ग्वालियर, जबलपुर / बीजेपी ने शनिवार को मध्यप्रदेश में चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की 5 वी लिस्ट जारी की थी लेकिन इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को टिकट नहीं दिए जाने पर प्रदर्शन के साथ पुतलों का दहन किया तो कुछ जगह शक्ति प्रदर्शन भी हुआ लेकिन सबसे गंभीर बात जबलपुर और ग्वालियर में देखने को मिली ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल पर प्रदर्शन और नारेबाजी हुई और मुन्नालाल गोयल के समर्थक सिंधिया की कार के आगे लेट गए वही जबलपुर में गुस्साए कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के गार्ड की मारपीट के साथ यादव के साथ भी धक्कामुकी कर दी।
कांग्रेस में दूसरी सूची जारी होने के बाद पिछले तीन दिन से हंगामा जारी है नेता पार्टी छोड़ रहे है पुतला दहन और प्रदर्शनों का दौर चल रहा है नेता दूसरे दल से टिकट लेकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है तो बीजेपी भी उससे अछूती नहीं है यहां भी पार्टी से टिकट की चाहत रखने वाले नेता और उनके समर्थक सड़कों पर आ गए है और नेताओं के साथ बगावती स्वरों के साथ इस्तीफों की कतार लगती जा रही है।
बुरहानपुर में दिवंगत भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह ने टिकट मांगा था लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला इसको लेकर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया जिसमें काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल थे इस शक्ति प्रदर्शन के साथ जोरदार नारेबाजी कर साथ ही उन्होंने हाईकमान को चेताया और टिकट बदलने की मांग की। जबकि रंजना बघेल का टिकट बीजेपी नेतृत्व ने काट दिया है जिसके बाद रंजना बघेल काफी गुस्से में है उन्होंने इसके लिए कैलाश विजयवर्गीय को जिम्मेदार बताया है।
ग्वालियर जिले की ग्वालियर पूर्व सीट पर बीजेपी ने माया सिंह को टिकट दिया है जबकि यहां से सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक मुन्नलाल गोयल ने टिकट मांगा था लेकिन उनको टिकट नहीं दिए जाने से उनके समर्थक नाराज हो गए और विरोध पर उतर आएं उन्होंने रविवार को जयविलास महल को घेर लिया और गोयल के समर्थन में नारेबाजी करने के साथ जोरदार प्रदर्शन किया इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब गाड़ी में सबार होकर महल से बाहर निकले तो कार्यकर्ता उनकी गाड़ी के सामने लेट गए उसमें महिलाएं भी शामिल थी यह देखकर सिंधिया गाड़ी से उतरे और कार्यकर्ताओं के बीच आकर जमीन पर बैठ गए और उन्हे समझाने लगे लेकिन कार्यकर्ता कहा मानने वाले थे वह मुन्नालाल गोयल को टिकट देने की लगातार मांग करते रहे काफी समय तक यह तमाशा चलता रहा बाद में किसी तरह सिंधिया ने उन्हें जब हाईकमान से बात करने और मुन्नालाल गोयल को टिकट दिलाने के प्रयास की बात कही तब जाकर कार्यकर्ता माने और बमुश्किल सिंधिया वहां से जा सके।
इधर जबलपुर में भी सूची आने के बाद जोरदार हंगामा हुआ, यहां की जबलपुर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी नेतृत्व ने अभिलाष पांडे को टिकट दिया है इस प्रत्याशी को बाहरी बताकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को घेर लिया,इस बीच जब उनके गार्ड ने कार्यकर्ताओं को पीछे धकियाया तो बबाल हो गया और कार्यकर्ताओं ने मिलकर गार्ड को पकड़ लिया और उसके गिरने के बाद भीड़ ने उसकी पिटाई शुरू कर दी इस बीच केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी भीड़ के बीच धक्कामुक्की का शिकार हो गए। बाद में मीडिया से बात करते हुए एक महिला कार्यकर्ता ने कहा कि हमारे क्षेत्र में तमाम कार्यकर्ताओं ने टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने बाहरी व्यक्ति को टिकट दे दिया हम कार्यकर्ता बिना खाए पिए खून पसीना बहाते है पार्टी के लिए मेहनत करते है और टिकट देना हो तो पश्चिम क्षेत्र के कार्यकर्ता को मौका दिया जा रहा है हम बाजपेई परिवार के साथ है और पार्टी को टिकट बदलना ही पड़ेगा।

इधर टीकमगढ़ के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भेजे इस्तीफे में उन्होंने टिकट वितरण में सर्वे और कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया है।
जबकि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी और पूर्व सांडा अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह ने भी पार्टी के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और मुरैना के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि एक ही परिवार को 12 वी बार पार्टी नेतृत्व ने टिकट से नवाजा है पहले मायासिंह के पति ध्यानेंद्र सिंह को टिकट मिलता रहा अब मायासिंह को दिया जा रहा है जब महापौर के चुनाव के समय मायासिंह ने तबियत खराब और स्वास्थ्य कारणों से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था फिर अब वह कैसे ठीक हो गई? उन्होंने कहा 1971 में जन्म लेने वाले कार्यकर्ता अब बूढ़े हो चले उन्हें कोई प्रोत्साहन नहीं मिल रहा लगातार अनदेखी हो रही हैं। अब तो इंतहा हो गई है।
इस हंगामे के बाद जब मीडिया ने चुनाव समिति के संयोजक एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बात की तो उनका कहना था कि एक जगह से कई कई लोग टिकट मांगते है टिकट तो एक को ही मिलेगा सभी जगह स्थिति नियंत्रण में है उन्होंने कहा कांग्रेस अपने दांवे के लिए स्वतंत्र है लेकिन हमने काम किया है उसके आधार पर बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिलेगा।