छपरा (बिहार)– नीतीश कुमार के भाजपा के समर्थन से बिहार में सरकार बनाने को लेकर आरजेडी में जहा तूफ़ान आया हुआ है तो उसके समर्थको में भारी गुस्सा है। आज बिहार के हर कस्बे और शहर में आरजेडी समर्थन और कार्यकर्ता सड़को पर उतर आये और जगह जगह प्रदर्शन और चक्काजाम किया। इसी के चलते छपरा में भी आरजेडी समर्थको ने प्रदर्शन किया जब एक मुख्य मार्ग पर वे चक्कजाम आन्दोलन कर रहे थे।
तो लोगो की परेशानी को देखते हुए छपरा के डी एम हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे उन्होने उनसे चक्काजाम हटाने को कहा अन्यथा बल प्रयोग की बात कही इससे कार्यकर्ता भड़क गये और उनमे शामिल एक युवक ने लाठी से डी एम पर हमला बोल दिया। इसी बीच कुछ लोगो ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमे एस पी फ़स गये और उन्हें पत्थर भी लगे, जिससे अफ़रा तफ़री फ़ैल गई बाद में प्रशासन ने बल प्रयोग कर स्थिति को सम्हाला, परन्तु इस घटना में डी एम और एस पी घायल हो गये।