- मंत्री की सेक्स सीडी की जाँच सीबीआई करेंगी,
- छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया निर्णय
रायपुर – छत्तीसगढ़ के पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत की सेक्स सीडी की जाँच अब सीबीआई करेंगी, मुख्यमंत्री रमन सिंह ने केबीनेट की लम्बी बैठक के बाद यह फ़ैसला लिया हैं ।जल्द इस आशय का एक प्रस्ताव प्रदेश सरकार केंद्र को भेजेगी।
यह अश्लील सीडी को जारी करने वाले पत्रकार विनोद वर्मा को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से उनके घर से पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था कांग्रेस का आरोप है कि इस अश्लील सीडी में जो शख्श महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहा है वह छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री राजेश मूणत है और सरकार उनका तुरंत इस्तीफ़ा लें ।जबकि मूणत इसे अपने खिलाफ़ चरित्र हनन का षढयंत्र बता रहे है और इसके खिलाफ़ उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस में एफ़ आई आर भी दर्ज करवा दी है।
केबीनेट बैठक के बाद मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने बताया कि सरकार ने इस सीडी की जाँच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया है और वह जल्द एक प्रस्ताव केन्द्रीय सरकार को भेजेगी ।उन्होंने कहा कि सीबीआई जाँच से स्पष्ट होगा कि कांग्रेस की इस गंदी करतूत में बघेल के साथ और कोन कोन शामिल है ।इधर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि सीडी के फ़ाँरेन्सिक जाँच के आदेश दिये जा चुके है साथ ही यह भी देखा जायेगा कि सीडी बनाने में कांग्रेस की क्या भूमिका रही है।
इधर पुलिस को जानकारी मिली है कि दिल्ली में करीब 500 से ज्यादा सीडी बाँटी जा चुकी है किसने,किसको और कहा बाँटी रायपुर पुलिस वहां यह पता लगा रही है ।इस सीडी की कांपिया करवाकर बाँटने के आरोपी पत्रकार विनोद वर्मा के निवास के आसपास के फ़ुटेज भी पुलिस खंगाल रही हैं।
बताया जाता है गुस्साएं मूणत समर्थन कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास के बाहर लगी उनकी नेम प्लेट पर कालिख पोत कर अपना विरोध जताया है ।जिससे साफ़ है कि यह सीडी कांड आगे और कई गुल खिलायेगा, फ़िलहाल तो इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में तलवारे खिच चुकी है और सीबीआई जाँच के नतीजे आने तक तो दौनो दलों में आरोप प्रत्यारोपों की जंग जारी रहने की पूरी सम्भावना हैं।