close
मध्य प्रदेशशिवपुरी

गौहत्या के दंश ने एक बेटी की ली जान, गांव के शास्त्री ने पैसे के लिये किया था अपमान

Girl in fire
Girl in fire
  • गौहत्या के दंश ने एक बेटी की ली जान, गांव के शास्त्री ने पैसे के लिये किया था अपमान

शिवपुरी – मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के एक गांव में ऐसी घटना घटी जिसने पुरातन दकियानूसी युग की याद दिलादी एक बछिया के मरने के बाद गौ हत्या का कलंक झेल रहे एक परिवार ने पंचायत के वहिष्कार के डर से ना केवल गंगास्नान किया बल्कि पूरे गांव को भोज भी दिया बावजूद उसकी 17 साल की बेटी को आत्मदाह करके मौत को गले लगाना पड़ा, और यह सब हुआ उस शास्त्री की बजह से जिसने नवरात्र के भंडारे से पीड़ित परिवार की बेटी को अपमानित कर इसलिये भगा दिया क्योंकि इसका गरीब परिवार ने उस शास्त्री को 51 हजार रुपये का दान नहीं दे सका था।

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले का यह गांव है मुहारी खुर्द, यहां रहने वाले ब्रजेश पांडे के खेत में 4 महिने पहले एक गाय का बच्चा घुस आया इनके 10 साल के भतीजे विनीत ने उसे रस्सी से खूंटे पर बांध दिया किसी कारण वश उस बछिया की मौत हो गई, इसको लेकर गांववालों ने इस परिवार को गौहत्या का दोषी मानते हुए उंसका वहिष्कार कर दिया इस के एवज में ग्रामीणों ने ब्रजेश पांडे के परिवार पर 51 हजार का जुर्माना लगाया था उंसके बाद प्राश्चित स्वरूप परिवार ने गंगा स्नान करने और लौटने पर पूरे गांव का भंडारा भी किया।

इस पूरे घटनाक्रम में पंडित नाथूराम शास्त्री का अहम रोल था। इसके बाद पिछले दिनों से नाथूराम शास्त्री इस परिवार से अलग से 51 हजार रुपये की मांग करने लगा लेकिन पांडे परिवार ने अपनी आर्थिक परिस्थिति का हवाला देते हुए उसे यह राशि देने से मना कर दिया था जिससे शास्त्री खासे नाराज थे।

गत रोज गांव में हुए नवरात्रि के भंडारे में ब्रजेश पांडे की 17 साल की बेटी चांदनी प्रसाद लेने गई थी बताया जाता है उस दौरान वहां मौजूद शास्त्री ने उंसके परिवार के 51 हजार रुपये नही देने को लेकर उसे बुरी बेइज्जत किया और बिना भंडारा खाये भगा दिया जिससे वह काफी व्यथित हो गई और घर आकर रात 9 बजे उसने ऊपर छत पर जाकर खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाली और परिजन उसे बचाने आये लेकिन बुरी तरह झुलस जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई । घटना के समय पिता खेत पर थे और माँ वंदना और दादी घर और पशुओं को चारा डालने में व्यस्त थी।

इस घटना के बाद पूरा गांव खामोश है जबकि खनियाधाना पुलिस ने चाँदनी की मौत की मौत के बाद परिजनों की शिकायत पर नाथूराम शास्त्री के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी नाथूराम शास्त्री फरार हो गया हैं बताया जाता हैं आरोपी आर्थिक रूप से काफी सम्पन्न है बावजूद वह पांडे परिवार पर जबरन 51 हजार रुपये देने का दबाब बना रहा था।

Leave a Response

error: Content is protected !!