-
मुख्यमंत्री ने की ग्वालियर कलेक्टर की तारीफ
-
सामूहिक प्रयासों से कोरोना पर पाया काबू कहा क्लेक्टर ने
ग्वालियर– मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की तारीफ की है उन्होंने कहा है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ग्वालियर जिला प्रशासन ने जो कदम उठाए वह प्रशंसनीय है।
क्योंकि वहां ना सिर्फ रिकवरी रेट अच्छा है बल्कि कम्युनिटी स्प्रेड भी सतर्कता के चलते विकराल रूप नहीं ले सका।
खास बात यह है कि प्रदेश के चार महानगरों जबलपुर भोपाल और इंदौर की बात करें तो ग्वालियर में कोरोना मरीजों की संख्या कम है जो मरीज ग्वालियर या आसपास के जिलों में आए भी हैं उनमें से ज्यादातर की ट्रेवल और कांटेक्ट हिस्ट्री है लेकिन स्थानीय स्तर पर कोरोना के मरीज यहां अन्य शहरों के मुकाबले नहीं बढ़े हैं।
अपनी तारीफ के बारे में ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि इंसीडेंट कमांडर डाक्टर स्वास्थ्य कार्यकर्ता नगर निगम पैरामेडिकल स्टाफ सभी के सामूहिक रूप से कार्य करने पर उन्हें इस महामारी को रोकने में सफलता हासिल हुई है।
उनका यह भी कहना है कि 1 जुलाई से मरीजों का सर्वे किया जाएगा और यदि किसी की तबीयत खराब हो गई तो उसे चिन्हित किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि पुल टेस्टिंग और रिकवरी रेट बढ़ाने के लिए अभी और प्रयास किए जाने की जरूरत है।उन्होंने कहा सभी के सामूहिक प्रयास ही इस आपदा को काबू करने में काम आये हैं।
वीडियो देखे