close
गुजरातदेश

चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: मेरे अपहरण की कोशिक की गई, अन्तिम समय तक लडूंगी – वर्णिका

Varnika Case
  • मेरे अपहरण की कोशिक की गई।
  • अन्तिम समय तक लडूंगी वर्णिका मामले में भाजपा पर आरोपियो को बचाने का आरोप।

चंडीगड़ – वर्णिका कुंडू मामले में कांग्रेस जहा भाजपा पर आरोपियो को बचाने के आरोप लगा रही है बल्कि भाजपा सांसद ने भी विकास के पिता चण्डीगड़ भाजपा अध्यक्ष सुभाष बलारा से इस्तीफ़ा देने की मांग की है इस तरह भाजपा इस मामले में अपने घर में भी घिरती नजर आ रही है वही पीडिता वर्णिता का कहना है वह अंतिम समय तक आरोपियो को सजा दिलाने के लिये लड़ेगी।

परन्तु सवाल उठ रहे है कि सीसीटीवी केमरे के फ़ुटेज गायब कैसे हो गये ?
घटना 4 अगस्त की रात की है वर्णिता की मुह जबानी जो कहानी सामने आई है उसके मुताबिक चण्डीगड़ के सेक्टर 7 से जब वह अपनी कार में जा रही थी वही से उसे विकास बलारा और उसके साथ उसकी कार में सवार दोस्त आशीष ने परेशान करना शुरू किया जिसका सिलसिला हाउसिंग बोर्ड चौराहे तक चला विकास बलारा और उसके साथी ने हर रेड लाईट बाले चौराहे पर मेरे रुकने पर कई बार कार पर हाथ मारा छेड़छाड़ के साथ कार का दरवाजा जबरन खोलने की कोशिश की उनकी पूरी कोशिश मेरे अपहरण की थी मेरे फ़ोन करने पर पुलिस आ गई, और उन्होने दोनो युवको को पकड़ लिया, पर मुझे उस समय ऐसा लग रहा था आज में बचून्गी नही मै काफ़ी खोफ़जदा थी, बाद में मेने अपने पिता वीरेन्द्र कुन्डू को पूरा वाक्या बताया, और हमने इसके खिलाफ़ पुलिस मै रिपोर्ट लिखाई है, विश्वास है पुलिस कार्यवाही करेगी, और मेरा प्रयास आरोपियो को सजा दिलाने का है और मामले को अन्जाम तक पहुंचाउन्गी।

इधर पुलिस की कार्यवाही पुलिस को कटघरे में खड़ा करती है अपहरण की घटना पर उसने धाराओ में बदलाव ही नही किया बल्कि भाजपा अध्यक्ष के आरोपी बेटे को उसके दोस्त के साथ थाने से ही जमानत दे दी, इतने पर ही बस नही हुआ चण्डीगड़ सेक्टर सात और हाउसिन्ग बोर्ड चौराहे के बीच 9 रेड लाइट चौराहो पर लगे सीसीटीवी केमरे के फ़ुटेज भी गायब हो गये पुलिस का कहना है उसे कोई फ़ुटेज नही मिले क्यो नही मिले इस पर भी सवाल उठ रहे है।

आज चण्डीगड़ पुलिस के एसएसपी ने पी सी मै कहा कि पुलिस पर कोई दबाब नही है वह हर एन्गिल पर जांच कर रही है जरूरत पड़ेगी तो वह और धारायें जोड़ सकती है,पुलिस ने कहा कि मामले को मीडीया ट्रायल ना बनाये, फ़रियादी बेटी के पिता वीरेन्द्र सिंह कुन्डू का इस मामले में कहना है कि अब जिम्मेदारी लीगल सिस्टम की है वे सही करे, इधर कांग्रेस बीजेपी को घेरने की कोशिश में है कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने सीधा केन्द्र पर भाजपा अध्यक्ष के बेटे को बचाने के लिए षड्यन्त्र रचने का गम्भीर आरोप लगाया है।

खास बात है कि भाजपा के अंदर से ही चण्डीगड़ भाजपा अध्यक्ष सुभाष बलारा के इस्तीफ़े की मांग उठने लगी है जिससे भाजपा की परेशानी बड़ना लाजमी है चित्रकूट के भाजपा सांसद राजकुमार सोनी ने कहा है कि आरोप गम्भीर है विपक्ष के मुँह खोलने से पहले सुभाष बलारा को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दैना चाहिये, क्योकि इससे पार्टी की छवि पर असर होगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!