पेल्लेकेले/ भारत ने तीसरे टी 20 में श्रीलंका को सुपर ओवर में पराजित कर दिया, श्रीलंका ने सुपर ओवर में 2 विकेट खोकर सिर्फ 2 रन बनाएं और भारत को जीत के लिए 3 रन बनाने का टारगेट मिला, भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली बॉल पर चौका जड़कर भारत को जीत दिला दी। इससे पहले भारत ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 137 रन बनाए थे जबाव में श्रीलंका ने 8 विकेट पर 137 रन बनाएं और यह खेल सुपर ओवर में पहुंच गया। भारत के दृष्टिकोण से जो मैच शुरूआत में नीरस लग रहा था अचानक वह तब रोमांच से भरपूर हों गया जब स्कोर टाई हो गया। इस मैच की जीत के साथ भारत ने 3 मैचो की टी 20 की सीरीज के तीनों मैच जीते और श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया। तीसरे टी 20 के मेन ऑफ द मैच वाशिंगटन सुंदर रहे जिन्होंने पहले तेज बेटिंग कर 25 रन बनाए उसके बाद मैच में 2 विकेट और सुपर ओवर में केवल 2 रन देकर श्रीलंका के 2 विकेट लिए और एक तरह से जीत भारत की झोली में डाल दी।
सुपर ओवर में पहले श्रीलंका मैदान पर उतरा, कुशल मेंडिस और कुशल परेरा बल्लेबाजी करने आए ,भारत के कप्तान ने रिस्क ली और अपने नियमित स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को बॉलिंग दी, सुंदर की पहली बॉल वॉयड हो गई और बिना बिल खोए श्रीलंका का स्कोर 1 रन पर पहुंच गया, दूसरी बॉल पर मेंडिस ने एक रन लिया, लेकिन सुंदर की अगली बॉल को फेस कर रहे कुशल परेरा ने एक तेज शॉट मारा लेकिन वो हवा में रह गया और रवि बिश्नोई ने एक अच्छा कैच लिया लंका का 2 रन पर पहला विकेट गिर गया, उसके बाद आए पाथुम निशंका ने सुंदर की तीसरी बॉल पर छक्का मारने की कोशिश की लेकिन वह उसे लंबाई नही दे सके और बाउंड्री लाइन पर पकड़े गए निशंका का अच्छा कैच रिंकू सिंह ने लिया। नियमानुसार 2 विकेट गिरने से श्रीलंका का स्कोर 2 रन ही रह गया।
भारत को जीत के लिए 6 बॉल में केवल 3 रन बनाने थे। शुभमन गिल के साथ खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव मैदान पर ओपनिंग करने उतरे, श्रीलंका के कप्तान ने स्पिनर महीश तीक्षणा को बॉलिंग करने की जिम्मेदारी दी लेकिन उनकी बाहर जाती पहली बॉल पर ही सूर्यकुमार ने स्वीप शॉट खेला और बॉल विकेट कीपर को चकमा देती हुई बाउंड्री पार कर गई इस चौके के साथ भारत ने सुपर ओवर की पहली बॉल पर ही 4 रन बना कर जीत हासिल कर ली।
इससे पहले भारत 9 विकेट पर 137 रन ही बना सका उसके तीन महत्वपूर्ण विकेट केवल 14 रन के स्कोर पर ही गिर चुके थे, यशस्वी जायसवाल (10 रन) बनाए जबकि संजू सैमसन रिंकू सिंह दहाई का अंक भी नही छू सके लेकिन यह सिलसिला रुका नही जब स्कोर 30 रन था तो सूर्य कुमार यादव और जब 48 रन पर था तो शिवम दुबे भी आउट होकर पवेलियन वापस आ गए। लेकिन दूसरी तरफ ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल जमे रहे। और अंतिम छोर के बल्लेबाजों ने भी अच्छे हाथ दिखाए और भारत को 9 विकेट पर 137 रन के स्कोर तक पहुंचाया यह स्कोर काफी नहीं था लेकिन लड़ने वाला जरुर था। शुभमन गिल ने सबसे अधिक 39 रन (37 बॉल) बनाए जबकि रियान पराग ने 26 रन (18 बॉल) वाशिंगटन सुंदर ने 25 रन (18 बॉल) और शिवम दुबे ने 13 रन की पारी खेली।
श्रीलंका के बॉलर महीष तीक्षणा ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि वानंदु हसरंगा ने 2 अशिथा फर्नांडो और चमिंदु विज्रमसिंघे ने भारत के एक एक खिलाड़ी को आउट किया और एक खिलाड़ी (मोहम्मद सिराज) रन आउट हुआ।
भारत के मुकाबले श्रीलंका की शुरूआत काफी अच्छी और सधी हुई रही, ओपनिंग करने उतरे उसके बल्लेबाजों कुशल मेंडिस और पाथुम निसंका ने टारगेट के हिसाब से रन बनाना शुरू किए और दोनों ने पॉवर प्ले में नाबाद 45 रन बनाए, कप्तान ने स्पिनर अटैक पर लगाए और नवे ओवर में भारत को पहली सफलता रवि बिश्नोई ने दिलाई उन्होंने निशंका (26 रन) को रियान पराग के हाथों कैच कराया। श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट पर 58 रन हो गया। लेकिन उसके बाद आए कुशल परेरा ने मेंडिस का अच्छा साथ दिया और स्कोर को 110 रन पर पहुंचा दिया लेकिन बिश्नोई ने कुशल मेंडिस (43 रन) को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया और उन्हे लेग बिफोर आउट कर दिया। लेकिन इसके बाद आए वानेंदु हसरंगा और चरिथ असलंका ज्यादा टिक नहीं सके और तेज शॉट मारने के फेर में आउट हो गए और इन दोनों को वाशिंगटन सुंदर ने पवेलियन भेजा अब श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 117 रन हो गया। इसके बाद कप्तान सूर्या ने अपनी रणनीति में बदलाव किया उन्होंने पहले रियान पराग को आजमाया उसके बाद 19 वे ओवर में अनियमित बॉलर रिंकू सिंह को बॉल सौंपी और वह कप्तान के विश्वास पर खरे उतरे रिंकू ने काफी समय से जमे बल्लेबाज कुशल परेरा को अपनी ही बॉल पर कैच लेकर आउट कर दिया। परेरा ने 34 बॉल में 46 रन की पारी खेली लेकिन उसके बाद रिंकू ने रमेश मेंडिस ( 3 रन) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया रिंकू सिंह ने अपने एक ओवर में श्रीलंका को दो झटके दिए और केवल 3 रन दिये। श्रीलंका का, स्कोर 6 विकेट पर 132 रन हो गया।
इसके बाद अंतिम 20 वे ओवर में सूर्यकुमार भी गैंदबाजी करने उतरे उन्होंने भी 5 रन देकर 2 विकेट लिए पहले कामिंदु मेंडिस को गिल के हाथों उसके बाद माहीश तीक्षणा को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथो कैच कराया। इस बीच सूर्या ने एक रन आउट का चांस भी खोया उस समय श्रीलंका का स्कोर 132 रन था। अंत में चमिंदु विक्रमसिंघे 4 रन और असिता फर्नांडो 1 रन पर नाबाद लौटे और श्रीलंका ने 8 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच टाई कर दिया। खास बात है श्रीलंका को जीत के लिए एक समय 22 बॉल में 21 रन बनाना थे जब उसका स्कोर 3 विकेट पर 117 रन था लेकिन 20 रन बनाने में उसने 5 विकेट खो दिए। लेकिन श्रीलंका की पारी ढहाने में पहले रिंकू सिंह उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अंतिम दौर में अहम रोल निभाया और 2 ..2 विकेट लेकर गजब का खेल दिखाया। श्रीलंका के बल्लेबाजों के बीच 50 रन की दो पार्टनरशिप हुई पहले निसंका और कुशल मेंडिस के बीच 58 रन की पहले विकेट के लिए दूसरी सांझेदारी दूसरे विकेट के लिए कुशल मेंडिस और कुशल परेरा के बीच 52 रन की।
भारत के बॉलर वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट रवि बिश्नोई ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि रिंकू सिंह ने अपने 1 ओवर में केवल 3 रन दिए और 2 विकेट लिए और 20 वा और अंतिम ओवर करने वाले सूर्यकुमार ने 1 ओवर ने 5 रन दिए और श्रीलंका के 2 विकेट चटकाए और मैच को टाई करने में बड़ी भूमिका निभाई।