close
ग्वालियर

अस्पताल में हुई बच्चे की मौत, परिजनों ने की अस्पताल में तोड़ फोड़

अस्पताल में हुई बच्चे की मौत, परिजनों ने की अस्पताल में तोड़ फोड़

ग्वालियर– ग्वालियर के शिंदे के स्थित एक निजी नर्सिग होम पर उस समय हंगामा हो गया जब वहां भर्ती एक 12 साल के लडके की मौत हो गई। ऋषि राय नामक बच्चे को रविवार सुबह बुखार की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया था। परिजनो का आरोप है कि अस्पताल में डाक्टरो ने इलाज में लापरवाही की जो दवाई उससे मंगवाई गई उसको देते ही बच्चे की हालत सुधरने बजाय बिगड़ गई। बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये परिजनो ने नर्सिग होम में तोडफोड कर दी जिससे वाहं केबिन कांच और गमले तोड दिये इंन्दरगंज पुलिस मौके पर पहुच गई है और मामले की तहकीकात कर रही है।

पता चला है कि घासमंडी इलाके में रहने वाले ऋषि राय को 2 दिन से बुखार आ रहा था किसी की सलाह पर वह ऋषि को लेकर शिंदे की छावनी स्थित कोणार्क नर्सिंग होम पहुंच गए पति पत्नी दोनों ही डॉक्टर है उन्होंने बच्चे का इलाज शुरू करते हुए तीन पर्चो में दवाई लिख दी और कुछ इंजेक्शन भी बाजार से लाने के उपाय इंजेक्शन लगाने के बाद ऋषि की हालत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसका शरीर ठंडा होने लगा परिजनों को कुछ आशंका हुई उन्होंने अस्पताल के संचालक राकेश और अंजलि रायज्यादा को बच्चे की हालत नाजुक होने लगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!