करनाल – हरियाणा पुलिस ने करनाल में एक कार से भारी मात्रा में आईईडी विस्फोटक बरामद किया है साथ ही इस गोला बारूद को ले जा रहे 4 खालिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्त में लिया हैं खास बात है यह चारों आरोपियों के तार पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियां संचालित कर रहे बब्बर खालसा से जुड़े खालिस्तानी आतंकवादी सरगना हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा से जुड़े हैं।
करनाल पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि सड़क मार्ग से पंजाब की तरफ से कुछ लोग गोला बारूद विस्फोटक सामग्री ला रहे है पुलिस ने उस तरफ से आने वाले रास्तों पर कड़ी नाकेबंदी लगाई चेंकिंग के दौरान पुलिस को गुरुवार सुबह तड़के 4 बजे बसताड़ा टोल नाके पर एक संदिग्ध इनोवा वाहन आता दिखा दरियाफ्त करने पर कार में 20 से 22 साल की उम्र के चार युवक सबार थे गाड़ी की चेंकिंग करने पर पुलिस को उसमें रखे तीन कंटेनर मिले जिसमें ढाई से तीन किलो आईईडी सहित गोला बारूद और अन्य संदिग्ध सामग्री मिली। पुलिस ने तुरत फुरत बम विस्फोटक दस्ते को बुलाया और उससे यह विस्फोटक और अन्य संदिग्ध सामग्री वाहन से बाहर निकलवाई औऱ उसकी जॉच कराई। बताया जाता हैं मिला आईईडी काफी बड़े क्षेत्र में आतंकी गतिविधि को अंजाम दे सकता था।
पुलिस ने जब इन युवकों को पकड़ कर पूछताछ की तो मालूम हुआ यह विस्फोटक यह पंजाब से ला रहे थे और हरियाणा औऱ दिल्ली के रास्ते तेलंगाना के नांदेड़ ले जा रहे थे। पूछताछ में मालूम हुआ इनके नाम गुरूप्रीत अमनदीप भूपेंद्र औऱ परविंदर है और यह युवक पंजाब औऱ दिल्ली के रहने वाले हैं गहन पूछताछ करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि यह चारों के तार बब्बर खालसा के खालिस्तानी आतंकवादी संगठन से जुड़े है और यह चारों युवक इस संगठन के सरगना हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा से संबंध रखते हैं पुलिस ने तलाशी में इनके पास से एक देशी पिस्टल 31 कारतूस और अन्य सामान जब्त किया हैं।
करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया के मुताबिक जो आईईडी विस्फोटक और अन्य संदिग्ध सामग्री इनसे मिली है पुलिस उसकी जांच कर रही है साथ ही इस विस्फोटक को यह कहा ले जा रहे थे और उससे किस तरह की आतंकी गतिविधि को अंजाम देने वाले थे इसका पुलिस पता लगाएगी और आगे इनके सूत्र भारत मे और कहा जुड़े है उंसका भी पता लगाया जायेगा उन्होंने इनके व्दारा किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने से इंकार नहीं किया वही उससे पहले इनके पुलिस की गिरफ्त में आ जाने पर संतोष भी व्यक्त किया हैं।