धर्मशाला / भारत ने पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से करारी शिकस्त दी है इस तरह भारत ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली, खास बात है भारत ने 92 साल बाद एक इतिहास भी रचा इस टेस्ट की जीत के साथ उसकी जीत और हार की संख्या बराबर अर्थात 178 हो गई है। भारतीय स्पिन बॉलर कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच और यशस्वी जायसवाल मैन ऑफ द सीरीज से नवाजे गए । जबकि रविचंद्रन अश्विन ने अपने 100वे मैच में 9 विकेट हासिल किए। वही इस टेस्ट में भारत के 4 शुरूआती बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़कर रिकार्ड बनाया। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक लगाएं।
इंग्लेंड के कप्तान बेन स्ट्रोक ने पहले दिन गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन उनका यह फैसला उल्टा पड़ा भारतीय स्पिनरों के अटैक के सामने जॉन क्रोले (79 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज नही चला, और इंग्लेंड की पूरी टीम 218 रन पर पवेलियन वापस आ गई।
भारत के स्पिन गैंदबाज कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट और 1 विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया। भारत ने अपनी पहली पारी में खेल के दूसरे दिन 8 विकेट पर 473 रन बनाए जिसमें ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 57 रन और रोहित शर्मा ने 103 रन और शुभमन गिल ने 110 रन के साथ शतक जड़े और टेस्ट डेब्यू करने वाले देवदत्त पडडीकल ने 65 रन सरफराज खान ने 56 रन का योगदान दिया। भारत के कुलदीप यादव (27 रन) और जसप्रीत बुमराह (19 रन) पर नाबाद लौटे। लेकिन खेल के तीसरे दिन भारत की पारी 4 रन जोड़कर 477 पर समाप्त हो गई। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 257 रन की बढ़त हासिल हो गई।
इंग्लेंड अपनी दूसरी पारी में केवल 195 रन पर सिमट गई इस बार रविचंद्रन अश्विन ने कहर ढाया और किसी भी बल्लेबाज को जमने ही नही दिया और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा। सबसे अधिक रन जो रूट ने बनाए और अंतिम विकेट के रूप में रूट को 84 रन पर कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। उससे पहले इंग्लेंड 103 रन पर 5 विकेट गंवा चुका था, बेन स्ट्रोक ( 2 रन) को अश्विन ने बोल्ड आउट किया आधी टीम के आउट होने के बावजूद रूट दूसरे छोर पर जमे रहे, लेकिन अश्विन ने अगले ओवर में फॉक्स को 8 रन पर आउट कर एक पारी में 5वा विकेट हासिल किया। मार्क वुड को बुमराह ने एलबीडब्ल्यू किया और इंग्लेंड का स्कोर 8 विकेट पर 152 रन हो गया जबकि शोएब बशीर (13 रन) को रविंद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया और इंग्लेंड का 9वा विकेट गिरा और उसके बाद जो रूट अंतिम विकेट के रूप में आउट हो गए और इंग्लेंड 195 रन पर ऑल आउट हो गया।
भारत के रविचंद्रन अश्विन दूसरी पारी में इंग्लेंड के 5 विकेट लिए उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट चटकाएं थे इस तरह अश्विन ने दोनों पारियों में 9 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि कुलदीप यादव ने दूसरी पारी में 2 विकेट और पहली पारी में 5 विकेट के साथ कुल 7 विकेट लिए। जबकि रविंद्र जड़ेजा ने पहली दूसरी पारी में एक एक खिलाड़ी को आउट किया और जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में दो विकेट हासिल किए।
भारत ने इस तरह 5 मैचों की इस सीरीज को 4 ..1 से अपने नाम किया। साथ ही उसने 92 साल के टेस्ट इतिहास में 178 वा टैस्ट मैच जीतकर रिकार्ड बनाया। भारत ने 1930 से आजतक कुल 579 टेस्ट मैच खेले है जिसमें से उसने 178 मैच जीते और 178 मैच हारे जबकि 1 मैच टाई रहा तो 222 मैच ड्रा रहे। जबकि भारत के नाम 17 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकार्ड भी बना है इससे पहले वह 2012 में इंग्लेंड से 2-1 से हारा था। जबकि पिछले 51 घरेलू टेस्ट में भारत ने 39 में जीत हासिल की वह 4 हारा और 7 टेस्ट ड्रा रहे। जबकि भारतीय जमीन पर कुल 289 टेस्ट मैच हुए उनमें से भारत ने 117 में जीत हासिल की 55 में हारा और 1 टाई रहा और 115 टेस्ट मैच ड्रा रहे।