-
ग्वालियर के नैनागिर गॉव में फैला हैजा,
-
दो की मौत दो गंभीर 50 से अधिक बीमार,
-
भितरवार के अस्पताल में नही मिले डॉक्टर
ग्वालियर / ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील के गॉव नैनागिर में हैजा फैलने से एक बालक सहित दो लोगों की मौत हो गई है फिलहाल 50 लोग उल्टीदस्त से पीड़ित है जिनमें से 2 बच्चों को गंभीर स्थिति में ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल रिफर किया गया है, इसके अलावा 18 मरीज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किये गए है। जहां कोई डाक्टर उपलब्ध नही होने से मौजूद नर्सिंग स्टॉफ इलाज कर रहा हैं।
ग्वालियर जिले के नैनागिर गांव में एकाएक हैजे का प्रकोप देखने मे आया है जिसकी गिरफ्त में करीब 50 से अधिक लोग आ गये है जो उल्टी दस्त और पेट दर्द के शिकार हो गये ।जिसमे अनेक मरीज खासकर बच्चों कर हॉलत चिंताजनक है, आज 6 वर्षीय आदित्य सहित 45 वर्षीय महिला शांतिबाई की मौत मौत हों गई तब प्रशासन जागा लेकिन स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों के देर करने पर करहिया पुलिस अपने वाहनों में भरकर मरीजों को भितरवार स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई।
लेकिन हद तब हो गई जब इस अस्पताल में डॉक्टर ही नही मिले, जिससे 40 मिनट बाद इलाज शुरू हो सका प्रभावित मरीजो का इलाज, डॉक्टरों की गैर मौजूदगी में वार्ड बॉय एवम नर्सों ने किया इस बीच हॉलत बिगड़ने पर 2 बच्चे राज और अनिकेत को कमलाराजा ग्वालियर रिफर किया गया है, जबकि करीब 20 मरीज अभी भी भितरवार अस्पताल में भर्ती है।
इधर चिकित्सा प्रशासन का कहना है जो पीड़ित ग्रामीण आये है सभी का इलाज शुरू हो गया है, गंभीर मरीजो को बड़े अस्पताल भेजा गया है फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं। बताया जाता है बाद में सीएमएचओ एवम एसडीएम भितरवार भी प्रभावित गॉव नैनागिर पहुचे और उनकी देखरेख में चिकित्सा टीम लोगों की जांच कर रही है।
खास बात है कि बगल के गांव रिठौदन एवम दुबहा में भी इस बीमारी से लोग ग्रस्त होकर उल्टी दस्त के शिकार हैं वहां भी मौके पर स्वास्थ्य टीम के पहुंचने की खबर हैं।