श्योपुर / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुद्धवार को कूनो नेशनल पार्क में 5 चीतों को खुले जंगल में रिलीज किया, इनमें दो वयस्क मादा चीता आशा और धीरा सहित आशा के 3 शावक भी शामिल है। खास बात है यह तीनों बच्चें कूनो पार्क में ही जन्में है। इस तरह अब कुल 7 चीते जंगल के खुले प्राकृतिक वातावरण में विचरण करेंगे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ प्रदेश के संगठन मंत्री हितानंद भी साथ थे जब सीएम ने चीतों को जंगल में छोड़ने के लिए उसके केज के ढक्कन को उठाया तो उसमें बंद चीता जो केज में उलटा बैठा था गेट खुलते ही भड़भड़ाया तो कुछ समय के लिए सीएम सहित अन्य लोगों के भी हाथ पैर फूल गए लेकिन चंद सेकेंड में ही वह निकल कर बाहर आया और लंबी छलांग लगाता हुआ तेज रफ्तार से जंगल की ओर दौड़ गया।
मुख्यमंत्री ने इसके बाद हाल में जन्में मादा चीता वीरा के दोनों शावकों को भी देखा और उनके स्वास्थ्य की जानकारी मौजूद अधिकारियों से ली साथ ही उनकी अच्छी देखरेख के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे चीतों को उनके खुले प्राकृतिक वातावरण में रिलीज करने पर काफी खुशी महसूस हुई उन्होंने कहा मध्यप्रदेश इकलौता राज्य है जहां पर्यटक अब चीतों का खुले जंगल में आसानी से दीदार कर सकेंगे जिससे पर्यटन को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं उत्पन्न होगी।
कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ के थिरुकुरल ने बताया कि 2024 में दो चीते अग्नि और वायु को खुले जंगल में रिलीज किया गया था जो पार्क की सीमा ने स्वतंत्र रूप से हमारी देखरेख में विचरण कर रहे है इसके बाद आज 5 फरवरी को दूसरी खेप में इन 5 चीतों को छोड़ा गया है अब कूनो में स्वतंत्र रूप से घूमने वाले चीतों की कुल संख्या 7 हो गई है।
मादा चीता आशा ने तीनों शावको को कूनो अभ्यारण में ही गत 1 जनवरी 2024 में जन्म दिया था। अभी तक यह सभी 100 हेक्टेयर के बाड़े में रह रहे थे अब अभ्यारण के जंगल में 7 चीतों के स्वतंत्र घूमने से यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और अब कूनो अभ्यारण आने वाले पर्यटकों को चीतों को देखने का अवसर आसानी से मिल सकेगा। आज रिलीज किए गए 5 चीतों की मॉनिटरिंग के लिए दो टीमें हमेशा इनके विचारण क्षेत्र में मौजूद रहेंगी जिनकी समय समय पर ड्यूटी बदलती रहेगी।