close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर के छोंड़ा गांव की खदान के पानी में डूबकर 3 बच्चों की मौत

Chidren Dove in Dam

ग्वालियर – ग्वालियर के पनिहार थाना क्षेत्र के छोंड़ा गांव में खदान में भरे पानी में डूबकर तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई बताया जाता है इन बच्चों के परिजन और रिश्तेदार गणेश विसर्जन के लिये इधर आये थे उस दौरान यह घटना हो गई,मरने वालों में दो सगे भाई थे,पुलिस ने गोताखोरो की मदद से तीनो के शव निकाल लिये है।

बताया जाता है कम्पू क्षेत्र के खजांची बाबा की दरगाह मोहल्ले में घौटा आदिवासी और मानसिंह आदिवासी और उनके रिश्तेदारो ने गणेश प्रतिमा स्थापित की थी रविवार को बस्ती के लोगो के साथ सभी पनिहार के छौड़ा गांव स्थित खदान में मूर्ति विसर्जन करने गये थे इस दौरान 15 वर्षीय सतवीर पुत्र घौटा आदिवासी और 13 वर्षीय करन और उसका भाई दिलीप उम्र 14 वर्ष पुत्र मानसिंह आदिवासी मस्ती करते हुएं दूसरी तरफ़ चले गये और सतवीर और करन खदान के पानी में उतर गये और पानी गहरा होने से डूबने लगे उनपर किसी की नजर नही पडी अपने भाई करन को डूबते देखकर दिलीप ने उसे हाथ पकड़ कर बचाना चाहा तो वह भी पानी में समा गया,बाद में पनिहार पुलिस मौके पर पहुंची और उसने गोताखोरो को बुलाया खदान गहरी होने से बमुश्किल गोताखोरो ने तीनो के शव बाहर निकाले।

इस घटना में दो घर के तीन बच्चों की दुखद मौत हो गई दोनो ही परिवार गरीब है और मेहनत मजदूरी करने वाले है,शहर से इतनी दूर गणेश विसर्जन के लिये आना लगता है जैसे बच्चों की मौत सभी को यहाँ तक खीच लाई परंतु इसके लिये लापरवाही भी एक बड़ा कारण रहा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!