close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

केंद्र और प्रदेश सरकार वाहवाही के लिये महिलाओ का चेहरा गलत पेश कर रही है : अमृता राय

  • केंद्र और प्रदेश सरकार वाहवाही के लिये महिलाओ का चेहरा गलत पेश कर रही है : अमृता राय

ग्वालियर– वरिष्ठ पत्रकार और राज्यसभा टीवी की पूर्व एंकर अमृता राय ने महिलाओं को सशक्त बनाए जाने का मुद्दा तेजी से उठाया है उन्होंने महिला को अबला से सबला और आत्म निर्भर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि समाज में महिलाओं की आज क्या स्थिति है यह किसी से छुपी नहीं है उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना को दहेज से जोड़ने पर जहां सबाल उठाये तो कटाक्ष करते हुए कहा कि रेल्वे प्रशासन कोरी वाहवाही लूटने के लिये महिलाओ का गलत चेहरा पेश कर रहा है, जबकि उन्होंने ग्वालियर चंबल संभाग में लिंगानुपात कम होने पर भी चिंता जताई।

वरिष्ठ पत्रकार अमृता राय आज महिला एवं बाल विकास विभाग के बिटिया उत्सव के शुभारंभ समारोह में अतिथि के रूप में ग्वालियर आई थी जो 5 से 8 मार्च तक आयोजित होगा इस अवसर पर अमृता राय ने सरकार की योजनाओं में महिलाओं के गलत चित्रण और प्रस्तुतीकरण पर अपनी आपत्ति जताई है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के जो प्रोग्राम चलाये जा रहे है उसमें अनेक खामियां है जिसमें लाड़ली लक्ष्मी योजना जो लड़कियों की पढ़ाई के लिये है लेकिन इसमें दर्शाया गया है कि इस योजना से जो राशि को मिलेगी वह उस बच्ची की शादी में दहेज देने के काम आयेगी इसी तरह रेलवे मंत्रालय ने रेल्वे ट्रेक से एक महिला का बोझा उठाते हुए फ़ोटो ट्वीट किया है,उसको उन्होंने गलत ठहराते, हुए कहा कि आज भी महिला बोझ उठा रही है |

रेल्वे उसपर गर्व कर रहा है यह महिला हमारी प्रेरणा स्रोत है लेकिन इसपर हमें गर्व कैसे हो सकता है जबकि हमें नारी को अबला से सबला बनाना है उसे शक्ति देना है सशक्त बनाना है अमृता राय ने कहा मुझे यह देखकर हैरानी हुई किसी महिला की मजबूरी का हम कैसे मख़ौल उड़ा सकते है। इसे रेल्वे किसी दूसरे रूप से भी दिखा सकता था।

पत्रकार अमृता राय ने ग्वालियर चम्बल संभाग में गिरते लिंगानुपात पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रशासन ने जल्द इसे सुधारने की बात कही है यह अच्छा है लेकिन महिला सशक्तिकरण की जहां तक बात है इसपर गंभीरता से काम करने की जरूरत है।उन्होंने कहा जब जागरुकता के साथ महिला के प्रति सोच में बदलाव आयेगा तभी महिला परजीवी बनने के खोल से बाहर आयेंगी।

Leave a Response

error: Content is protected !!