-
चैन्नई को हरा मुंबई इंडियंस बना चौथी बार आईपीएल चैम्पियन,
-
बुमराह में आफ द मैच
बैंगलोर/ मुंबई इंडियंस ने चैन्नई सुपर किंग को एक रन से हराकर वीवो आईपीएल 2019 कप पर कब्जा जमा लिया,मुंबई इंडियंस टीम पहली टीम हैं जो चौथी बार आईपीएल चेम्पियन बनी है।मेन ऑफ द मैच किफायती बॉलिंग करने वाले जसप्रीत बुमराह रहे।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए केरेन पोलार्ड के नाबाद 41 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर्स में 149 रन बनाए थे जिसमें क्वींटन डीकॉक ने 29 ,ईशान किशन ने 23 रन और हार्दिक पांड्या ने 16 रनों का योगदान दिया।जबकि सीएसके के दीपक चाहर ने 3 ताहिर और शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के 2-2 विकेट चटकाए और उन्हें 8 विकेट पर 149 रन के स्कोर पर रोक दिया।और सीएसके को जीत के लिये 150 रन बनाने की चुनोती दी।
सीएसके की शुरूआत काफी अच्छी रही,पहले विकेट के रूप में फाफ डुप्लेसी 26 रन बना कर आउट हुए लेकिन शेन वाट्सन जमे रहे उन्होंने 59 बाल में 80 रन बनाये अंतिम क्षणों में वे रन आउट हो गये। और अंतिम बाल पर चैन्नई सुपर किंग को जीत के लिये 2 रन चाहिये थे लेकिन मलिंगा ने शार्दुल को एलबीडब्ल्यू आउट करके एक रन से मैच जीत लिया। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 14 रन देकर 2 और राहुल चाहर ने 14 रन देकर1 विकेट लिया ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह रहे।