close
मध्य प्रदेशश्योपुर

फिर रिहाइशी इलाके में पहुंचा चीता ओवान, दो गांव के बीच क्वारी नदी में पानी पीता दिखा फॉरेस्ट टीम कर रही है निगरानी

Cheetah Running
Cheetah Running

श्योपुर/ नर चीता ओवान सोमवार को फिर से कूनो के जंगल से निकल कर तफरी करने रिहाइशी इलाके में जा पहुंचा और इस दौरान दो गांवों के बीच बहती क्वारी नदी में उसने पानी भी पिया। जबकि फॉरेस्ट की टीम कॉलर आईडी के जरिए इसपर बराबर नजर बनाएं हुए है। लेकिन लगातार इस क्षेत्र में चीते की आमद से स्थानीय ग्रामीणों में डर देखा जा रहा है।

रविवार को ओवान नाम का नर चीता पालपुर कूनो सेंचुरी से 20 किलोमीटर का सफर तय करते हुए झार बड़ोरा गांव में आ गया था और एक खेत में आकर बैठ गया इस खेत के मालिक ने जब देखा तो पहले वह घबरा गया बाद में खेत के पास घर की छत पर चढ़ कर उसने चीते का खेत में आराम फरमाते वीडियो भी बनाया लेकिन जब आसपास उसे देखने ज्यादा आवाजाही हो गई और फॉरेस्ट की टीम भी उसपर दूर रहकर नजर रख रही थी तो चीता कुछ समय बाद रात के अंधेरे में वापस कूनो सेंचुरी के जंगल में लौट आया बताया जाता है उसने शनिवार रविवार की दरमियानी रात झार बडोरा गांव से एक डेढ़ किलोमीटर दूर एक खेत के बाहर एक गाय का शिकार भी किया जिसका शव रविवार को गांववासियों को मिला।

लेकिन सोमवार को यह चीता फिर कूनो के जंगल से बाहर तफरीह करता पाया गया खास बात है इस बार यह झार बड़ोरा से कुछ दूरी पर दूसरे गांव पार्वती बड़ोरा गांव की तरफ देखा गया और यह सोमवार को दोपहर साढ़े तीन बजे इन दोनों गांव के बीच बहने वाली क्वारी नदी में पानी पीते हुए कैमरे में केपचर हुआ हैं। जब कूनो वन प्रशासन को मालूम हुआ तो एक टीम पार्वती बड़ोरा गांव भेजी गई जो चीते की कॉलर आईडी के माध्यम से एंटीना के जरिए इसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं फिलहाल शाम तक यह चीता ओवान इसी इलाके में था।

वन मंडल विजयपुर के एसडीओ अमित राठौर के मुताबिक लोग बेवजह क्षेत्र में दहशत फैला रहे है चीते की प्रकृति होती है कि वह मानव पर हमला नहीं करता ना ही आजतक इसकी पुष्टि हुई है इसलिए लोग अपनी सुरक्षा जरूर करे लेकिन इस चीते से डरे नहीं ना ही डर फैलाएं फॉरेस्ट अफसरों के अनुसार वह चीते को ट्रेकुलाइज नही कर सकते क्योंकि ऐसा करने से इस चीते पर विपरीत असर पड़ने का खतरा है इसीलिए वह उसकी कॉलर आईडी के जरिए निगरानी कर रहे है। जबकि उसने अभी तक किसी व्यक्ति पर हमला भी नही किया है।

चीता बिल्ली प्रजाति का एक ऐसा जंगली जानवर है जो एक दौड़ने के साथ बड़े लंबे क्षेत्र में विचरण करना पसंद करता है फिलहाल ओवान सहित आशा फ्रेंडी और एल्टन चार चीते बड़े बाड़े से पिछले दिनों कूनो के जंगल में रिलीज किए गए है यू तो सभी जंगल के बॉर्डर तक चक्कर लगा रहे है लेकिन ओवान कुछ ज्यादा ही चंचल मालूम पड़ता है जो लगातार जंगल को पार कर 20 किलोमीटर के दायरे में अपनी आमद बनाएं हुए है जबकि यही बात चीता टास्क फोर्स के अधिकारी भी बताते है कि यह सभी चीते फॉरेस्ट एरिया के आसपास टिकरोली और मोरवन के आसपास तक विचरण कर रहे हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!