ग्वालियर। ग्वालियर की यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने महिलाओं से चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली एक गैंग के आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया है । इनके पास से पुलिस को करीब 53 हजार रुपए कीमत की दो चेन, चांदी के जेवरात, 10 मोबाइल और करीब तीन हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं । ये गैंग अब तक चोरी और चेनस्नैचिंग की 15 वारदातों को अंजाम दे चुकी है ।
दरअसल बीती एक जुलाई को ग्वालियर के गोविंदपुरी और सिटी सेंटर इलाके में एक के बाद एक चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था । पुलिस इस वारदात के बाद से ही आरोपियों की तलाश कर रही थी । 2 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ये बदमाश रामवाटिका में इकट्ठा हैं और वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं । पुलिस ने इस सूचना के आधार पर जाल बिछाया तो आरोपी गिरफ्त में आ गए । पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से तीन टीमों में बंटकर वारदात को अंजाम देते थे । पहली टीम चेन स्नैचिंग के लिए महिला की रैकी करती थी दूसरी टीम स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देती थी और तीसरी टीम वारदात के बाद दूसरी टीम को बचाने के लिए कवर का काम करती थी । फिलहाल पुलिस इस गैंग के बाकी बचे आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।