- छत्तीसगढ़ के राज्यपाल टंडन का ह्रदयाघात से निधन,
- पीएम मोदी सहित मुख्यमंत्री रमन सिंह शिवराज ने शोक व्यक्त किया
रायपुर / छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास टंडन का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैं 91 वर्षीय श्री टंडन की तबियत खराब होने पर उन्हें अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया था।
राज्यपाल टंडन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की हैं वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी श्री टंडन के देहावसान पर दुख प्रकट करते हुए इसे बडी क्षति बताया है और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की हैं।
राज्यपाल के निधन पर छत्तीसगढ़ में शोक की लहर छा गई हैं प्रदेश सरकार ने इस मौके पर सात दिन के शोक का ऐलान किया हैं लेकिन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन सिर्फ़ ध्वजारोहण करने का फ़ैसला लिया हैं साथ ही इस दौरान सांसक्रतिक एवं अन्य सभी कार्यक्रम और समारोह निरस्त करने की घोषणा की हैं।





