-
चेकिंग में पकड़े डम्फर में लगे पुर्जे इंजन दूसरे क्षतिग्रस्त वाहन के…21 लाख क्लेम का घोटाला
ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े गए डंपर के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि यूपी में एक आगजनी में खत्म हो चुकी गाड़ी के पार्ट्स को इस डंपर में लगाया गया था जबकि जली हुई गाड़ी का क्लेम पहले ही हासिल कर लिया गया। अब पुलिस की जांच में बीमा कंपनी का सर्वेयर, डंपर मालिक और यूपी की गाड़ी के मालिक की भूमिका संदेह के दायरे में आ गई है।
दरअसल ग्वालियर में चेकिंग के दौरान बहोड़ापुर थाना पुलिस ने 2 दिन पहले सागर ताल रोड पर यातायात अवरुद्ध कर रहे एक डंपर को पकड़ा था। नंबर के आधार पर जब डंपर के कागजातों की तलाश शुरू की गई तो कागजात में लिखें इंजन और चेसिस नंबर के पार्ट्स गाड़ी में नहीं मिले ।
पता करने पर पुलिस को जानकारी हाथ लगी की भिंड इटावा के बीच में रेत परिवहन में लगे एक दूसरे डंपर के पार्ट्स को इस गाड़ी में इस्तेमाल किया गया है ।जबकि जली हुई गाड़ी का क्लेम किसी अरविंद चौहान ने पहले ही कंपनी से हासिल कर लिया है।
यह धोखाधड़ी का खुलासा होने पर पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस ने अब डंपर के मालिक की तलाश शुरू कर दी है ।वहीं यूपी पुलिस से भी इस बारे में संपर्क साधा गया है ।पता चला है कि 21 लाख रुपए का क्लेम जली हुई गाड़ी का पहले ही हासिल किया जा चुका है ।
बहोड़ापुर थाना प्रभारी दिनेश राजपूत के मुताबिक इस मामले में बीमा कंपनी के सर्वेयर डंपर के मालिक और ट्रांसपोर्टरों की भूमिका संदिग्ध है पूरे तथ्य इकट्ठे किये जा रहे है इस मामले में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।