-
हमीदिया अस्पताल के कोविड वार्ड में बिजली गुल होने से तीन मरीजों की मौत का मामला
-
मुख्यमंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, विपक्ष ने घेरा सरकार को
भोपाल – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बड़ा हादसा सामने आने के बाद आज मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक ली है और पूरे मामले पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। जैसा कि भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोविड वार्ड में अचानक बिजली गुल हो जाने से पूर्व पार्षद सहित 3 लोगों की मौत हो गई जिससे सनसनी फैल गई।
इस लापरवाही पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को जांच के आदेश देते हुए 2 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया वही डीन अधीक्षक और डाक्टरों को नोटिस देकर जबाब मांगा है। लेकिन शहडोल के जिला अस्पताल में 21 मासूम बच्चों की आकस्मिक मौत के बाद सरकार को सम्हलने का मौका ही नही मिला अब हमीदिया अस्पताल की घटना ने उसके लिये एक और चुनोती खड़ी करदी हैं।
बीते दिन भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही सामने आई है एकाएक बिजली गायब होने से यहां के कोविड वार्ड में मरीजों के लिये लगे हाई फ्लो ऑक्सीजन मशीनें वेंटीलेटर और मल्टी पेरा मॉनीटर सहित अन्य सुरक्षा उपकरण बंद हो गये जिससे मरीजों की हालत खराब होने लगी लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि अस्पताल का जनरेटर भी खराब पड़ा था जिससे आपात काल में अस्पताल की बिजली सप्लाई बरकरार नही रह पाई और बिजली की सप्लाई पूरी तरह ठप्प हो गई।
जिससे कोरोना वार्ड में स्वास्थ्य सुरक्षा उपकरणों का उपयोग कर रहे भर्ती मरीजों की हालत एकाएक बिगड़ने लगी जब तक अस्पताल प्रशासन कुछ करता पूर्व पार्षद अकबर खान सहित तीन मरीजों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य मरीजों की स्थिति भी गंभीर बताई जाती हैं।
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल के कमिश्नर को जांच के आदेश दिये है। साथ ही मुख्यमंत्री ने दो इंजीनियरों को निलंबित करने के साथ मेडीकल कॉलेज के डीन सहित अस्पताल अधीक्षक और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों को नोटिस देकर जबाब मांगा हैं।
लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं छिन्न भिन्न हो गई हैं हमीदिया अस्पताल में बिजली का बेकअप नही आता बिजली गुल और जनरेटर खराब होने से तीन मरीजों की मौत हों गई जो काफी दुखद घटना हैं। उन्होंने आरोप लगाया शिवराज सरकार का स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई नियंत्रण नही रहा। वही पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के उस बयान पर निशाना साधा कि मुख्यमंत्री सही कह रहे है या सारंग यह फैसला होना भी जरूरी है जिसमें सारंग ने बिजली गुल होने से मौत होने से इंकार किया है उन्होंने दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए इस घटना की न्यायायिक जांच की मांग की हैं।
भोपाल के हमीदिया अस्पताल के #COVID19 वार्ड में बिजली का गुल होना गंभीर लापरवाही दर्शाता है।
मैंने भोपाल संभागायुक्त श्री कवींद्र कियावत को आज शाम तक मामले की जाँच कर इसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 12, 2020