-
भारत 12 साल बाद ICC चैंपियन,
-
फायनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया,
-
रोहित की कप्तानी पारी के साथ 9 महीने में दूसरा ICC खिताब,
-
जीत पर देश में जश्न
दुबई/ 12 साल बाद भारत ने एक बार फिर से ICC चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली, दुबई में खेले गए फायनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत में रोहित शर्मा ने 76 रन बनाकर कप्तानी पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। जबकि कुलदीप यादव और बरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के दो – दो खिलाड़ियों को आउट कर जीत की नींव रखी। न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 251 रन बनाए वही भारत ने 1 ओवर शेष रहते 254 रन बनाकर मैच जीत लिया विजई चौका रविन्द्र जडेजा के बल्ले से आया। खास बात है रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 9 महीने में दूसरी आईसीसी चैंपियनशिप अपने नाम की है। भारत की जीत पर पूरे देश में लोगों ने खूब जश्न मनाया और आतिशबाजी और फ़टाके चलाकर अपनी खुशी जाहिर की।
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेन्टनर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ओपनिंग करने बिल यंग और रचिन रविन्द्र मैदान पर उतरे लेकिन 57 रन के स्कोर पर यंग (15 रन)को वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ओवर में आउट कर दिया इसके बाद कुलदीप यादव ने एक के बाद एक रचिन रविन्द्र (37 रन) को बोल्ड और केन विलयमसन (11 रन) को अपनी ही बॉल पर केच लेकर पवेलियन भेज कर न्यूजीलैंड को बेक फुट पर धकेल दिया।
न्यूजीलैंड 122 रन पर 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा चुकी थी उसके बाद डेरेल मिचेल टॉम लैथम (14 रन) ने धीमा खेल दिखाया लैथम को रविन्द्र जड़ेजा ने लेग बिफोर आउट किया उसके बाद मिचेल और बेन फिलिप्स के बीच 57 रन की सांझेदारी हुई फिलिप्स 34 रन पर वरुण की बॉल पर बोल्ड आउट हो गए जबकि मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के बीच 46 रन की पार्टनरशिप हुई जो मिचेल के मोहम्मद शमी की बॉल पर 63 रन (101 बॉल) पर आउट होने पर टूटी वहीं सेंटनर को विराट के थ्रो पर के एल राहुल ने रन आउट कर दिया (8 रन) माइकल ब्रेसवेल 53 रन पर नाबाद रहे। इस मैच में भारतीय स्पिनर ने चढ़ कर बोलिंग की जिससे न्यूजीलैंड 7 विकेट पर 251 रन ही बना सका।
भारतीय बॉलर कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 40 तन देकर 2 और वरुण चक्रवर्ती ने 10ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि रविन्द्र जड़ेजा और मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के एक एक खिलाड़ी को आउट किया।
भारत को जीत के लिए 252 रन बनाने का टारगेट मिला था रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ तेज शुरुआत की और दोनों के बीच 105 रन की पार्टनरशिप हुई जो गिल के 31 रन पर मिचेल सेंटनर की बॉल पर आउट होने पर टूटी गिल का शानदार हवाई कैच ग्लेन फिलिप्स ने एक हाथ से लिया। लेकिन उसके बाद भारत को तगड़ा झटका लगा जब विराट कोहली 1 रन पर माइकल ब्रेसवेल की बॉल पर लेग बिफोर आउट होकर पवेलियन वापस आ गए इसके बाद दबाव के चलते रोहित शर्मा रचिन रविन्द्र की बॉल पर एकाएक तेज शॉट मारने आगे बढ़े लेकिन बॉल उन्हें छकाती हुई टॉम लैथम के दस्ताने में समा गई उन्होंने गिल्लियां उड़ा दी। भारत का स्कोर 26.1 ओवर में 3 विकेट पर 122 हो गया। उसके बाद श्रेयश अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ धीरे धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया दोनों के बीच 61 रन की पार्टनरशिप हुई। लेकिन श्रेयश अय्यर 48 रन पर सेंटनर की बॉल पर रचिन रविन्द्र को कैच दे बैठे। भारत का चौथा विकेट 183 रन पर गिरा उसके बाद अच्छा खेल रहे अक्षर (29 रन)भी जल्दी आउट हो गए।
उन्हें ब्रेसवेल की बॉल पर ओ रुर्की ने केच आउट किया। दूसरी तरफ के एल राहुल धीरे धीरे स्कोर को आगे बढ़ाते रहे अक्षर के बाद राहुल का साथ देने हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरे उन्होंने 18 रन बनाए जिसमें एक छक्का भी शामिल था उन्हें कॉइल जेमीसन ने केच एंड बोल्ड कर दिया 241 रन पर भारत का छठा विकेट गिरा जब हार्दिक आउट हुए तब भारत को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी और ढाई ओवर बाकी था। इसके बाद राहुल और रविन्द्र जड़ेजा ने भारत का स्कोर 254 रन पर पहुंचा दिया विजई चौका रविन्द्र जडेजा ने 49 वे ओवर की अंतिम बॉल पर जड़कर भारत को चैंपियन गाना दिया। राहुल ने नाबाद 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसमें उन्होंने 1 छक्का भी लगाया रविन्द्र जड़ेजा 9 रन पर नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड के बॉलर मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने ने 2 – 2 विकेट लिए जबकि रचिन रविन्द्र कॉइल जेमीसन ने भारत के एक एक बल्जेबाज को आउट किया।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन बनाएं जिसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे जबकि चैंपियन ट्रॉफी में सबसे अधिक 263 रन बनाने वाले रचिन रविन्द्र प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने।
खास बात है भारत ने चैंपियन ट्रॉफी के 5 मैचों में एक बार भी टॉस नहीं जीता लेकिन सभी 5 मैच अपने नाम किए। पहले मैच में भारत ने बंगला देश को 6 विकेट से हराया उसके बाद पाकिस्तान को 6 विकेट से पराजित किया उसके बाद अंतिम ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया और उसने बाद सेमी फायनल में आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया और अब फायनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर चैंपियन ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया।
भारत ने 12 साल बाद तीसरी बार आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है जबकि भारत ने 7वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट जीता है जिसमें 2 वन डे वर्ड कप, 2 टी 20 वर्ल्ड कप और अब 2025 में तीसरी आईसीसी चैंपियनशिप जीती है। इस तरह भारत दुनिया का पहला देश है जिसने तीन आईसीसी चैंपियनशिप अपने नाम की है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया (10 जीत) के बाद भारत दूसरा देश बन गया जिसने कुल 7 ICC टूर्नामेंट जीते है।