close
भोपालमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने गरीबों की संबल योजना की रि लांचिंग की 

Shivraj Singh chauhan CM
Shivraj Singh chauhan CM
  • मुख्यमंत्री ने गरीबों की संबल योजना की  रि लांचिंग की 

  • सरकार ने प्रवासी मजदूरों के खाते में एक हजार की राशि जमा कराई

भोपाल – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज संबल योजना की री लांचिंग की हैं इस मौके पर उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण की सेवा हैं और यह संबल योजना गरीबों को राहत देने वाली है जो माता बहनों का एक बड़ा सहारा है।

ऐसी योजना भारत के और किसी प्रदेश में नही हैं इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को सस्ती बिजली मिलेगी परिवार के मुखिया के आकस्मिक निधन पर 2 लाख की मदद और अंतिम संस्कार के लिये 5 हजार की आर्थिक सहायता इस योजना के हितग्राही को दी जायेगी सहित अनेक लाभ मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने 10 .50 करोड़ की राशि रिलीज की है जो प्रदेश के एक लाख 5 हजार श्रमिकों के लिये जारी की गई हैं जो मध्यप्रदेश के उन मजदूरों के लिए है जो प्रदेश के बाहर के शहरों और राज्यों में है उनके खातो में एक एक हजार रुपये की राशि भेजी गई हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!