ग्वालियर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एमबीबीएस की एक छात्रा की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। यह छात्रा चीन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है और 5 दिन पहले ही वहां से लौटी थी। बताया जाता है वह कुछ डिप्रेशन में थी पुलिस इसकी जांच कर रही है।
महाराजपुरा थाने के अंतर्गत आने वाले डीडी नगर स्थित कोठारी हाउस में रिटायर्ड फौजी राजीव दुबे रहते है उनका घर चौथे माले पर है उनके परिवार ने रात 9 बजे अचानक कुछ नीचे गिरने की तेज आवाज सुनी जब उनका परिवार नीचे आया तो देखा उनकी 22 वर्षीय बेटी दीक्षा नीचे फर्श पर लहुलुहान हालत में पड़ी हुई है वह अन्य लोगों के साथ उसे उठाकर तुरंत बिरला हॉस्पिटल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है दीक्षा चायना में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी और 5 दिन पहले ही वहां से अपने घर ग्वालियर लौटी थी वह कुछ डिप्रेशन में थी जिसके चलते उसके पिता ने उसे डॉक्टर को भी दिखाया था। इसी कारण दीक्षा ने चौथे माले की छत से नीचे गिरकर अपनी जान दे दी। यह जांच का विषय है।
खबर होने के बाद महाराजपुरा थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई थी उसने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव का कहना है इस घटना से फिलहाल परिवार की स्थिति ठीक नहीं है वह जल्द इस मामले की तफ्तीश करेंगे और परिजनों से बातचीत करेंगे और पता लगाएंगे कि मृतका किस कारण से डिप्रेशन में थी।