close
दिल्ली

पूर्व मंत्री नटराजन के घर दफ़्तर सहित 6 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, निजी कंपनी को गलत तरीके से जमीन देने का आरोप

Jayanti Natrajan
  • पूर्व मंत्री नटराजन के घर दफ़्तर सहित 6 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
  • निजी कंपनी को गलत तरीके से जमीन देने का आरोप

नई दिल्ली – पूर्व केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के घर और दफ़्तर सहित करीब आधा दर्जन ठिकानों पर आज सीबीआई ने छापेमार कार्यवाही की, पूर्व केन्द्रीय मंत्री पर आरोप है कि उन्होने अपने पद का दुरुपयोग और अपराधिक साजिश रचकर एक निजी कम्पनी को सैकड़ों एकड़ जमीन का आवंटन कर दिया।

सीबीआई ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री नटराजन के घर और दफ़्तर सहित नई दिल्ली कलकत्ता राँची और सुन्दरगढ में स्थित इनके ठिकानों पर आज सुबह एक साथ छापेमार कार्यवाही की , इस कार्यवाही के दौरान सीबीआई अधिकारियो नेे सभी दस्तावेज खगाले और जाँच की, बताया जाता है नटराजन ने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री रहने के दौरान झारखंड के सिंहभूमि क्षेत्र में एक प्राइवेट स्टील कंपनी को बिना मानक पूरे किये सरकारी जमीन आवंटित कर दी थी सीबीआई ने इस मामले में उनके खिलाफ़ धारा 120 बी के तहत कार्यवाही की है जिसमें उनपर अपने पद का दुरुपयोग और अपराधिक साजिश रचने का मामला बनता है,आज हूई कार्यवाही इसी के तहत सीबीआई ने की है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!