close
भोपाल

सीबीआई ने पीएमटी घौटाले की चार्जशीट कोर्ट में पेश की, काँलेज के डायरेक्टर सीईओ सहित 592 आरोपी बनाये

CBI
CBI

सीबीआई ने पीएमटी घौटाले की चार्जशीट कोर्ट में पेश की, काँलेज के डायरेक्टर सीईओ सहित 592 आरोपी बनाये

भोपाल–  सीबीआई ने आज स्पेशल कोर्ट में पीएमटी घौटाले की चार्जशीट पेश कर दी है खास हैं 1150 पन्नों की इस चार्जशीट में सीबीआई ने 592 लोगों को आरोपी बनाया हैं।

लम्बी जाँच पड़ताल और गहराई से खोज खबर के बाद आज सीबीआई ने व्यापमं के अंतर्गत सत्र 2012 – 13 में हुएं पीएमटी घौटाले की चार्जशीट सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश करदी है मेडीकल काँलेज में दाखिले को लेकर हुएं इस फ़र्जीवाडे में 592 लोगों को आरोपी बनाया गया हैं । महत्वपूर्ण हैं कि आरोपियों में प्रदेश के कई मेडीकल काँलेजो के डायरेक्टर और सीईओ शामिल हैं जिन पर आरोप हैं कि उन्होंने भारी राशि लेकर फ़र्जी रूप से मेडीकल काँलेजो में सैकड़ों अपात्र छात्रों की भर्ती की थी ।

सीबीआई के मुताबिक इस फ़र्जीवाडे की जाँच फ़िलहाल अभी पूरी नही हुई हैं । खास बात यह भी हैं कि सीबीआई की सूची में जिन अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है उनमें शामिल 40 लोगों ने अपनी अग्रिम जमानत की अर्जी कोर्ट में लगा दी हैं ।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!