close
दिल्लीदेश

हरियाणा में चुनाव तारीख में बदलाव अब 5 अक्टूबर मतदान, जम्मू कश्मीर और हरियाणा के नतीजे 8 अक्टूबर को

Election Commission
Election Commission

नई दिल्ली/ चुनाव आयोग ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बदलाव किया है हरियाणा में अब मतदान 5 अक्टूबर को होगा पहले यहां 1 अक्टूबर को चुनाव होना था। इसी के साथ मतगणना और नतीजे 4 अक्टूबर की बजाय 8 अक्टूबर को आयेंगे। जैसा कि कुछ स्थानीय पार्टियों ने यहां चुनाव की तारीख बदलने की मांग भी की थी।

चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान किया था हरियाणा में एक फेज में 1 अक्टूबर को चुनाव होना थे जबकि जम्मू कश्मीर में तीन फेज में चुनाव घोषित हुए थे जिसके अनुसार यहां 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे जबकि हरियाणा में एक फेज में 1 अक्टूबर को चुनाव के लिए मतदान की तारीख तय के थी लेकिन शनिवार 31 अगस्त को चुनाव आयोग ने हरियाणा के चुनाव की तारीख में बदलाव किया है अब यहां 5 अक्टूबर को चुनाव होंगे। दोनों प्रांतों के चुनाव का परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित होना था लेकिन अब दोनों राज्यों जम्मू कश्मीर और हरियाणा में 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आयेंगे।

जम्मू कश्मीर की 90 सीटो पर पूर्वानुसार तीन चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण में 24 सीटो पर 18 सितंबर को मतदान होगा उसके लिए 20 अगस्त को नोटिफिकेशन होगा,27 अगस्त से नॉमिनेशन शुरू होंगे 28 अगस्त को स्कूटनी और नाम वापसी का कार्य 30 अगस्त को संपन्न होगा। दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर को मतदान होगा। 27 अगस्त को नोटिफिकेशन और 5 सितंबर को होगा और स्कूटनी 6 सितंबर को और नाम वापसी की तारीख 9 सितंबर होगी। अंतिम और तीसरे फेज में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसके लिए नोटिफिकेशन 5 सितंबर को, 12 सितंबर को नॉमिनेशन और स्कूटनी 13 सितंबर को और 17 सितंबर की तारीख नाम वापसी की होगी।

चुनाव आयोग के अनुसार हरियाणा की 90 सीटों पर एक फेज में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। जिसके लिए 9 सितंबर को नोटिफिकेशन, 19 सितंबर तक नॉमीनेशन होगा जिनकी स्कुटनी का कार्य 20 सितंबर को होगा जबकि 21 सितंबर को नाम वापसी होगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!