेल भेजती है।