ग्वालियर- अब सूबे की सरकार के खिलाफ खुद बीजेपी के सीनियर लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्वालियर में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओर पार्टी प्रवक्ता राज चड्ढा ने सोशल साइट पर एक विवादित पोस्ट डाला है। राज चड्ढा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नाम पोस्ट लिखकर भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं की बात कहकर अपना दर्द रखा है। साथ ही बीजेपी में संगठन मंत्री के पद ओर उसकी गरिमा को लेकर भी कई सवाल खड़े किए है। बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओर पार्टी प्रवक्ता राज चड्ढा ने फेसबुक पर सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार ओर उनके नुमाइंदों को कटघरे में खड़ा कर दिया। राज चड्ढा ने फेसबुक पर लिखा है। मुख्यमंत्री जी, प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है।
अस्पतालों की दुर्दशा असहनीय है। सुधार करिए या हम जैसे लाखों कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर कर दीजिए। जिन्होंने पं. दीनदयाल जी के सपनों को पूरा करने के लिए पार्टी में अपना जीवन खपा दिया। इसके साथ ही उन्होनें लिखा है कि पार्टी के 1962 से कार्यकर्ता है। राज चड्ढा की इस पोस्ट का कई भाजपा नेताओं ने समर्थन भी किया। साथ ही अन्य पार्टियों के नेताओं को भी अभ बीजेपी पर निशाना साधने को मौका मिल गया। उन्होंने चड्ढा की ही फेसबुक वॉल पर तारीफ करते हुए भाजपा व सरकार के खिलाफ कमेंट किए। वहीं कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने प्रभात झा से लेकर बीजेपी के अलानेताओं पर सवाल खड़े किए है। साथ ही कांग्रेसी कह रहे है कि जो बात कल तक हम कहते वही बीजेपी के लोग बोल रहे हैकृ। बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओर पार्टी प्रवक्ता राज चड्ढ़ा की ओर से सोशल मीडिया पर डाली गयी पोस्ट के पार्टी में खलबली का माहौल है। राज चड्ढ़ा ने अपनी पोस्ट से कई नेताओं पर भी तंज कसा है, वही बीजेपी के मंत्री रुस्तम सिंह के मुताबिक राज चड्ढ़ा पार्टी के सीनियर आदमी है, लेकिन किसी विषय में उन्होनें सोशल साइट पर लिखा है।
इसको लेकर वह भी उनसे बात करेंगे। बहरहाल राज चड्ढ़ा की पोस्ट ने चाल, चरित्र ओर चेहरे की बात करने वाली पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। ये भी बताना मुनासिब होगा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता इस समय सोशल साइट पर काफी सक्रिय हैं और वे अपनी ही सरकार को अक्सर घेरते हैं। इस पर लोग काफी चटकारे लेकर प्रतिक्रिया भी व्यक्त करते हैं। लेकिन हाल फिलहाल राज चड्ढ़ा को लेकर पार्टी में अब महौल गर्म है, लेकिन राज चड्ढ़ा है, ये भी धमकी दी हुई है, पार्टी नही छोड़गे चाहे पार्टी उन्हें निकाल दें।