-
छत्तीसगढ़ पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों की आरती उतारकर चेताया
रायपुर– छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस ने लोगों को लॉक डाउन का पालन कराने के लिये अब गांधीवादी तरीका अपनाया है प्रदेश की रायपुर पुलिस ने लोग लॉक डाउन नही तोड़े इसको लेकर हर कवायद करली समझाया भी डंडे भी चलाये लोगों को मुर्गा बनाकर सजा भी दी लेकिन लोग नही मान रहे ।
अब पुलिस ने अजीबो गरीब तरीका अपनाया है और शहर में जो भी व्यक्ति बेबजह घूमता और लॉक डाउन का उल्लंघन करता दिखा उसकी आरती उतारना शुरू कर दी बाकायदा महिला पुलिस कर्मी हाथ में थाली लिये है ।
जिसमें दिया भी जलता दिख रहा है इतना ही नही पुलिस अधिकारी आरती उतारने के साथ बाहर निकले लोगों के माथे पर तिलक भी लगा रहे हैं जिससे लोग शर्मिंदा हो और दोबारा घर से बाहर नही निकले।