close

हरियाणा

गुरुग्रामदेशहरियाणा

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला नही रहे, 89 साल में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी, खड़गे ने शोक जताया

Former CM Omprakash Chautala

गुरुग्राम / हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला का आज निधन हो गया। वे 89 साल के थे। हार्टअटैक के बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। कल उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। उनके निधन पर सरकार ने हरियाणा में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

इनलो प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला गुरुग्राम में अपने घर में थे तभी उन्हे दिल का दौरा पड़ा करीब 11.30 बजे उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन आधा घंटे बाद 12 बजे उनका निधन हो गया।

जानकारी मिलने पर उनके पुत्र अजय और अभय चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अस्पताल आए इस बीच उनके समर्थक भी भारी तादाद में अस्पताल पहुंच गए थे। बताया जाता है दिवंगत श्री चौटाला हार्ट और डायवटीज सहित अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे और मेदांता अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था।

पूर्व सीएम का पार्थिव शरीर को सिरसा के खेड़ागांव स्थित फॉर्म हाउस लाया गया, जहां उनका पार्थिव शरीर 21 दिसंबर शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा,तदोपरांत 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

उनके निधन पर हरियाणा सरकार ने 21 से 23 दिसंबर तक राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हरियाणा के सीएम नायबसिंह सैनी, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल, सहित अनेक नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

read more
देशहरियाणा

नायब सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, 6 केबिनेट और 7 राज्यमंत्री भी बने,पीएम मोदी सहित एनडीए के कई नेता रहे मौजूद

Nayab Saini takes oath as Haryana CM

पंचकूला/ नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली उनके अलावा 6 केबिनेट मंत्री और 7 राज्यमंत्री पद पर भी विधायकों को शपथ दिलाई गई। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सभी को शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एनडीए के कई नेता केंद्रीय मंत्री कई राज्यों के राज्यपाल मुख्यमंत्री और अन्य नेता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पद पर नायब सिंह सैनी ने आज शपथ ग्रहण की वह हरियाणा राज्य के दुबारा मुख्यमंत्री बने है।उनके अलावा अनिल बिज, कृष्ण लाल पवार, राव नरबीर सिंह,महिपाल हांडा, विपुल गोयल, अरविंद कुमार शर्मा को राज्यपाल ने केबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई साथ ही गौरव गौतम को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और श्याम सिंह राणा रणवीर गंगवा, कृष्णकुमार बेदी, श्रीमती श्रुति चौधरी, कुमारी आरती सिंह राव,राजेश नागर को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री अमित शाह नितिन गडकरी,राजनाथ सिंह,मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, टीडीपी नेता एवं मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू जेडीयू नेता लल्लन सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, NCP नेता डिप्टी सीएम अजित पवार, भाजपा राज्यों के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डॉक्टर मोहन यादव, हेमंता विश्वा सरमा, प्रफुल्ल पटेल, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस,जगदीश देवड़ा सहित बीजेपी के संगठन के कई नेता प्रमुख रूप से मौजूद थे।

आज के इस शपथ ग्रहण समारोह के माध्यम से बीजेपी ने एनडीए की एकजुटता के साथ और उसकी ताकत दिखाने पर खास तवज्जों दी एक तरह से कॉन्ग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेताओं को भी चेताया कि हरियाणा के बाद अब अगली बारी महाराष्ट्र और झारखंड की है और हरियाणा की तरह वहां भी बीजेपी और एनडीए अपनी जीत के झंडे गाड़ेगी।

खास बात है गत रोज जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में भी कॉन्ग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के कई प्रमुख नेता शामिल हुए थे। उन्होंने भी अपनी ताकत का इजहार करते हुए इसी तरह का संदेश देने का प्रयास किया था।

read more
देशहरियाणा

नायबसिंह सैनी बने विधायक दल के नेता, दूसरी बार बनेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री, कल लेंगे शपथ

Nayab Singh Saini as Haryana CM

चढ़ीगढ़/ हरियाणा में बीजेपी के चुनाव जीतकर पूर्ण बहुमत मिलने के बाद आज बुद्धवार को विधायक दल की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया। नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ नेता और विधायक अनिल बिज और कृष्ण बेदी ने रखा था। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव केंद्रीय ऑब्जर्वर के रूप में मौजूद रहे। नेता चुने जाने के बाद अमित शाह ने नायबसिंह सैनी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उन्हें बधाई दी। स्पष्ट है कि विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने जा रहे है गुरुवार को वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

पंचकुला में विधायक दल की बैठक के बाद नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ स्थित राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को विधायकों की सूची सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत,डॉ. मोहन यादव, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली प्रमुख रूप से मौजूद रहे। राज्यपाल ने शपथ ग्रहण के आयोजन के लिए 17 अक्टूबर की तारीख तय की है यह कार्यक्रम पंचकूला में संपन्न होगा।

read more
हरियाणा

हरियाणा में किसकी सरकार, बदलाव की लहर? बीजेपी का गिरता कांग्रेस का बड़ता ग्राफ क्या दर्शाता है जाट वोट बैंक दिखाता है जीत की दिशा

Haryana Elections Polls
  • हरियाणा में किसकी सरकार, बदलाव की लहर?
  • बीजेपी का गिरता, कांग्रेस का बड़ता ग्राफ क्या दर्शाता है? जाट वोट बैंक दिखाता है जीत की दिशा
  • अभी तक के राजनीतिक परिदृश्य पर एक विश्लेषण …

चंडीगढ़/ हरियाणा में शोर थम गया है और बिसात बिछ गई है यहां 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव का मतदान हो चुका है लेकिन उससे पहले कांग्रेस बीजेपी सहित सभी राजनेतिक दलों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरा जोर लगाया, और वह अपनी अपनी जीत के दावे भी कर रहे है तो कोई कह रहा है हमारे समर्थन के बिना सरकार नहीं बन रही। लेकिन बताते है कि हरियाणा का गणित और यहां के लोगों का स्वभाव कुछ अलहदा ही हैं यहां पहले से ही जो मन बना लेते हैं और उसी पर अपनी मुहर भी लगाते है लेकिन पिछले दो विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में यहां के मतदाताओं ने राजनेतिक पार्टियों के साथ क्या सलूक किया और उसके आंकड़े क्या परिलक्षित करते है यह देखना भी जरूरी है साथ ही आज यहां का मतदाता क्या चाहता है क्या सोचता है उसके क्या मुद्दे है यह भी बड़ा सबाल है साथ ही जातिगत समीकरण क्या कहते है यह भी अहम है। ऊट किस करवट बैठेगा यह 8 अक्टूबर को ही पता चलेगा जब नतीजे सामने आयेंगे। लेकिन उससे पहले हरियाणा की दशा और दिशा पर एक नजर डालते है।

जैसा कि हरियाणा में 2014 और 2019 में लगातार बीजेपी ने सरकार बनाई लेकिन उसको पहली सफलता अपने दम पर मिली लेकिन दूसरी बार उसे एक प्रादेशिक पार्टी जेजेपी का सहारा लेना पड़ा। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले करीब 4 साल 118 दिन बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री बदल दिया और मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया लेकिन लोकसभा चुनाव में परिणाम उसके फेवर में नहीं रहा और 2919 में पूरी 10 सीट जीतकर क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी आधे यानि 5 सीट पर आ गई 5 सीट कांग्रेस ले गई जो बीजेपी का हरियाणा में बर्चस्व में कमी का बड़ा उदाहरण समझा जा सकता है।

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान हो चुका है अब लोगों को 8 अक्टूबर का इंतजार है जब नतीजे आएंगे। लेकिन यदि 2014 के नतीजों पर नजर डाली जाए तो बीजेपी ने 33.2 वोट शेयर के साथ 90 में से 47 सीटें हासिल की और अपने बलबूते सरकार बनाई लेकिन 2019 में 36.5 वोट शेयर के साथ 40 सीटें जीत सकी और सरकार बनाने के लिए उसे जेजेपी का समर्थन लेना पड़ा। पहले जहां कई पार्टियां मैदान में अपना प्रभाव रखती थी लेकिन इस बार 2024 के चुनाव बाय पोलर हो गए लगते है और बीजेपी का सीधा सीधा कांग्रेस से मुकाबला है जिससे नतीजों में भारी फेर बदल के आसार साफ साफ नजर आ रहे है यानि इन दोनो पार्टियों के बीच हार जीत तय होगी बाकी पार्टियों को हरियाणा की जनता लगभग नकार देगी।

विधानसभा — कुल सीट 90

  • 2014 नतीजे।   2019 नतीजे
  • पार्टी     जीत     वोट शेयर   जीत    वोट शेयर
    ——————————————————-
    बीजेपी  47     33.2%      40      36.5%
    कांग्रेस   15      20.6%     31       28.1%
    INLD 19      24.1%     01       2.4%
    JJP    00     6.0%       10       24.8%
    अन्य     04     11.5%      01       8.4%
    निर्दलीय 05    10.6%    07       9.7%

———————————————————-

जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुत जोरदार प्रदर्शन किया था और उसने अभूतपूर्व 58.2 फीसदी वोट शेयर के साथ हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट जीती और क्लीन स्वीप किया लेकिन हाल के 2024 के चुनाव में यह तस्वीर बदल गई और बीजेपी का वोट शेयर घटा और 46.1 फीसदी वोट शेयर के साथ वह 10 में से केवल आधी सीट यानि 5 पर ही जीत हासिल कर पाई और पिछले 2019 के चुनाव में शून्य पर रही कांग्रेस जिसका वोट शेयर 28.5 फीसदी था 2024 के लोकसभा चुनाव में 43.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 5 सीट जीतकर ले गई और बाकी पोल्टिकल पार्टी भी कोई सीट नहीं जीत सकी और उनके लिए यह चुनाव बेमानी साबित हुए।

लोकसभा — 10 सीट

  • 2019 के नतीजे 2024 के नतीजे
    ———————————————————–
    पार्टी जीत     वोट   शेयर   जीत    वोट शेयर
    बीजेपी     10    58.2%    5      46.1%
    कांग्रेस       00    28.5%    5      43.7%
    आप          00    0.4%     0       3.9%
    जेजेपी       00    4.9%     0 0.7%

———————————————————-

हरियाणा में 5 रीजन आते है उनमें 2019 में क्या स्थिति राजनेतिक पार्टियों की रही नजर डालते है …

  • रीजन                 कुल बीजेपी कांग्रेस अन्य
    जाटसिंख लैंड      20     6       4     10
    अहिरवार             10     6.      2      2
    अंबाला डिवीजन   18    9        6      3
    जाट लैंड              29   15      2       2
    मैवात NCR        13    7       4       2
    ——————————————————

यदि हरियाणा के जातिगत समीकरण को जानना है तो यहां 33 फीसदी आबादी जाट की है जबकि 21 फीसदी दलित वोट है बाकी में पिछड़े और गैर जाट आते है यदि कोई पार्टी जाट और दलितों को साध ले तो उसकी सरकार बनने की संभावना प्रबल हो जाती है। किसान आंदोलन और महिला पहलवानों के साथ हुए प्रकरण से जाट बीजेपी से नाराज था तो इस बार के चुनाव में बीजेपी ने पिछड़ों, दलितों और गैर जाट वोट बैंक पर ज्यादा फोकस किया जबकि कांग्रेस ने जाट और दलितों को साधा।

इस चुनाव में INLD ( इनेलो) के साथ बीएसपी का गठबंधन था तो जेजेपी का चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी से गठजोड़ था जबकि कांग्रेस और बीजेपी स्वतंत्र होकर चुनाव में उतरे थे वहीं हरियाणा में निर्दलीय भी बड़ा फैक्टर रहा है। चुनाव प्रचार की बात करें तो बीजेपी कांग्रेस सहित सभी ने अपनी पूरी ताकत झौंकी। बीजेपी के प्रमुख चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां 4 रैली और सभाएं हुई जबकि अमित शाह और जेपी नड्डा ने भी सभाएं की इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मप्र के सीएम डॉक्टर मोहन यादव और असम के सीएम हैमंता बिस्वा सरमा ने भी यहां चुनावी रैलियां की इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने हिसाब से जुटे रहे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और अब केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मोदी की रैलियों और प्रमुख कार्यक्रमों से गायब से रहे।जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हरियाणा में 4 रैली सहित 9 जगह स्पीच हुई इसमें उनकी 4 दिन की संकल्प यात्रा भी शामिल है वही प्रियंका गांधी ने 2 रैली और एक राहुल के साथ रोड शो किया अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 2 सभाएं की। इसके अलावा हिमाचल के सीएम सुखबिंदर सिंह सुख्खू सहित कई पूर्व मुख्यमंत्रियों की यहां सभाएं हुई। वहीं भूपेंद्र हुड्डा रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा ने भी कई छोटी बड़ी रैलियां की। इस बीच कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा की नाराजी और उन्हें मनाने की खबरें भी आम रही। बीजेपी ने इसे दलितों के पक्ष में भुनाने की कोशिश भी की अब यह अलहदा प्रश्न है वह कारगार साबित नहीं हुई।

खास बात है 2014 का चुनाव त्रिकोणीय था जिसमें बीजेपी कांग्रेस के अलावा INLD पूरे ताकत के साथ मैदान में थे। लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ 10 साल की एंटीइंकमबेंसी भी जुड़ी थी जबकि 2019 का चुनाव कांग्रेस बीजेपी के साथ कुछ हद तक जेजेपी के बीच हुआ जो काफी हद तक त्रिकोणीय नही तो असरकारक तो रहा इस तरह 2014 में बीजेपी को कांग्रेस से नाराजी का सीधा सीधा लाभ मिला और 2019 में भी काफी हद तक बीजेपी खुद को अन्य पार्टियों से ऊपर रखने में कामयाब रही और 40 सीट के साथ वह सबसे बड़ी पार्टी बनी और जेजेपी (10 सीट) के साथ मिलकर उसने दुबारा मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार बनाई। लेकिन इस बार 2024 में लगता है बीजेपी के सारे समीकरण गड़बड़ा गए है इसके साथ 10 साल की एंटीअंकमबेंसी भी जुड़ गई है।

यदि हरियाणा में मुद्दों की बात की जाए तो नौजवान किसान पहलवान और संविधान तो थे ही बल्कि मंहगाई भी बड़ा मुद्दा थी कांग्रेस ने इस भुनाने का पुरजोर प्रयास भी किया। बीजेपी ने किसान सम्मान निधि में इजाफे और अग्निवीर योजना में राहत देने की बात कर उसे डाल्यूड करने का प्रयास किया। लेकिन कांग्रेस ने उसे खूब हवा दी। साथ ही दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र के जरिए सस्ता गैस सिलेंडर देने के साथ कई योजनाओं का पिटारा भी खोल दिया था।

हरियाणा में चाहे 90 सीट हो लेकिन यहां का चुनाव और जम्मू कश्मीर का चुनाव और इसकी हार जीत नेशनल पॉलिटिक्स में बड़ी भूमिका का निर्वाहन करेगी ऐसा राजनेतिक विशेषज्ञों का मत है कहा यह भी जाता है हरियाणा के चुनाव परिणाम केंद्र की राजनीति में हमेशा से अहम भूमिका निभाते आए है इन चुनाव के बाद महाराष्ट्र और झारखंड राज्य के चुनाव होना है उसके बाद दिल्ली और बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे इस तरह 2025 तक इन सभी राज्यों के चुनाव सम्पन्न हो जायेंगे लेकिन हरियाणा के चुनाव परिणाम आगे क्या रंगत दिखाते है और इसका प्रभाव क्या महाराष्ट्र और झारखंड के होने वाले चुनावों में पड़ेगा और कोई बड़ी राजनेतिक तब्दीली आयेंगी और यह कोन सी राजनीति की राह प्रशस्त करेगा और आगे क्या इंडिया ब्लॉक की राजनीति आगे बड़ेगी या फिर बीजेपी और एनडीए को नई शक्ति मिलेगी ..? इस तरह के काफी सबाल उठ रहे है कुल मिलाकर यह चुनाव आगे की राजनीति की नई दिशा तय कर सकते है ऐसा राजनेतिक जानकारी का कहना हैं।

read more
देशहरियाणा

राहुल का बीजेपी – मोदी पर निशाना, हरियाणा में बेरोजगारी क्राईम चरम पर, अब बनेगी कांग्रेस सरकार, बीजेपी को झटका अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल

Rahul Gandhi at Rally

महेंद्रगढ़/ हरियाणा में चुनाव प्रसार के अंतिम दिन आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में गरीब किसान मजदूर सभी परेशान है और बेरोजगारी और क्राईम चरम पर है बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा यहां कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है उन्होंने बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा केंद्रीय एजेंसियों में बीजेपी और आरएसएस के लोग रखे जा रहे हैं वह बड़े अरबपतियों के कर्ज माफ करते है लेकिन किसान का नही करते उससे उनकी किसान विरोधी नियत साफ होती है। राहुल गांधी ने कहा पूरे देश में यह नफरत फैलाते है और यह संविधान को बचाने की लड़ाई है।

खास बात है कि महेंद्रगढ़ की सभा में बीजेपी को एक बड़ा झटका भी लगा। जब राहुल गांधी के समक्ष पूर्व सांसद अशोक तंवर बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। पहले तंवर कांग्रेस से ही बीजेपी में गए थे।

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा बीजेपी आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहती है,लेकिन देश संविधान से चलता है संविधान नही रहा तो गरीब के हाथ में कुछ नहीं रहेगा यह चुनाव संविधान को बचाने का है जिससे सभी वर्गो को उनका अधिकार मिले और सभी खुश रहे।

राहुल गांधी ने कहा हरियाणा बेरोजगारी और क्राईम में नंबर एक है उन्होंने कहा बेरीजगारी से यहां के युवा परेशान है और इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी जिम्मेदार है उन्होंने कहा यहां आज गरीब युवा किसान पहलवान सभी परेशान है इसलिए हरियाणा में गरीब किसान और मजदूरों की सरकार बनने जा रही है उन्होंने कहा कांग्रेस एक विचाराधारा वाली पार्टी है और कांग्रेस के शेर पार्टी की विचाराधारा को आगे रखकर सभी के हित में लड़ते है और कांग्रेस सभी 36 वर्गो को साथ लेकर आगे बड़ेगी। उन्होंने कहा बीजेपी नफरत की राजनीति करती है जबकि कांग्रेस मोहब्बत की राजनीति में विश्वास रखती है और उसी के सहारे देश और प्रदेश को आगे बढ़ाना चाहती हैं।

राहुल गांधी ने कहा देश की सभी एजेंसियों में आरएसएस के लोग रखे जाते है जिससे इनके ओचित्य पर सबाल उठने लगे है जिससे आज देश परेशान है उन्होंने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा एक तरफ देश के किसान परेशान है लेकिन नरेंद्र मोदी अपने खास लोगों के साथ अरबपतियों का 16 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर देते हैं लेकिन किसानों का नही करते यह उनकी कार्यविधि उनकी मंशा को जाहिर करती है।

कांग्रेस नेता ने कहा मणिपुर जल रहा है वहां के लोग परेशान है लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी चुप है उन्हें वहां जाने के लिए फुरसत नहीं है वह वहां नहीं जाते,लेकिन बाहर के देशों में जाने के लिए उनके पास हमेशा वक्त रहता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जेजीपी आईएनएलडी पार्टियों और अन्य पार्टियों को बीजेपी की बी टीम बताया और कहा इनको वोट देना यानि सीधा सीधा बीजेपी को लाभ पहुंचाना होगा इसलिए आप सावधान रहे और इन वोट कटवा पार्टियों को वोट न दे सीधे सीधे आप कांग्रेस को वोट करे जो जीत रही है और हरियाणा में भारी बहुमत से सरकार बना रही है। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा हरियाणा में कांग्रेस चुनाव जीत रही और इस बार उसकी सरकार बन रही है।

read more
देशहरियाणा

हरियाणा में शाह ने कहा राहुल झूठ बोलने की मशीन, हुड्डा आए तो 3 डी सरकार चलेगी, देंगे अग्निवीरों को पक्की पैंशन

Amit Shah at Rally
Amit Shah at Rally

रेवाड़ी / गृहमंत्री अमित शाह ने आज हरियाणा में 3 जगह रेवाड़ी बराड़ा और मुख्यमंत्री सैनी के क्षेत्र लाडवा में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। शाह ने कहा पहले हुड्डा सरकार में 3 डी का बोलबाला था और खर्ची पर्ची के बिना नौकरी नहीं मिलती थी। उन्होंने कहा राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन है बीजेपी की सरकार बनने पर अग्निवीरो को बाद में पेंशन वाली नौकरी ही जायेंगी।

गृहमंत्री शाह ने कहा कांग्रेस ने कभी भी सैनिकों का सम्मान नहीं किया सेनाध्यक्ष को गुंडा कहा लेकिन बीजेपी सेना का हमेशा सम्मान करती है उन्होंने कहा आज मैं आपके बीच कहकर जा रहा हूं कि हरियाणा में सैना में भर्ती होने वाला एक भी अग्निवीर बिना पैंशन बाली नोकरी नही करेगा,हरियाणा सरकार हरएक को पैंशन बाली नौकरी देंगे। उन्होंने कांग्रेस और पूर्व हुड्डा सरकार पर हमला करते हुए कहा हरियाणा में पहले 3 डी सरकार काम करती थी डीलर में बैठे दामाद और डीलर और दलाल नियुक्ति पत्र देते थे और जबकि बीजेपी में डाकिया लेकर आता है।

शाह ने कहा कि राहुल गांधी किसानों को एमएसपी देने की बड़ी बड़ी बातें करते है पहले वह कांग्रेस शासित राज्यों में किसानो को एमएसपी दिला दे। वह अमेरिका में कहते है कि एससी एसटी का विकास हो गया है और आरक्षण हटा देंगे, लेकिन मैं बताना चाहता हूं जब तक केंद्र में बीजेपी की मोदी सरकार है आरक्षण कभी खत्म नहीं होने देंगे।

बीजेपी नेता शाह ने कहा की जब नायब सिंह सैनी का सीएम के लिए नाम फायनल हुआ तो उन्होंने मना करते हुए कहा वह गरीब परिवार के है इसलिए वह इस पद के काबिल नही है लेकिन सीएम बनने के बाद उन्होंने हरियाणा में हर एक की जरूरत पूरी की और विकास किया। लेकिन कांग्रेस एमएलए पहले अपना घर भरने की बात करते है।

कांग्रेस के लाउडिस्पीकर का करेंट आज कम हो गया,पीएम मोदी बोले…

जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कांग्रेस का ज्यादातर वक्त गुटबाजी आपसी लड़ाई और एक दूसरे का हिसाब चुकता करने में जाया होता है यह लोग न हरियाणा के लोगों के विश्वास पर खरा उतरेंगे न ही यह हरियाणा का कोई भला कर सकते हैं 10 साल तक विपक्ष में रहते भी यह कमजोर ही रही इसे हरियाणा का बच्चा बच्चा जानता है इसलिए वो अपनी मौत खुद ही मर जायेंगे, लेकिन हम अपनी मेहनत से हरियाणा के विकास और खुशी लिए पूरा पूरा देना है इसलिए हमें और मेहनत करना है। पीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लाउडिस्पीकर बड़ी बड़ी बातें करते है लेकिन आज उनका भी करेंट कम हो गया हैं।पीएम मोदी हरियाणा के बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए ऑन लाइन उन्हें संबोधित कर रहे थे।

read more
देशहरियाणा

विनेश फोगाट ने जुलाना में रैली की, बख्ताखेड़ा में सभा,जोरदार स्वागत,कहा – लोगों की नजर में मैं विजेता हूं

Vinesh Phogat Rally

जींद/ हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस ने रेसलर विनेश फोगाट को अपना प्रत्याशी बनाया है। फोगाट ने आज अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया और एक रैली की इस दौरान वह अपने ससुराल बख्ताखेड़ा भी पहुंची जहां एक चुनावी सभा का आयोजन भी हुआ इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया। क्षेत्र में उन्हें खाप पंचायतों का समर्थन भी मिला। इस दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे हम बखूबी निभाएंगे हमें काफी अच्छा लग रहा है लोग काफी उत्साहित है लोगों की नजर में मैं विजेता हूं इससे बड़ी क्या बात हैं। लेकिन सबाल यह भी है कि विनेश फोगाट जुलाना सीट से जीत हासिल कर क्या 20 साल का,सूखा खत्म कर पाएंगी।

आज अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंची विनेश फोगाट का लोगों ने तहेदिल से स्वागत किया वाहन में निकली फोगाट की रैली में भारी भीड़ देखी गई जगह जगह खड़े लोगों ने उनका पुष्प मालाओं से जोरादार स्वागत किया।

अपने क्षेत्र की जनता के स्वागत से अभिभूत दिखी कांग्रेस प्रत्याशी विनेश ने मीडिया से बातचीत में अपनी जीत के सवाल पर कहा कि जो लोग प्यार दे रहे है वह अपना समर्थन भी देगें एक सवाल पर उन्होंने कहा सड़क पीने के पानी और अन्य समस्याओं पर तो में काम करूंगी ही साथ ही किसानों खिलाडियों के हित के साथ युवाओं के रोजगार पर भी विशेष ध्यान दूंगी। वही कांग्रेस प्रत्याशी बोली कि मैं नई हूं खिलाड़ी हूं यह सच है लेकिन राजनीति में आई हूं तो सीखूंगी और अपने क्षेत्र और देश प्रदेश के लिए काम करूंगी।

बीजेपी कहती है कि कांग्रेस ने 70 साल में कुछ नहीं किया इस सवाल पर विनेश ने कहा बहुत कुछ हुआ पर 70 साल में देश की बेटियों को घसीटा नही गया न ही एक आंदोलन में 700 किसानों की मौत हुईं यह भी पिछले 70 साल में नही हुआ। उन्होंने कहा कि मेरे साथ देश और प्रदेश खड़ा है देश दो साल से देश देख रहा है यह कोन है बृजभूषण शरण सिंह वह देश नही है। जनता जो देख रही है वही उसका जवाब देगी।

read more
दिल्लीदेशहरियाणा

हरियाणा चुनाव – कांग्रेस ने 31 कैंडीडेट की सूची जारी की, हुड्डा को गढ़ी सांपला से विनेश फोगाट को जालना से टिकट

Congress

नई दिल्ली/ हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

आज कांग्रेस ज्वाईन करने वाली रेसलर विनेश फोगाट को जालना सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया हैं।

पहले जो ख़बरें आ रही थी कांग्रेस हाईकमान कमोवेश 66 सीटों पर उम्मीदवारो का ऐलान करने वाला था लेकिन शुक्रवार देर रात 31 सीट पर ही उसने कैंडीडेट घोषित किए है। जैसा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी I.N.D.I.A. गठबंधन की मजबूती और एकता के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर हरियाणा के चुनाव में उतरने की इच्छा जता चुके है हो सकता है इस बजह से कम नाम घोषित किए गए हो।

इस घोषित सूची में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला से और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान को होंडल सीट से उम्मीदवार बनाया है जबकि पार्टी के सबसे उम्रदराज करीब 80 साल के जगवीर सिंह मलिक को गोहाना से और बादली से कुलदीप वत्स को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।

read more
देशहरियाणा

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 6 बच्चों की मौत 15 घायल, छुट्टी के दिन कैसे खुला था स्कूल?

Bus Accident Mahendragadh

महेंद्रगढ़/ हरियाणा राज्य के महेंद्रगढ़ में बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई इस दुर्घटना में 6 मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि 15 बच्चें घायल हो गए है जिसमें कुछ की हालत नाजुक बताई जाती है। शक है की बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अधिकारी को सस्पेंड भी कर दिया गया है। लेकिन सबसे बड़ा सबाल हैं कि ईद की सरकारी छुट्टी के बावजूद स्कूल क्यों खोला गया था?

महेंद्रगढ़ जिले के कनीला क्षैत्र उन्हानी गांव के पास आज सुबह यह स्कूली बस सड़क पर दौड़ती हुई एकाएक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई जिससे बस में सवाल स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद आसपास से लोग दौड़े और बाद में पुलिस भी खबर मिलने पर मौके पर आ गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से किसी तरह बाहर निकाला और उन्हें वाहनों से अस्पताल भेजा लेकिन इस दर्दनाक हादसे में 6 स्कूली बच्चों की मौत हो गई जबकि 15 बच्चें घायल हो गए है।

पुलिस अधीक्षक हर्ष वर्मा के मुताबिक इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हुई है और सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं साथ ही उन्होंने बताया इस घटना को लेकर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है और बस ड्राईवर और स्कूल के प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया गया है उन्होंने बताया बस में 45 बच्चें सबार थे।

इधर हरियाणा के परिवहन मंत्री ने कहा कि यह हादसा बेहद मार्मिक है सरकार ने जांच के आदेश दे दिए है और तीन दिन में जांच रिपोर्ट प्रशासन से मांगी है। उन्होंने बताया कि 15 दिन पहले भी अनियमितता बरते जाने पर इस बस का चालान हो चुका है लेकिन स्कूल प्रशासन ने उस कमियों को दूर करने के लिए उचित कदम क्यों नही उठाए यह महत्वपूर्ण है।

जबकि इंडिया वाइड पैरेंट्स इशोसियेशन की अध्यक्ष अनुमा श्रीवास्तव सहाय ने इस घटना को गंभीर बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है उन्होंने कहा हरियाणा ही नही देश में इस तरह की घटनाएं लगातार होती है लेकिन उनसे सबक नही लिया जाता इन्हें रोकने के लिए सख्ती जरूरी है सरकार ने स्कूली बसों को लेकर जो नियम कायदे निर्धारित किए है उसके पालन में प्रशासन लापरवाही बरतता है जिससे इस तरह की घटनाएं होती है उन्होंने कहा आज छह परिवार के मासूम चल बसे कई बच्चें घायल है इसकी भरपाई अब कैसे होगी इन बच्चों के माता पिता पर क्या बीत रही होगी? इसे समझा जा सकता है। यदि अभी भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता तो भविष्य में ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।

read more
देशनूंहहरियाणा

हरियाणा के नूंह में धार्मिक जुलूस के दौरान टकराव हिंसा में 5 की मौत, नूंह में कर्फ्यू, 5 जिलों में धारा 144, स्कूल कॉलेज, इंटरनेट बंद, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

Haryana Violence

नूंह/ हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़के दंगे,हिंसा और पथराव में दो होमगार्ड सैनिक सहित 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी और अन्य लोग घायल हो गए है साथ ही 3 किलोमीटर के दायरे में हुई आगजनी में अताताईयों ने कई वाहनों को फूंक डाला, जिसको देखते हुए नूंह में दो दिन का कर्फ्यू लगाने के साथ, पुलिस के साथ पैरामिलिट्री की तेरह कंपनियां तैनात कर दी गई है। साथ ही 1 अगस्त से नूंह पलवल और फरीदाबाद में स्कूल कॉलेज और कोचिंग बंद करने के साथ इंटरनेट सेवा भी रोक दी गई है। जब कि नूंह में हुई हिंसा में 40 एफआईआर पुलिस ने दर्ज की है जिसमें अभी तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं।

सोमवार को हरियाणा के नूंह में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने ब्रजमंडल यात्रा निकालने का आव्हान किया था, नल्हड़ शिव मंदिर से शुरू हुई यह यात्रा फिरोजपुर झिरका जाना थी लेकिन जैसे ही यह यात्रा तिरंगा चौराहे पर पहुंची तभी अचानक वहां पहले से इकट्ठा लोगों से टकराव हो गया तकरार बड़ने पर पथराव होने लगा देखते ही देखते इसने बलवे का रूप ले लिया और हिंसा और आगजनी शुरू हो गई इस बीच फायरिंग का भी खुलासा हुआ है जबकि मोजूद पुलिस बल ने बचाव के साथ आताताईयो को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन पथराव और हमले से वह भी नही बच सके और अनेक अधिक अधिकारी थानेदार और पुलिस कर्मी जख्मी हो गए देखते देखते यह बलवा पूरे नूंह शहर में फेल गया जबकि तीन किलोमीटर के दायरे में जो भी चार पहिया वाहन दिखे उन्हें भीड़ ने आग के हवाले कर दिया गया 40 से अधिक वाहन भीड़ ने फूंक दिए यहां तक की हमलावरों ने एक स्कूल बस में भी आग लगा दी और उसमें लूटपाट भी की गई अहम बात है कि हाईवे पर एक हीरो होंडा के शोरूम पर हमला कर उपद्रवी शोरूम के अंदर से करीब 200 मोटर साईकिल उठा ले गए। जबकि भीड़ में शामिल लोगों ने एक बस को तेज गति से चलाकर नूंह के साइबर क्राइम पुलिस थाने की दीवार को ढहा दिया गया साथ ही पुलिस वाहनों को आग लगाने के साथ थाने पर पथराव भी किया यह देखकर पुलिस कर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। आगजनी में चारों तरफ कारें ट्रक और अन्य वाहन जलकर खाक हो गए।

गंभीर बात रही कि करीब दो से ढाई हजार लोग नल्हड़ शिव मंदिर में फंस गए बाहर का नजारा ज्यादा ही भयावह था। जो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन से बचाने और सुरक्षित निकालने की गुहार लगाते रहे जो इस यात्रा में शामिल होने करनाल अंबाला जींद हिसार नारनौल गुरूग्राम फरीदाबाद सोनीपत रेवाड़ी और रोहतक से काफी लोग आए थे जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। काफी देर बाद अतरिक्त फोर्स आने पर उन्हे निकाला जा सका।

इस हिंसा और टकराव में गुड़गांव के होमगार्ड सैनिक नीरज और गुरुसेवक सहित 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 से अधिक पुलिस अधिकारी,कर्मचारी और अन्य लोग घायल हो गए है जिसमें डीएसपी सज्जन सिंह के सिर में गंभीर चोट आई और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल कुमार के पेट में गोली लगी है इस मामले में दर्ज 40 एफआईआर में अभी तक 80 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है।बताया जाता है मेवात के कस्बे नगीना फिरोजपुर और झिरका में भी कई जगह आगजनी की घटनाएं हुई हैं। स्थिति की नजाकत को देखते हुए प्रदेश के गृह मंत्री अनिल बिज ने केंद्र से मदद मांगी है साथ ही पेरा मिलिट्री फोर्स की 13 कंपनिया प्रभावित इलाकों में तैनात कर दी गई है।

इधर नूंह में 2 दिन का कर्फ्यू और आसपास के 5 जिलों में धारा 144 लागू हो गई है इसके अलावा नूंह पलवल और फरीदाबाद में 1 अगस्त से सभी स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद रखने के आदेश जारी किए है साथ ही नूंह में कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षाएं भी स्थगित करने के निर्देश दिए गए है जबकि नूंह पलवल और फरीदाबाद में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। आज डीसी प्रशांत पंवार ने शांति और सद्भाव स्थापित करने सर्व समाज की एक बैठक भी बुलाई है।

जो खबरें सामने आ रही है उसके मुताबिक बीते दिनों हरियाणा के गौरक्षा प्रांत प्रमुख मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव ने गत दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा था कि नूंह में होने वाली ब्रजमंडल यात्रा में वह अपनी पूरी टीम के साथ शामिल होने आ रहा है। यह वही मोनू मानेसर है जो भिवानी में दो मुस्लिम युवकों के अपहरण और उन्हें बोलेरो में जिंदा जलाकर मारने का आरोपी है और वांटेड है जो फरार चल रहा हैं बाद में पुलिस ने उन दोनो युवकों की शिनाख्त राजस्थान के गोपालगढ़ के रहने वाले नासिर और जुनेद के रूप में की थी। जबकि राजस्थान पुलिस भी खबर मिलने पर हरियाणा पहुंची थी लेकिन इस यात्रा में मोनू मानेसर और उसका कोई आदमी नही आया।

read more
error: Content is protected !!