close

सोलन

सोलनहिमाचल प्रदेश

इंदिरा गांधी ने प्रदेश बनाकर किया हिमाचल का विकास आज स्थिति खराब ना गरीब की फिक्र न युवा महिलाओं की, प्रियंका ने फूंका सोलन से चुनावी बिगुल

Priyanka-Gandhi

सोलन / हिमाचल प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है कांग्रेस ने आज सोलन से अपना चुनावी अभियान शुरू किया, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यहां आज मां शूलनी देवी के मंदिर जाकर दर्शन और पूजा अर्चना की उसके बाद एक सभा को संबोधित कर हिमाचल की बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि उसे ना गरीब की चिंता है ना ही महिलाओ और युवाओं की कोई फिक्र है उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हिमाचल प्रेम, विकास और यहां के बाशिंदों के साथ उनके रिश्तों को भी बताया।

जैसा कि देश के दो राज्यों हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होना है इसको लेकर बीजेपी ने अपना अभियान भी शुरू कर दिया कहां तक बीजेपी की बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां का चार बार दौरा कर चुके है और 5 वी बार आने की संभावना जताई जा रही है आज कांग्रेस ने भी अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज हिमाचल में एक सभा को संबोधित किया इससे पहले उन्होंने मां शक्ति शुलनी देवी के दर्शन और पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मोजूद रहे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि आज जो नेता बीजेपी में शामिल है वे हिमाचल को प्रदेश का दर्जा देने के खिलाफ थे कुछ ने आलोचना करते हुए कहा कि विकास और संसाधन के लिए पैसा कहा से आयेगा लेकिन इंदिरा गांधी ने हिमाचल के विकास और खुशहाल जीवन के लिए इसे अलग प्रदेश बनाया उन्होंने कहा के इंदिरा जी के दिल में हिमाचल की पहाड़ी वादियों और यहां के लोगों के लिए असीम प्रेम था और वे यहां के लोगों के हुनर और हिम्मत को पहचानती थी उनका हौसला भी यहां के खूबसूरत पहाड़ों जैसा था आप दोनो के कारण ही हिमाचल प्रदेश बन सका। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा इंदिरा जी कहती थी रिटायर होने के बाद मैं मकान बनाकर यही रहूंगी पर उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हुई वे शहीद हों गई इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक पत्र में इच्छा जताई थी कि मरने के बाद उनकी अस्थियों को हिमाचल की बर्फ भरी पहाड़ियों पर बिखेरा जाए मेरे पिता राजीव गांधी ने उनकी इस इच्छा का सम्मान करते हुए संगम के साथ हिलाचल के पहाड़ों पर भी उनकी अस्थियों को समर्पित किया इस तरह वे आज यहां के पहाड़ों में धुलकर यहां रच बस गई। जो उनके हिमाचल और यहां के नागरिकों के प्रेम और रिश्तों को जताता हैं।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि आज यह कोई चुनावी सभा नही है सोचने की बात है जिसे खुशहाल प्रदेश बनाया उसकी आज बीजेपी के राज्य में क्या हालत है हमें इसके और आपके भविष्य की सोचना है मैं आपको वास्तविकता बता रही हूं यहां कर्मचारी धरने पर बैठे है बीजेपी सहित प्रशासन का एक भी नुमाइंदा उनकी बात सुनने नहीं आया मैं आते समय उनसे मिली उन्होंने अपनी व्यथा बताई आपके पास कर्मचारियों के लिए पैसे नहीं है लेकिन बड़े उद्योगगातियो के कर्ज माफ करने के लिए पैसा है युवा बेरोजगार है जबकि 53 हजार सरकारी पद खाली पड़े है महिला युवक पढ़ लिखकर बेकार घूम रहे है उन्होंने कहा हिमाचल एक बहुत ही खूबसूरत प्रदेश है यहां विकास और रोजगार के काफी अवसर पैदा किए जा सकते है लेकिन इसके बावजूद यह आज हर स्तर पर पिछड़ता जा रहा है जिसके लिए यहां की बीजेपी सरकार जिम्मेदार है। कांग्रेस नेता ने कहा यहां के किसान और बागवान भी मंदी से जूझ रहे है पर सरकार उनके हित में कोई योजना नहीं बना रही ।

उन्होंने आरोप लगाया कि आज की स्थिति से लगता है हिमाचल की बीजेपी सरकार किसी की फिक्र नहीं है ना गरीबों की ना युवाओं की ना कर्मचारियो और महिलाओं की।

सोलन में आयोजित कांग्रेस की परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली में प्रियंका गांधी ने ने ऐलान किया कि यदि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती हैं तो केबिनेट की पहली बैठक में 1 लाख युवाओं को रोजगार देने पर मुहर लगेगी कुल 5 लाख रोजगार महिलाओं और युवाओं को कांग्रेस देगी इसके साथ ही उन्होंने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा भी की उन्होंने कहा इससे 2 लाख कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा। इस मौके पर प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के थीम सॉन्ग “कांग्रेस आएंगी पुरानी पेंशन लायेगी” को भी लांच किया।

read more
error: Content is protected !!