काँमन वेल्थ गेम- वेट लिफ़्टिन्ग में चानू ने गोल्ड और गुरुराजा ने सिल्वर मेडल हासिल किया
आस्ट्रेलिया / काँमन वेल्थ गेम में आज भारत की खिलाड़ी मीरा बाई चानू ने वेट लिफ़्टिन्ग में देश के लिये पहला गोल्ड मेडल जीता वही पुरुष वर्ग में पी गुरुराजा ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया।
मीराबाई चानू ने 48 किलो वर्ग में 196 केजी बजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया, 23 वर्षीय मीरा मणिपुर की रहने वाली है। खास बात है मीरा ने चारों चक्र में लगातार वेट को बढाकर नया रिकार्ड भी बनाया जबकि भारत के पी गुरुराजा ने 56 किलो वर्ग में 249 किलो बजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता।