श्योपुर/ नामीबिया से आया एक चीता आज सुबह श्योपुर के एक रिहाईशी क्षेत्र में जा पंहुचा है बताया जाता है कूनो के जंगल से निकल कर यह एक गांव में घुस गया जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत हैं जबकि कूनो सेंचुरी की टीम मौके पर पहुंच गई और उसपर लगातार नजर बनाएं हुए है।
मध्यप्रदेश के पालपुर कूनो अभ्यारण में नामीबिया से आए आठ चीतों में शामिल ओबान नाम का नर चीता 20 किलोमीटर के जंगल की दूरी तय करते हुए श्योपुर जिले के झार बडोरा गांव में जा पंहुचा और जब स्थानीय गांव वालों की एक खेत में नजर पड़ी तो वहां चीते को देखकर वह दहशत में आ गए और अफरा तफरी फेल गई जबकि कुछ ग्रामीण कोतुहलवश चीते को देखने पेड़ो पर चढ़ गए।
जब कूनो वन प्रशासन को इसकी खबर मिली तो तुरंत एक टीम गांव जा पहुंची जो उस चीते पर बराबर नजर बनाए हुए है फॉरेस्ट टीम गांव से चीते को कूनो के जंगली क्षेत्र ने पहुंचाने का प्रयास कर रही है। लेकिन फिलहाल चीता गांव के खेत में छुपा हैं।
खास बात है जो चार चीते पालपुर कूनो सेंचुरी के जंगल में खुले में छोड़े गए है उनमें से एक यह चीता (ओबान) शामिल है जिसने पहले अभ्यारण की दीवार पार की और सामान्य वन क्षेत्र में पहुंचा उसके बाद यह झार बडोरा गांव के खेत में जा पंहुचा है।