ग्वालियर /कांग्रेस प्रभारी एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरते हुए कहा कि कर्नाटक में धोखेबाज हारे अब मध्यप्रदेश की जनता भी धोखेबाजों को हरायेगी। वह यही नहीं रुके उन्होंने कहा सिंधिया और उनके जैसे लोगों के जाने से कांग्रेस को लाभ होगा।
ग्वालियर शिवपुरी और दतिया के कांग्रेस चुनाव प्रभारी अजय सिंह राहुल ने कहा कांग्रेस परीक्षण के बाद टिकट देगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने वाले यदि प्राश्चित करने के लिए कांग्रेस में आते है तो आ सकते है लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिलेगा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा बीजेपी सिंधिया के चेहरे को चंबल में आजमा लें, क्या होता है पता चल जायेगा। कांग्रेस की स्थिति इस बार 2018 से भी अधिक बेहतर है। इस बार खुले मन से जनता भी कह रही है कांग्रेस की सरकार आएंगी। शिवराज जी को देख देखकर जनता थक गई है।
जहां भी खरीद फरोख्त करके सरकार गिराई गई है,वहां बड़ी ताकत से कांग्रेस आई है। कांग्रेस कार्यकर्ता सिंधिया जी के जाने के बाद आजाद महसूस कर रहे है क्योंकि अब उन्हें गुना नही जाना पड़ेगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्रस्ट की जमीनों पर कब्जे करने के सबाल पर अजय सिंह ने कहां कि किसी व्यक्ति की हवस कब खत्म होगी ये मेरे समझ में नही आता है। इतनी ज्यादा संपत्ति होने के बावजूद कितनी संपत्ति चाहिए किसी व्यक्ति को ये तो भगवान जाने।