close
दिल्ली

घरेलू हवाई सेवाएं 25 मई और रेल यातायात सुविधा 1जून से केंद्र सरकार का ऐलान

  • घरेलू हवाई सेवाएं 25 मई और रेल यातायात सुविधा 1 जून से केंद्र सरकार का ऐलान

  • कोरोना संकट के चलते कई राज्य सरकारों ने यह सेवाएं टालने की मांग की

नई दिल्ली– केंद्रीय सरकार ने 25 मई से घरेलू हवाई सेवाएं और 1जून से रेल यातायात शुरू करने का ऐलान किया हैं लेकिन फिलहाल हवाई सेवाओं को लेकर कई राज्यों ने अपना असहमति दर्ज कराई है और कहा हैं कि कोरोना संक्रमण के चलते यह सेवाएं फिलहाल शुरू नही की जाये।

जैसा कि नई दिल्ली के आईजीआई विमान तल से सोमवार को सुबह साढ़े चार बजे पहली उड़ान शुरू होगी। और हवाई सेवा का उपयोग करने वाले यात्रियों को आरोग्य एप से जुड़ना अनिवार्य होगा।

केंद्रीय सरकार ने 25 मई सोमवार से हवाई सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है और 1 जून से रेल यातायात को हरी झंडी दे दी हैं।लेकिन कई राज्य नही चाहते कि फिलहाल हवाई और रेल सेवाएं प्रारंभ की जाये उनका कहना है कि अभी कोरोना संकट खत्म नही है।

उनके राज्यों के कई शहरों कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना जारी है जबकि लॉक डाउन भी चल रहा है और कई इलाके रेड जोन घोषित हैं।

ऐसे समय हवाई और रेल सेवाएं बहाल करना ठीक नही हैं महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य है रेड जोन के दौरान फ्लाइट शुरू होने से परेशानी और बढ़ना तय हैं ।

जबकि तामिलनाडु और कर्नाटक राज्य ने फिलहाल हवाई सेवा की इजाजत नही दी है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 31 मई तक हवाई सेवाएं स्थगित करने की मांग करते हुए कहा कि हाल में पश्चिम बंगाल में आये चक्रवाती इम्फान तूफान से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

ऐसे में विमान सेवा बहाल होने से और स्थितियां बिगड़ सकती हैं। जबकि छत्तीसगढ़ संरकार का कहना हैं कि जो लोग फ्लाइट से आए जाये उनको उसी राज्य में कोरेंटाइन करना अनिवार्य किया जाये।

साथ ही रेल के सिर्फ दो स्टापेज रखे जाने के साथ अन्य सावधानी और माकूल व्यवस्थाएं की जाये जिससे कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा जा सके।

Leave a Response

error: Content is protected !!