गोंडा/ उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़ .. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त हो गई और इसकी 21 बोगिया पटरी से उतर गई इस रेल दुर्घटना में 2 युवा यात्रियों की मौत हो गई जबकि 25 यात्री घायल हुए है जिसमें दो के पैर कट गए और कई की हालत गंभीर बताई जाती है। 5 एसी कोच सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए जिनके यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है एसडीआरएएफ राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
ट्रेन 15904 चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी जब यह ट्रेन यूपी के झीलानी रेल्वे स्टेशन की तरफ बड़ी तो गोसाई डिहवा के पास जोर के धमाके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसकी 25 बोगियां पटरी से उतर गई। इसके बाद चीख पुकार मच गई खबर मिलने पर रेल्वे प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल गैस कटर से बोगियों को काटकर अलग किया। लेकिन फिलहाल सभी बोगियों को रेल्वे ट्रैक से हटाया नहीं जा सका है। और इस रूट पर रेल सेवा पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। इस हादसे में मरने वाले दो यात्रियों की शिनाख्त हो गई है जिसमें बरेली की धनेटी तहसील निवासी राहुल (38 साल) और सरोज कुमार सिंह (31 साल) शामिल है।
पूर्वोत्तर रेल्वे के सीपीआरओ पंकज कुमार ने कहा है कि लोको पायलट ने हादसे के दौरान जोर का धमाका सुना था, जिससे घटना के होने में कई संदेह पैदा हो रहे है । जबकि रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने के साथ गंभीर रूप से घायल यात्री को ढाई लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
लेकिन इस रेल दुर्घटना के बाद रेल यातायात पर काफी प्रांगव पड़ा है और लखनऊ के चार बाग स्टेशन पर भारी अफरा तफरी का आलम व्याप्त है करीब 10 हजार यात्री फंस गए है और 3 ट्रेन स्टेशन पर खड़ी है और करीब 10 ट्रेन के रूट बदले गए हैं।