close
दिल्लीदेश

चड़ीगढ़ मेयर चुनाव: सुप्रीम कोर्ट ने पलटा रिजल्ट, आप के प्रत्याशी कुलदीप को विजेता घोषित किया

Supreme-Court
Supreme-Court

नई दिल्ली/ सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में आप और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किया हैं। अरविंद केजरीवाल ने इसे चंडीगढ़ की जनता और इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत बताया है।

30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव की मतगणना के दौरान निर्वाचन अधिकारी ने 8 वोटों को अवेध बताकर बीजेपी प्रत्याशी मनोज सोनकर को मेयर पद पर विजयी घोषित किया था लेकिन आप पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने इस धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई के बाद आज फैसला सुनाया और कुलदीप कुमार को विजई घोषित किया।

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने फैसले में कहा है कि रिजल्ट शीट से यह जाहिर होता है कि याचिका कर्ता को 12 वोट मिले और 8 वोटों को अवेध बताया जाता है ऐसा गलत तरीके से किया गया है जबकि अवेध बताए गए हर एक वोट को वैध तरीके से याचिकाकर्ता के पक्ष में डाला गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह के बयान को झूठा बताते हुए उन्हें दोषी करार देने के साथ अवमानना नोटिस भी दिया है जिसका उन्हे 3 हफ्ते में जवाब देना होगा। इस तरह अनिल मसीह के खिलाफ धारा 193, 420 और 340 के तहत प्रकरण बनता है जिसमें 7 साल तक की सजा का प्रावधान है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया मानते हुए इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है उन्होंने कहा कि बीजेपी रंगे हाथों पकड़ी गई है हमसे मेयर छीन लिया था लेकिन हम लड़ते रहे और आखिर जीत गए ,उन्होंने इसे इंडिया गठबंधन और चंडीगढ़ की जनता की बड़ी जीत बताते हुए कहा इससे संकेत मिलता है कि पूरे चुनाव की चोरी करने वाली बीजेपी को हराया जा सकता है देश ने देखा 36 में से 8 वोट की चोरी की गई यानि बीजेपी ने 25 फीसदी वोटो की चोरी की केजरीवाल ने लोकसभा का हवाला देते हुए कहा पूरे देश में 90 करोड़ मतदाता है यदि उसमें से 25 फीसदी वोट चोरी हो जाते है तो क्या हालात होगे, रूह कांप जाती है लेकिन कहते है जब नीचे कुछ गलत होता है तो ऊपर वाला हिसाब लेता है।

जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश है मसीह सिर्फ मोहरा है इसके पीछे मोदी और उनकी सरकार का चेहरा है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!