चेक को क्लोन करके ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य कोलकाता से गिरफ्तार
ग्वालियर – ग्वालियर क्लोन चेक के जरिए ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया सत्यजीत बाला गिरोह का सक्रिय सदस्य है उससे पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते हैं लेकिन आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में सिर्फ इतनी जानकारी दी है कि वह तो कुछ रुपयों की लालच में अपनी आइडेंटिटी दे देता था।
ग्रुप के सदस्य उसके खाते में रकम ट्रांसफर करते थे सत्यजीत बाला ने कहा कि जिस खाताधारक के चेक का सदस्य क्लोन बनाते थे। ग्रुप के सदस्य एवं बैंककर्मियों तथा दूसरी लोगों की सूचना पर टारगेट करते थे। यह लोग ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते थे जिनके हस्ताक्षर आसान हो एसपी ने गिरोह का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को 15 हजार का इनाम देने की घोषणा की हैं। दरअसल क्रौंच एक से ठगी का मामला सामने आने पर एसपी ने एक टीम का गठन किया था।
सोमनाथ दास के खाते में करीब साढ़े नौ लाख रुपए ट्रांसफर होने का क्लू बैंक मैनेजर पीके श्रीवास्तव ने रिपोर्ट में दिया था। खाना प्रभारी अमित भदोरिया ने कोलकाता जाकर सोमनाथ दास को गिरफ्तार कर लिया। सोमनाथ पुलिस को बताया कि जो खाता उसका बताया जा रहा है वह उसका है ही नहीं। बाद में तस्दीक करने पर पता चला है कि सोमनाथ की आईडी पर एसबीआई की बैराकपुर (कोलकाता) शाखा किसी अन्य युवक का फोटो लगाकर खाता खोला गया था। इस फोटो वाले युवक की तस्दीक सत्यजीत बाला निवासी शांति नगर बारासात में हुई हैं। विगत दिवस उसे कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया।