close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

हाईकोर्ट बैंच के प्रशासनिक न्यायमूर्ति सेवानिवृत, चीफ जस्टिस ने लगाया कार में धक्का

k1

ग्वालियर- हाईकोर्ट की ग्वालियर खण्डपीठ के प्रशासनिक न्यायमूर्ति एनके गुप्ता शुक्रवार को सेवानिवृत हो गए। 2010 मे हाईकोर्ट जस्टिस बनने के बाद उन्होने आखिरी दिन तक करीब 48 हजार मामलो का निराकरण किया जो अपने आप मे एक रिकार्ड है जस्टिस गुप्ता जनवरी 2010 से अबतक 300 मामलो का ग्वालियर बैंच मे निराकरण किया इससे पूर्व चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता सहित अधिवक्ताओ ने उन्हे महान कानूनविद बताते हुए जस्टिस गुप्ता को सरल स्वच्छ छवि वाला व्यकतित्व बताया चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता सहित बैंच के सभी जज और कार्यकालीन अफसर मौजूद थे।

k2

चीफ जस्टिस सहित अन्य जजेज ने न्यायमूर्ति गुप्ता की कार को धक्का देकर उन्हें विदा किया। न्यायामूर्ति एनके गुप्ता ने अपना कार्यकाल व्यवहार न्यायाधीश के रूप में शुरू किया था। इसके बाद वे कई पदों पर रहे। पूर्व कानून मंत्री नरोत्तम मिश्रा के वे लॅा सेक्रेटरी भी रहे है। इसके अलावा वे कई जिलों में डीजे भी रहे। साथी जज उन्हें बेहद इमानदार और मृदुभाषी बताते है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!