close
उत्तर प्रदेश

“INDIA” की प्रेस कान्फ्रेस में सरकार बनाने का दावा, खड़गे ने कहा लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई, हम 10 किलो राशन देंगे, भाजपा 140 सीट को तरसेगी, यूपी में 79 सीटें जीतेंगे,कहा अखिलेश ने

I.N.D.I.A Press Confrence
I.N.D.I.A Press Confrence

लखनऊ/ आज हुई इंडिया गठबंधन की सयुक्त प्रेस कान्फ्रेस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है और इंडिया गठबंधन 4 जून को सरकार बनाने जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस को जितनी गाली देते है इतना वह राम का नाम नहीं लेते और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हम गरीबों को 5 नही 10 किलो अनाज मुफ्त में देंगे। वहीं एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि भाजपा 140 सीटों को तरस रही है क्योंकि उसका रथ फंसा नहीं बल्कि जमीन में धस गया है उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में इंडिया एलायंस 80 में से 79 सीटें जीत रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान के साथ एक विचारधारा को बचाने का है एक तरफ गरीबों पक्ष में लड़ने वाली पार्टियां है दूसरी तरफ़ अमीरों के साथ खड़ी पार्टी है हम अमीरी गरीबी के बीच डिफरेंस खत्म करना चाहते है उन्होंने कहा हमारी लड़ाई गरीबी और महंगाई के खिलाफ है और बेरोजगारी को दूर करने के साथ किसानों को उनका हक मिले उसके लिए है एक तरफ अभी तक हुए चार चरणों के चुनाव में इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एक जुट है और आगे बड़ रहा है। मेरे 53 साल के राजनैतिक जीवन में मैने पहली बार देखा कि इस लड़ाई के लिए 28 राजनेतिक पार्टियां एक साथ खड़ी है हम सभी का उद्देश्य देश को आगे बड़ाने के साथ देश के भविष्य को सुरक्षित करने का है दलित आदिवासी पिछड़ों को हकों की हिफाजत के लिए उन्हें आरक्षण मिले उसके लिए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाई पंडित नेहरू ने देश में विकास की नींव रखी और बाबा साहेब ने संविधान देकर सभी को उनका हक दिया लेकिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मोदी सरकार देश आरक्षण खत्म करने और संविधान को बदलना चाहते है और भाजपा नेता और सांसद खुलेआम कह रहे है कि 400 पार इसलिए चाहिए कि संविधान को बदला जा सके।

उन्होंने कहा लेकिन बीजेपी और मोदी सरकार लोगों को डराने धमकाने का काम कर रही है जाति और धर्म के नाम पर लोगों के बीच झगड़ा कराने का काम रही है अपने 10 साल के काम पर वोट मांगने की बजाय मटन चिकन मंगल सूत्र की बात करती अहमदाबाद में कहते हैं आपकी दो में से एक भैस छीनकर मुसलमानों को दे देंगे। कांग्रेस को गालियां भरपूर देते है जितनी गाली हमें देते है उतनी बार राम का नाम भी नहीं लेते होंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी के 400 पार के नारे पर कहा कि वह 400 पार क्या 200 पार भी नही कर रहे,श्री खड़गे ने कहा अभी तक हमें राज्यों से जो आंकड़े मिल रहे है वह इंडिया गठबंधन के फेवर में है और उससे साफ है कि देश में 4 जून को इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है उन्होंने अंत में बताया कि यह 5 किलो अनाज देश के 80 करोड़ लोगों को देने की बात करते है आज ही उसे आगे बड़ाने को भी बात हुई है तो मैं बता दूं देश के लिए फूड सिक्योरिटी एक्ट कांग्रेस लेकर आई और मोदी जी ने इसपर बस अपना ठप्पा लगा दिया खड़गे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हमारी इंडिया गठबंधन की सरकार आएंगी तो हम 5 किलो की जगह लोगों को 10 किलो राशन और अनाज देंगे। उन्होंने कहा हमने जो भी गारंटी दी उसे पूरा किया इसका उदाहरण कर्नाटक और तेलंगाना हैं।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि चौथा चरण का चुनाव खत्म हो गया है भाजपा का झूठ जितना पहाड़ चढ़ना था चढ़ गया, अब चोटी से उतरने का दौर शुरू हो गया है और कॉन्गडाऊन के साथ माउंटेन डाउन भी शुरू हो गया है मैं प्रेस के साथियों को बधाई देता हूं और कहना चाहता हूं कि मीडिया फ्रीडम के सुनहरे दिन भी लौटने वाले है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी अपने ही निगेटिव निरेटीव में उलझ गई है और 4 जून को इंडिया गठबंधन की बहुमत की सरकार देश में बनने जा रही है।

उन्होंने कहा इसके पीछे का कारण 10 साल की केंद्र की और 7 साल की यूपी की सरकार के झूठे वायदे है और चुनाव के समय भाजपा की बूथ कमेटी का लूट कमेटी की तरह काम करना है जो समर्थन इंडिया गठबंधन के लिए उत्तर प्रदेश और देश में दिखाई दे रहा है उससे साफ है देश की 140 करोड़ जनता बीजेपी को 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी, और यूपी में इंडिया गठबंधन 80 में से 79 सीटें जीतने जा रहा है एसपी नेता ने मोदी और योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा, भाजपा का रथ फंस ही नही गया बल्कि जमीन में धस गया है उन्हें अपने काम पर वोट नही मांगना है इसीलिये उनकी भाषा बदल गई है लेकिन जनता ने उनकी नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह से समझते हुए नकार दिया है और देश की जनता अब बदलाव चाहती है क्योंकि पेपर लीक से देश का बेरोजगार युवा हताश परेशान है उसका एक तिहाई जीवन बरबाद होने जा रहा है किसान की आय दोगुनी नही हुई किसान आत्महत्या कर रहे है सबसे ज्यादा बुंदेलखंड में किसान आत्महत्या करने को मजबूर है आज देश का युवा महिलाएं किसान और गरीब भाजपा के पुराने भाषण सुन सुनकर परेशान है इसलिए भाजपा का पूरी तरह यूपी और देश से सफाया होने जा रहा हैं। इसका अखिलेश ने एक छोटा सा गणित भी बताया उन्होंने कहा कि जिस परिवार के बेरोजगार नौजवान बेटे बेटी की मेहनत पेपर लीक होने के बाद बेकार हो जाती है वह हताश और निराश हो जाते है उसके परिवार में यदि तीन सदस्य भी है तो उसका नकारात्मक असर सभी 80 लोकसभा में पड़ता है करीब ढाई लाख वोटर एक लोकसभा में बीजेपी की हार का बड़ा कारण बन रहा है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!