close
दिल्लीदेश

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को सीबीआई का समन, शराब घोटाले में 16 अप्रैल को होगी पूछताछ, क्या गिरफ्तारी होगी?

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

नई दिल्ली/ नई दिल्ली के बहुचर्चित शराब घोटाले को लेकर अब सीबीआई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी शुक्रवार को सीबीआई ने केजरीवाल को समन भेजा है जिसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल को सीबीआई ने 16 अप्रैल को 11 बजे बुलाया है। सवाल उठता है क्या सीबीआई पूछताछ के साथ केजरीवाल को भी गिरफ्तार करेगी?

जैसा कि सीबीआई ने शराब घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाने के साथ कुल 15 लोगों को आरोपी बनाया है सीबीआई के बाद अब सिसोदिया को ईडी ने गिरफ्तार किया और कोर्ट में सुनवाई के बाद वह फिलहाल 26 फरवरी अर्थात करीब 50 दिन से वह जेल में है इसके अलावा जो अन्य प्रमुख लोग गिरफ्तार किए गए उनमें विजय नागर, बच्चू बाबू गोरिंटला समीर महेंद्रू और अभिषेक बोइनपल्लू प्रमुख रूप से शामिल है। सीबीआई ने इन सभी 15 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी लेकिन इस चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल नहीं है।

आरोप है कि 144 करोड़ के इस आबकारी घोटाले में एक खास ग्रुप को फायदा पंहुचाया गया और 5 फीसदी को बढ़ाकर 12 फीसदी कमीशन देकर इस शराब घोटाले को अंजाम दिया गया आरोप है कि शराब कारोबारियों के साथ यह मीटिंग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई थी समझा जाता है इस बावत पूछताछ करने के लिए सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को तलब किया है। सीबीआई ने सी अरविंद इस मामले में को भी आरोपी बनाया और उनसे पूछताछ की थी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन मिलने पर आप के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि जब दिल्ली विधानसभा में अडानी मामले को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे और कहा कि 20 हजार करोड़ का पैसा अडानी का नही बल्कि उनके दोस्त नरेंद्र मोदी का है तो हमें पता था कि अगला नंबर केजरीवाल का है उन्होंने कहा इसका जबाव नहीं है और हमारा गला घोटा जा रहा है उन्होंने कहा लेकिन हम डरने वाले नही अत्याचार का अंत जरूर होगा और आप मोदी के इस भ्रटाचार को पूरे देश में उजागर करेगी।

Tags : Arvind KejriwalCBI
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!