close

लंदन

खेललंदनविदेश

ओवल में भारत की ऐतिहासिक जीत: 6 रन से इंग्लैंड को हराया, सिराज बने जीत के हीरो!

INDIA wins oval test

लंदन/ भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल ग्राउंड पर खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रन के बेहद रोमांचक मुकाबले में हरा दिया है। यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे कम अंतर से मिली जीत है, जिसने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया। पांच मैचों की यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई, जिसमें एक मैच ड्रॉ रहा था। इस टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अंतिम विकेट लेकर भारत को यह अविस्मरणीय जीत दिलाई।

आखिरी दिन का रोमांच: 21 रन देकर 4 विकेट

इस मैच की सबसे खास बात यह रही कि भारत ने खेल के आखिरी दिन सिर्फ 21 रन देकर इंग्लैंड के 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके और जीत अपने नाम की। मोहम्मद सिराज ने मैच में कुल 9 विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 विकेट हासिल किए।

प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच

पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल (754 रन) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं, ओवल टेस्ट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से 9 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। इस मैच में भारत की तरफ से एक और इंग्लैंड की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए।

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

मैच का घटनाक्रम

टॉस और पहली पारी: इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए। इसमें करुण नायर का अर्धशतक (57 रन), साई सुदर्शन के 38 रन और वाशिंगटन सुंदर के 26 रन का योगदान रहा। इंग्लैंड के गेंदबाज गस एटकिंसन ने 5 और जोश टंग ने 3 विकेट लिए।

इंग्लैंड की पहली पारी: जवाब में इंग्लैंड की टीम 247 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिससे उन्हें 23 रनों की बढ़त मिली। जैक क्राउली (64) और बेन डकेट (43) ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। हैरी ब्रुक ने भी अर्धशतक (53) लगाया। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए, जबकि आकाश दीप को एक सफलता मिली।

भारत की दूसरी पारी और यशस्वी का शतक: भारत ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 396 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतक जड़ते हुए 118 रन बनाए। नाइट वॉचमैन के रूप में आए आकाश दीप ने ताबड़तोड़ 66 रन बनाए। रविंद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। जोश टंग ने इंग्लैंड के लिए 4 और एटकिंसन ने 3 विकेट लिए।

तीसरे दिन का खेल: भारत की दूसरी पारी समाप्त होने के बाद इंग्लैंड ने बल्लेबाजी शुरू की और बिना विकेट खोए 50 रन बनाए। दिन की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने जैक क्राउली (14) को बोल्ड कर दिया।

चौथे दिन का रोमांचक खेल: चौथे दिन जो रूट (105) और युवा हैरी ब्रुक (111) ने तेज शतक लगाए। इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए केवल 35 रनों की जरूरत थी।

पांचवे दिन का ऐतिहासिक अंत: अंतिम दिन भारतीय टीम पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरी। इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और भारत को 4 विकेट चाहिए थे। मोहम्मद सिराज ने जल्दी ही जेमी स्मिथ (2) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने जेमी ऑर्बटन (9) को भी एलबीडब्ल्यू आउट किया। जोश टंग को कृष्णा ने बोल्ड किया। जब इंग्लैंड को 7 रनों की जरूरत थी, तब मोहम्मद सिराज ने एटकिंसन (17) को बोल्ड कर भारत को 6 रनों से ऐतिहासिक जीत दिलाई। इंग्लैंड की पूरी टीम 367 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Shubhman Gill
Shubhman Gill

प्रमुख रिकॉर्ड और आंकड़े

इस मैच में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए: भारत के यशस्वी जायसवाल (118 रन) और इंग्लैंड के हैरी ब्रुक (111 रन) और जो रूट (105 रन)

सीरीज में, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 5 मैचों में 4 शतकों के साथ 75.4 की औसत से सर्वाधिक 754 रन बनाए। जो रूट 537 रनों के साथ दूसरे और केएल राहुल 532 रनों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

गेंदबाजी में, मोहम्मद सिराज ने 5 मैचों में 4.02 की औसत से सबसे अधिक 23 विकेट लिए, जिसमें दो बार एक पारी में 5 विकेट भी शामिल हैं। इंग्लैंड के जोश टंग ने 3 मैचों में 19 विकेट लिए, और बेन स्टोक्स ने 4 मैचों में 17 विकेट लिए।

यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर है, जिसने साबित कर दिया कि भारतीय टीम किसी भी परिस्थिति में वापसी करने का माद्दा रखती है। इस रोमांचक जीत ने क्रिकेट प्रशंसकों को एक यादगार मुकाबला दिया।

मैच का परिणाम: भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराया।

संक्षिप्त स्कोर:

  • भारत पहली पारी: 224 रन (सभी आउट)
  • इंग्लैंड पहली पारी: 247 रन (सभी आउट) – इंग्लैंड को 23 रन की बढ़त।
  • भारत दूसरी पारी: 396 रन (सभी आउट) – भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया।
  • इंग्लैंड दूसरी पारी: 367 रन (सभी आउट)

प्रमुख प्रदर्शन (गेंदबाजी):

  • मोहम्मद सिराज (भारत): पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट, कुल 9 विकेट। उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया।
  • प्रसिद्ध कृष्णा (भारत): पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट, कुल 8 विकेट।

प्रमुख प्रदर्शन (बल्लेबाजी):

  • यशस्वी जायसवाल (भारत): दूसरी पारी में 118 रन (शतक)।
  • आकाश दीप (भारत): दूसरी पारी में 66 रन।

यह जीत भारत की ओवल के मैदान पर तीसरी टेस्ट जीत थी और इस जीत के साथ भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर कर ली।

read more
लंदनविदेश

भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री, 200 सांसदों ने लगाई मुहर, 28 अक्टूबर को लेंगे शपथ

Rishi Sunak

लंदन / ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे कंजरवेटिव पार्टी के 200 सांसदों ने उन्हें नया नेता चुना हैं 28 अक्टूबर को ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। जैसा कि आर्थिक नीतियों में फेल साबित हुई लिंज ट्रस के इस्तीफे के बाद पार्टी ने ऋषि सुनक में विश्वास जताया हैं।

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर आसीन होंगे कंजरवेटिव पार्टी के आज हुए चुनाव में ऋषि को 200 सांसदो का समर्थन हासिल हुआ है और पार्टी ने उन्हें अपना नेता चुना है जबकि उनके खिलाफ पीएम पद के लिए खड़ी हुई मॉटडांट पैनी को केवल 26 सांसदों का साथ मिला इस तरह ऋषि सुनक को पार्टी के सांसदों का एकतरफा पूरा पूरा साथ मिला हैं।

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स सेंडिंगहोम से आज लंदन आ रहे है जिन्हें लिंज ट्रस अपना इस्तीफा सौंपेगी उसके बाद किंग चार्ल्स ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री पद का नियुक्ति पत्र सोपेंगे। बताया जाता है सुनक 28 अक्टूबर को ओपचारिक रूप से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और 29 अक्टूबर को उनकी केबिनेट का गठन होगा।

जानकारी के मुताबिक ऋषि सुनक का परिवार मूल रूप से भारत के पंजाब के रहने वाला है जो अब स्थाई रूप से ब्रिटेन आ गया था और ऋषि सुनक का जन्म हेंपशायर में हुआ और उन्होंने अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया। ऋषि सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के को – फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद है सन 2009 में उनकी शादी नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई थी उनके दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का है।

ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले अश्वेत प्रधानमंत्री होंगे जबकि 42 वर्षीय सुनक अभी तक के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है इससे पहले 43 साल के डेविड कैमरन ब्रिटेन के पी एम रह चुके है खास बात है ऋषि सुनक एक साल में ब्रिटेन के तीसरे प्रधानमंत्री होंगे। समर्थन हासिल होने के बाद ऋषि सुनक ने पार्टी सांसदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रेट ब्रिटेन महान देश है लेकिन वह फिलहाल आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है हम सब को मिलकर उसे इस कठिनाई से उबारना पहला लक्ष्य होने के साथ ही पार्टी और देश को साथ साथ लाना आवश्यक होगा।

जैसा कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिंज ट्रस ने 20 अक्टूबर को पद से इस्तीफा दे दिया था और फिलहाल वह ऋषि सुनक के शपथ लेने तक इस पद पर बनी रहेंगी। ट्रस के इस्तीफा देने की वजह टेक्स कट और आर्थिक नीतियों में फेल होने के साथ पाउंड की कीमत में गिरावट माना जा रहा है साथ ही बड़ती मंहगाई से ब्रिटेन के निम्न एवं मध्यम वर्गीय नागरिक खासे परेशान हो गए थे जो सरकार के खिलाफ होते जा रहे थे वहीं ट्रस ने भी माना था कि वह अपने जनादेश और पूर्व घोषणाओं पर अमल नहीं कर सकी इसलिए वह अपना इस्तीफा दे रही है खास बात है बोरिस जॉनसन के पद से हटने के बाद ट्रस सिर्फ 45 दिन तक ही प्रधानमंत्री रह सकी। ब्रिटेन के इतिहास में यह रिकार्ड बन गया जब कोई व्यक्ति इतने कम समय तक देश का प्रधानमंत्री रहा।

read more
लंदनविदेश

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिंज ट्रस का इस्तीफा, रिकार्ड सिर्फ 45 दिन रही प्रधानमंत्री, जनादेश पर अमल नहीं कर सकी कहा ट्रस ने

Liz Truss

लंदन / ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिंज ट्रस ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह जनादेश पर अमल नहीं कर सकी इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं जैसा कि मिनी बजट पेश करने के साथ पाउंड में रिकार्ड गिरावट और चुनाव से पूर्व किए वायदे पूरे नही करने का उनपर लगातार दबाव पड़ रहा था साथ ही उनकी केबिनेट के दो मंत्रियों ने भी हाल में इस्तीफा दे दिया था। लिंज ट्रस केवल 45 दिन तक प्रधानमंत्री पद पर रह सकी। इस तरह ट्रस के नाम ब्रिटेन की सबसे कम समय की प्रधानमंत्री बनने का रिकार्ड भी दर्ज हुआ।

ब्रिटेन के नई प्रधानमंत्री ट्रस की पारी सिर्फ डेढ़ महिने में ही समाप्त हो गई शुरूआत से ही उनकी कुर्सी डावाडोल हो रही थी और उनकी साख और लोकप्रियता मिनी बजट में यूटर्न और नई आर्थिक घोषणाओ के बाद लगातार गिरती जा रही थी जैसा के उन्होंने 50 मिलियन डॉलर का टेक्स कट किया था जिससे देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई और पाउंड में 50 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई, साथ ही मंहगाई आसमान छूने लगी इसको लेकर ट्रस ने कर्ज लेने की बात कही थी,इसके अलावा बैंक ऑफ इंगलैंड का इमरजेंसी प्रोग्राम और मिनी बजट रोल करने के साथ टेक्स कट वापस लेने और वित्त मंत्री बदलने से उनकी लोकप्रियता का स्तर 65 फीसदी तक गिर गया था चूकि प्रधानमंत्री के चुनाव के समय उन्होंने नागरिकों किए कई मन लुभावन योजनाओं का पिटारा खोला था और वह उनमें से एक भी वायदे को कार्यरूप में परिणित नहीं कर सकी जिससे आम नागरिको के साथ साथ सत्तारूढ़ उनकी कंजरवेटिव पार्टी के करीब 100 सांसद भी उनके खिलाफ बगावत में उतर आएं थे। सांसदों का आरोप था कि देश के मिडिल क्लास में ट्रस के खिलाफ असंतोष बढ़ता जा रहा है जो पार्टी के लिए ठीक नहीं हैं।

खास बात है ट्रस ने 7 सितंबर को महिला सांसद सुएला ब्रेवरमैन को ब्रिटेन की गृहमंत्री बनाया था लेकिन पिछले दिन उन्होंने अपना इस्तीफा भी दे दिया ब्रेवरमेन ने अपने इस्तीफे में निजी ईमेल से सरकारी दस्तावेज भेजने के नियम उल्लंघन की बात स्वीकार करते हुए अपना इस्तीफा दिया लेकिन उन्होंने ट्रस पर घोषणा पत्र के किए वायदों को नहीं निभाने की बात भी कही थी साथ ही वे ट्रस की टेक्स नीतियों में यूटर्न की खुलकर आलोचना भी कर रही थी। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ही वित्त मंत्री क्वाजी क्वार्टेंग ने भी इस्तीफा दिया था उनकी जगह भारतीय मूल के ऋषि सुनक खेमे के जेरेमी हंट को ट्रस ने वित्त मंत्री बनाया था।

लिंज ट्रस ने बुद्धवार को कहा था कि मैं फाइटर हूं और हारूंगी नहीं हालत चाहे कितने भी विपरीत हो जाए मैं संघर्ष करती रहूंगी उन्होंने विश्वास जताया था कि ब्रिटेन को आर्थिक मुश्किलों से निजात दिलाने के लिए वह उचित कदम उठाएंगी। लेकिन आज एकाएक स्थिति बदल गई और कंजरवेटिव पार्टी में मची उथल पुथल और संसद में उनके जोरदार विरोध के चलते उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा कर सभी को हतप्रद कर दिया।

मिंज ट्रस के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद लेबर पार्टी ने चुनाव कराने की मांग की है और जहां तक कंजरवेटिव पार्टी का सवाल है उसे अगले सप्ताह तक दूसरे प्रधानमंत्री का चुनाव कराना होगा।

read more
देशलंदनविदेश

महारानी एलिजाबेथ के निधन पर ब्रिटेन में 12 दिन का राष्ट्रीय शोक, अंतिम संस्कार 19 सितंबर को 96 राउंड की फायरिंग गन से सलामी होगी, भारत में एक दिन का शोक, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Queen Elizabeth

लंदन / ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को निधन हो गया उन्होंने 70 साल तक इस पद पर राज किया और उनके कार्यकाल के दौरान ब्रिटेन में 15 प्रधानमंत्री बने उनके निधन पर देश में 12 दिन का शोक घोषित किया गया हैं और उनका अंतिम संस्कार 19 सितंबर को होगा इससे पूर्व उनकी पार्थिव देह को लोगो के दर्शनार्थ एवं श्रृद्धांजलि के लिए बर्मिघम पैलेस में रखा जाएगा एलिजाबेथ के उत्तराधिकारी के रूप में उनके 70 वर्षीय बेटे प्रिंस चार्ल्स को ब्रिटेन का राजा घोषित किया गया हैं।

आज उन्हे हार्ड पार्क सहित देश के 89 प्रमुख स्थानों पर उन्हे तोपो की सलामी दी गई। साथ ही अंतिम संस्कार पर 96 वर्षीय रानी एलजाबेथ को 96 राउंड की फायरिंग गन से सेल्यूट दिया जाएगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महारानी एलजाबेथ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है जबकि भारत में 11 सितंबर को एक दिन का शोक घोषित किया गया है।

ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलजाबेथ द्वितीय का गुरुवार 8 सितंबर की रात निधन हो गया था 96 साल की महारानी ने स्कॉटलेंड के बालामोरा कैसल में अंतिम सांस ली तबियत बिगड़ने पर उनके बेटे सहित अन्य परिजन उनके पास थे।

महारानी एलजाबेथ के पार्थिव देह को स्कॉटलैंड से विशेष प्लेन से लंदन लाया जा रहा है उनका अंतिम संस्कार एवं अन्य पूर्व कार्यक्रम परंपरागत शाही प्रोटोकाल के मुताबिक होगा उनके पार्थिव शरीर को उनके बर्मिघम पैलेस के वेस्टमिस्टन हॉल में लोगो के दर्शनार्थ और श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए 4 दिवस तक रखा जायेंगा इस अवसर पर उनके ताबूत पर बेशकीमती शाही मुकुट और शाही निशानियां रखी जाएंगी। उनका अंतिम संस्कार बेसमिंस्टन ऐबे में 19 सितंबर को होगा और उन्हे उनके पति की कब्र के बगल में दफनाया जायेगा इस दौरान 96 साल की महारानी एलजाबेथ को 96 राउंड की फायरिंग गन से शाही सेल्यूट दिया जायेगा।

खास बात है अपने 70 साल के दौरान उन्होंने ब्रिटेन के 15 प्रधानमंत्रियों की नियुक्ति की सबसे पहले 1955 में उन्होंने एंथनी एडम को प्रधानमंत्री की शपथ दिलाई जबकि हाल में मंगलवार को उन्होंने ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनी लिज ट्रस को शपथ दिलाई थी। वे बिना पासपोर्ट के 128 देशों की यात्रा कर चुकी थी उन्होंने अपने जीवन एक बार में 2018 में इंटरव्यू दिया था।

उनके निधन के बाद उनके 74 वर्षीय बेटे प्रिंस चार्ल्स को ब्रिटेन का राजा घोषित किया गया है उनकी दूसरी पत्नी कैमिला अब महारानी होंगी और उन्हें अब महारानी का कोहिनूर जड़ा ताज मिलेगा। ब्रिटेन का राजा बने उनके पुत्र प्रिंस चार्ल्स ने कहा की मेरी प्यारी मां अब नही रही उनकी याद में विश्व में सभी लोग दुखी है और उन्हे श्रद्धांजलि दे रहे है।

read more
लंदनविदेश

लिज ट्रस बनी ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री, सुनक को बड़े अंतर से हराया, मंहगाई पर अंकुश और टैक्स कटौती का दिया भरोसा

Liz Truss

लंदन / 46 साल की लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भारतीय मूल के ऋषि सुनक को 20927 वोटों से पराजित कर दिया इस तरह ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद पिछले दिनों ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए कंजरवेटिव पार्टी में चुनाव हुआ था जिसमें लिज ट्रस और ऋषि सुनक के बीच मुकाबला हुआ आज सोमवार की शाम 5 बजे उसका परिणाम घोषित किया गया जिसमें ट्रस को 81326 मत मिले जबकि सुनक को 60399 मत मिले इस तरह ट्रिस 20927 वोटों से विजई घोषित की गई। इस तरह लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी।इससे पहले मारग्रेट थैचर और थेरेसा मे ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रह चुकी है इस तरह ब्रिटेन महिला नेतृत्व वाला विश्व का 19 वा देश बन गया हैं 46 साल की लिज ट्रस के पिता शिक्षक और मां नर्स है राजनीति में आने से पहले वह एकाउंटेंट भी रह चुकी हैं।

जैसा कि बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद कंजरवेटिव पार्टी और ब्रिटेन में काफी उथल पुथल देखी जा रही थी कि अगला प्रधानमंत्री कोन होगा शुरूआत में ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अंत में प्रधानमंत्री के दौड़ में शामिल ट्रस ने धीरे धीरे अपनी पकड़ बनाई और अपनी होशियारी से वह अपने मुद्दो और भविष्य की योजनाओं को लेकर विश्वास जताने में सफल रही और देखते ही देखते सुनक से आगे निकल गई।

हालांकि ऋषि सुनक एक अच्छे वक्ता है लेकिन उनके खिलाफ सबसे बड़ा मंहगाई और टैक्सेशन मुद्दा रहा वह इस मामले में देश के नागरिकों के सामने कोई ठोस योजना नहीं रख सके साथ ही देश आर्थिक संकट से कैसे उभरेगा यह बताने में भी नाकामयाब रहे। इसके अलावा पीएम बोरिस जॉनसन को हटाने के लिए उनका सबसे पहले इस्तीफा देना उनके उलट पड़ा उसे पीठ में छुरा घोपना जैसा माना गया चुनाव अभियान में वंचित शहरों से राशि लेने की बात स्वीकार करने वाला विडियो सामने आने से उनकी प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल असर पड़ा। साथ ही संडे टाइम्स की एक रिपोर्ट में उनकी पत्नी अक्षता को महारानी से भी अमीर बताना उनकी जीत में रोड़ा बना।

जबकि बाद में नोमीनेशन करने वाली ट्रस की रणनीति काफी सुलझी और देश के मुद्दों से जुड़ी थी जिसने उन्हें अगड़ी पक्ति में लाकर खड़ा कर दिया सबसे बड़ा प्रभाव उनके इनकम टैक्स में 1.25 फीसदी की कटौती और कॉर्पोरेशन टेक्स में बड़ोतरी को वापस लेने के वायदे से पड़ा इसके साथ ही रूस यूक्रेन युद्ध में उनका साफ रुख सामने आया और वह उसमे रूस को जिम्मेदार ठहराने में कामयाब रही।वही जॉनसन की केबिनेट में विदेश मंत्री रही ट्रस उनके पीएम पद से हटने के बाद भी उनके प्रति वफादार रही। खास बात है लिज विदेश मंत्री रही और भारत की अहमियत वे अच्छी तरह से समझती है अतः ब्रिटेन और भारत के रिश्ते और ज्यादा सुधरने की पूरी पूरी संभावना हैं।

read more
लंदन

ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन का इस्तीफा, मंत्रिमंडल में बगावत को लेकर पद छोड़ा

Borris Johnson

लंदन / ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया जैसा कि पिछले कई दिनों से उनकी गलत नीतियों को लेकर उनके मंत्रिमंडल के साथ पार्टी के सांसद लगातार अपना इस्तीफा दे रहे थे शुरूआत में जॉनसन अड़े रहे लेकिन आखिर आज उन्होंने अपना पद छोड़ दिया। फिलहाल नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक जॉनसन अपने पद पर बने रहेंगे।

पिछले कई दिनों से पीएम बोरिस जॉनसन अपने फैसलों को लेकर अपनी ही कंजरवेटीव पार्टी और अपनों के बीच ही विवादो से घिर गए इस बीच जेसीबी पर सबारी कर अपना विरोध करने वालों को एक संदेश देने से उनकी दूरियां और मुसीबत और बढ़ गई। सबसे पहले उनके मंत्रिमंडल के सदस्य ऋषि सुनक ने अपना इस्तीफा दे दिया उसके बाद दो अन्य मंत्रियों ने इस्तीफा सौंपा उसके बाद इस्तीफों की लाइन लग गई और 48 घंटो में पार्टी के करीब 50 मंत्री और सांसदों ने पार्लियामेंट से इस्तीफा दे दिया इसके बाद बोरिस जॉनसन जो पहले अपना इस्तीफा देना नही चाहते थे वे अब अकेले रह गए हारकर आज उन्होंने कंजर वेटिव पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया।

इस मौके पर बोरिस जॉनसन ने कहा कि वे नए प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन देते रहेंगे । साथ ही जॉनसन ने कहा उन्होंने देश की मजबूती के लिए काम किया कोविड के दौरान लोगों की देखभाल के साथ लोगों की हरसंभव मदद की। उन्होंने अपने सहयोगियों का धन्यवाद देते हुए यह भी कहा उन्हे अफसोस है कि वे अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएं।

अब सबाल यह है कि देश का अगला प्रधानमंत्री कोन होगा जहा तक कंजरवेटिव पार्टी का प्रश्न है उसमे भारतीय मूल के ऋषि सुनक का नाम भी आगे है इसके अलावा प्रीति पटेल और विदेश मंत्री रही लिंज ट्रस के नाम प्रमुख हैं।

जबकि ग्रेट ब्रिटेन में प्रधानमंत्री के पद का चुनाव की प्रक्रिया भी काफी अनोखी है जबकि पिछले माह ही जानसन ने विश्वास मत भी हासिल किया था इसलिए एक साल तक दुबारा अविश्वास प्रस्ताव नही लाया जा सकता प्रक्रिया के तहत दो सांसदों का प्रस्ताव पार्टी रखेगी वोटिंग के जरिए एक नाम पर आम सहमति बनती है जो दल का नेता और अगला प्रधानमंत्री बनता हैं।

इधर लेबर पार्टी के नेताओं का कहना है कि कंजरवेटिव की यह नैतिकता नहीं है आपकी सरकार की विश्वसनीयता कम हो गई है इसलिए देश में चुनाव कराना चाहिए।

Image source: Forbes

read more
error: Content is protected !!