close
भोपालमध्य प्रदेश

चुनाव से पहले बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री ने संविदाकर्मियों का सालाना अनुबंध खत्म कर नियमित सरकारी सुविधाएं देने का किया एलान

Shivraj Singh Announces
Shivraj Singh Announces

भोपाल/ विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार ने संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संविदाकर्मी हमारी नींव के पत्थर है उनकी खास अहमियत है हम सभी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों का वार्षिक अनुबंध खत्म कर रहे है साथ ही इन्हें अब वेतन ग्रेच्युटी और अवकाश जैसी सभी सुविधाएं नियमित सरकारी कर्मचारियों की तरह ही मिलेंगी।

मुख्यमंत्री मंगलवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित संविदाकर्मियों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा हमारी सरकार कोविड काल में बनी थी उस समय प्रदेश के लोगों की जान बचाने में संविदा कर्मियों ने जी जान से मेहनत कर लोगों की जान बचाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी और अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा आप सभी मध्यप्रदेश की मजबूत इमारत के नींव के पत्थर है आपके महत्व को देखते हुए आज में आपकी अनिश्चितता को समाप्त कर रहा हूं और अब से हर साल होने वाले अनुबंध की प्रक्रिया को खत्म कर रहा हूं सीएम की इस घोषणा से संविदा कर्मियों में भारी खुशी देखी गई और उन्होंने करतल ध्वनि से इसका जोरदार स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान की महत्वपूर्ण घोषणाएँ …

  • संविदा कर्मचारियों की सेवाओं के लिए प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त होगी।
  • संविदा कर्मचारियों को समय-सीमा में नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा।
  • संविदा कर्मचारियों को वेतन/मानदेय में पूर्व में निर्धारित 90 प्रतिशत के स्थान पर शत-प्रतिशत राशि प्रदान की जाएगी।
  • संविदा कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए आवश्यक गणना संबंधी कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।
  • संविदा कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ भी मिलेगा ।
  • संविदा कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी की व्यवस्था की जाएगी।
  • विभागों में नियमित पदों पर भर्ती में 50% पदों पर संविदा कर्मचारियों को आरक्षण रहेगा।
  • संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह अवकाश के साथ मातृत्व अवकाश भी प्रदान किया जाएगा।
  • संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह आकस्मिक, अर्जित और ऐच्छिक अवकाश मिलेंगे।
  • कुछ कारणों से संविदा कर्मचारियों के काटे गए वेतन की राशि वापस की जाएगी। कोई केस नहीं चलेगा।
  • नियमित कर्मचारियों की तरह ही अनेक लाभ मिलेंगे संविदा कर्मचारियों को

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामा के रूप में तो पहचान बनाई ही है, आज वे लाड़ले भइया की नई पहचान बना रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग हो या लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पीडब्ल्यूडी पंचायत एवं ग्रामीण विकास या अन्य सभी सरकारी विभाग हों, संविदा कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण सेवाएँ दी हैं। गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए निरंतर एक माह घर-घर पहुँचकर नागरिकों से सम्पर्क किया और 85 लाख हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़ा गया। डॉ. चौधरी ने कहा कि किसी समय शिक्षा कर्मी के रूप में छोटे से वेतन पर कार्य करने वाले कर्मचारी भी आज अपने लिए सौभाग्य का दिन मान रहे हैं। बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के ए.एन.एम. संविदा कर्मचारी भी इसमें शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने किसी को भी निराश नहीं किया और आज इतनी बड़ी सौगात दी है। आज का दिन खास है सभी संविदा कर्मचारी अपने भविष्य के प्रति पूर्णता विश्वास से भर गए है और मुख्यमंत्री का दिल से वंदन और अभिनंदन कर रहे हैं।

Tags : Politics
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!