close
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा, आयरन फैक्ट्री में चिमनी गिरी, मलबे में कई श्रमिक दबे, रेस्क्यू की धीमी गति से आक्रोश

Chimney Hadsa in Mungeli
Chimney Hadsa in Mungeli

मुंगेली/ छत्तीसगढ़ के मुंगेली में स्थित एक आयरन फैक्ट्री में आज सुबह बड़ा हादसा हुआ है यहां एक निर्माणाधीन आयरन फैक्ट्री की एक आदमकद भारी चिमनी के अचानक नीचे आ गिरने से उसके मलबे के नीचे काम कर रहे करीब आधा दर्जन मजदूर दब गए। खबर मिलने पर प्रशासन और पुलिस अधिकारी पहुंचे उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन की धीमी गति से ग्रामीणों के आक्रोश देखा जा रहा हैं।

मुंगेली के सरगांव में यह आयरन फैक्ट्री स्थित है जिसमें लोहे के पाईप बनाने का काम हो रहा था लेकिन आज फैक्ट्री परिसर में एक भारी और आदमकद चिमनी स्टोलेशन के दौरान अचानक नीचे आ गिरी जिससे उसके नीचे काम कर रहे 6 मजदूर दब गए। सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबे के नीचे से मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन संसाधन के अभाव में रेस्क्यू धीमी गति से शुरू हुआ।

जबकि आसपास से ग्रामीण भारी तादाद में फैक्ट्री के करीब इकट्ठा हो गए इस बीच एक मजदूर को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला गया जिसकी हालत गंभीर थी जिसे पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। लेकिन अन्य मंजदूर भी मलबे में दबे थे लेकिन संसाधनों के अभाव में रेस्क्यू ऑपरेशन की धीमी गति से ग्रामीण भारी आक्रोश में देखा गया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!