close
दिल्लीदेश

आगरा मुंबई हाईवे पर चीते को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, मौत, कूनो पार्क के जंगल से निकलकर आए थे दो चीते दूसरे की तलाश जारी

Cheetah Died
Cheetah Died

ग्वालियर, श्योपुर/ ग्वालियर जिले के घाटीगांव इलाके के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहन से कुचलकर एक चीते की मौत हो गई है बताया जाता है कूनो नेशनल पार्क के जंगल से दो चीते इस तरफ आ गए थे और रविवार सुबह तड़के यह हादसा हुआ कूनो वन विभाग की टीम दूसरे चीते की तलाश कर रही है इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी भी घटना स्थल पर आ गए थे। जबकि मृत चीते को फॉरेस्ट विभाग कूनो पार्क ले गया है जहां उसका पोस्टमार्टम होगा उसे बाद चीते की मौत का सही कारण भी सामने आयेगा।

यह घटना घाटीगांव – सिमरिया मोड़ पर रविवार को सुबह तड़के 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है चूंकि इन चीतों पर कूनो अभ्यारण की टीम सेटेलाईट कॉलर से लगातार नजर रखती है जैसे ही यह सड़क हादसा हुआ अफसरों के सूचना मिलते ही स्थानीय वन विभाग के साथ अभ्यारण के अधिकारी कर्मचारी भी घटना स्थल आ गए थे और कहां चीते का शव मिला उस इलाके को गहन निगरानी में ले लिया गया और जांच शुरू की गई इस दौरान घटना स्थल पर भारी भीड़ भी लग गई लेकिन अभ्यारण और वन कर्मियों ने किसी को भी नजदीक नहीं आने दिया यहां तक की स्थानीय पुलिस को भी घटना स्थल से दूर रखा गया।

जानकारी के मुताबिक मरने वाला चीता मादा है और उसका नाम KG 3 है जिसकी उम्र करीब एक साल बताई जाती है और इसका जन्म कूनो अभ्यारण में ही हुआ था जो गामिनी नामक मादा चीता का शावक बताया जाता है।

जानकारी मिली है कि कूनो अभ्यारण के जंगल से दो चीते घाटीगांव के जंगल में आ गए थे शनिवार शाम इनकी लोकेशन घाटीगांव इलाके में मिली थी इन्होंने एक गाय पर हमला कर उसका शिकार भी किया था जिसमें गाय की मौत भी हो गई थी रविवार को सुबह 5 से 6 बजे के बीच घाटीगांव इलाके के सिमरिया मोड़ के पास जब यह दोनों चीते आगरा मुंबई हाईवे क्रास कर रहे थे संभवतः उसी दौरान किसी अज्ञात तेज वाहन ने टक्कर मारी और गाड़ी से कुचल जाने से एक मादा चीते की मौत हो गई लेकिन सही कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।

Tags : Cheetah
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!