close

दुबई

खेलदुबईदेशविदेश

भारत 12 साल बाद ICC चैंपियन, फायनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, जीत पर देश में जश्न

ICC Champions 2025 Team INDIA
  • भारत 12 साल बाद ICC चैंपियन,

  • फायनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया,

  • रोहित की कप्तानी पारी के साथ 9 महीने में दूसरा ICC खिताब,

  • जीत पर देश में जश्न

दुबई/ 12 साल बाद भारत ने एक बार फिर से ICC चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली, दुबई में खेले गए फायनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत में रोहित शर्मा ने 76 रन बनाकर कप्तानी पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। जबकि कुलदीप यादव और बरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के दो – दो खिलाड़ियों को आउट कर जीत की नींव रखी। न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 251 रन बनाए वही भारत ने 1 ओवर शेष रहते 254 रन बनाकर मैच जीत लिया विजई चौका रविन्द्र जडेजा के बल्ले से आया। खास बात है रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 9 महीने में दूसरी आईसीसी चैंपियनशिप अपने नाम की है। भारत की जीत पर पूरे देश में लोगों ने खूब जश्न मनाया और आतिशबाजी और फ़टाके चलाकर अपनी खुशी जाहिर की।

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेन्टनर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ओपनिंग करने बिल यंग और रचिन रविन्द्र मैदान पर उतरे लेकिन 57 रन के स्कोर पर यंग (15 रन)को वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ओवर में आउट कर दिया इसके बाद कुलदीप यादव ने एक के बाद एक रचिन रविन्द्र (37 रन) को बोल्ड और केन विलयमसन (11 रन) को अपनी ही बॉल पर केच लेकर पवेलियन भेज कर न्यूजीलैंड को बेक फुट पर धकेल दिया।

न्यूजीलैंड 122 रन पर 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा चुकी थी उसके बाद डेरेल मिचेल टॉम लैथम (14 रन) ने धीमा खेल दिखाया लैथम को रविन्द्र जड़ेजा ने लेग बिफोर आउट किया उसके बाद मिचेल और बेन फिलिप्स के बीच 57 रन की सांझेदारी हुई फिलिप्स 34 रन पर वरुण की बॉल पर बोल्ड आउट हो गए जबकि मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के बीच 46 रन की पार्टनरशिप हुई जो मिचेल के मोहम्मद शमी की बॉल पर 63 रन (101 बॉल) पर आउट होने पर टूटी वहीं सेंटनर को विराट के थ्रो पर के एल राहुल ने रन आउट कर दिया (8 रन) माइकल ब्रेसवेल 53 रन पर नाबाद रहे। इस मैच में भारतीय स्पिनर ने चढ़ कर बोलिंग की जिससे न्यूजीलैंड 7 विकेट पर 251 रन ही बना सका।

भारतीय बॉलर कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 40 तन देकर 2 और वरुण चक्रवर्ती ने 10ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि रविन्द्र जड़ेजा और मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के एक एक खिलाड़ी को आउट किया।

भारत को जीत के लिए 252 रन बनाने का टारगेट मिला था रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ तेज शुरुआत की और दोनों के बीच 105 रन की पार्टनरशिप हुई जो गिल के 31 रन पर मिचेल सेंटनर की बॉल पर आउट होने पर टूटी गिल का शानदार हवाई कैच ग्लेन फिलिप्स ने एक हाथ से लिया। लेकिन उसके बाद भारत को तगड़ा झटका लगा जब विराट कोहली 1 रन पर माइकल ब्रेसवेल की बॉल पर लेग बिफोर आउट होकर पवेलियन वापस आ गए इसके बाद दबाव के चलते रोहित शर्मा रचिन रविन्द्र की बॉल पर एकाएक तेज शॉट मारने आगे बढ़े लेकिन बॉल उन्हें छकाती हुई टॉम लैथम के दस्ताने में समा गई उन्होंने गिल्लियां उड़ा दी। भारत का स्कोर 26.1 ओवर में 3 विकेट पर 122 हो गया। उसके बाद श्रेयश अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ धीरे धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया दोनों के बीच 61 रन की पार्टनरशिप हुई। लेकिन श्रेयश अय्यर 48 रन पर सेंटनर की बॉल पर रचिन रविन्द्र को कैच दे बैठे। भारत का चौथा विकेट 183 रन पर गिरा उसके बाद अच्छा खेल रहे अक्षर (29 रन)भी जल्दी आउट हो गए।

उन्हें ब्रेसवेल की बॉल पर ओ रुर्की ने केच आउट किया। दूसरी तरफ के एल राहुल धीरे धीरे स्कोर को आगे बढ़ाते रहे अक्षर के बाद राहुल का साथ देने हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरे उन्होंने 18 रन बनाए जिसमें एक छक्का भी शामिल था उन्हें कॉइल जेमीसन ने केच एंड बोल्ड कर दिया 241 रन पर भारत का छठा विकेट गिरा जब हार्दिक आउट हुए तब भारत को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी और ढाई ओवर बाकी था। इसके बाद राहुल और रविन्द्र जड़ेजा ने भारत का स्कोर 254 रन पर पहुंचा दिया विजई चौका रविन्द्र जडेजा ने 49 वे ओवर की अंतिम बॉल पर जड़कर भारत को चैंपियन गाना दिया। राहुल ने नाबाद 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसमें उन्होंने 1 छक्का भी लगाया रविन्द्र जड़ेजा 9 रन पर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड के बॉलर मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने ने 2 – 2 विकेट लिए जबकि रचिन रविन्द्र कॉइल जेमीसन ने भारत के एक एक बल्जेबाज को आउट किया।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन बनाएं जिसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे जबकि चैंपियन ट्रॉफी में सबसे अधिक 263 रन बनाने वाले रचिन रविन्द्र प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने।

खास बात है भारत ने चैंपियन ट्रॉफी के 5 मैचों में एक बार भी टॉस नहीं जीता लेकिन सभी 5 मैच अपने नाम किए। पहले मैच में भारत ने बंगला देश को 6 विकेट से हराया उसके बाद पाकिस्तान को 6 विकेट से पराजित किया उसके बाद अंतिम ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया और उसने बाद सेमी फायनल में आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया और अब फायनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर चैंपियन ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया।

भारत ने 12 साल बाद तीसरी बार आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है जबकि भारत ने 7वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट जीता है जिसमें 2 वन डे वर्ड कप, 2 टी 20 वर्ल्ड कप और अब 2025 में तीसरी आईसीसी चैंपियनशिप जीती है। इस तरह भारत दुनिया का पहला देश है जिसने तीन आईसीसी चैंपियनशिप अपने नाम की है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया (10 जीत) के बाद भारत दूसरा देश बन गया जिसने कुल 7 ICC टूर्नामेंट जीते है।

read more
दुबईदेशविदेश

विमेंस टी 20 विश्व कप: भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हराया, हरमनप्रीत की कप्तानी पारी, अरुंधती आशा को 3-3 विकेट, भारत दूसरे स्थान पर

Harmanpreet-Kaur

दुबई / महिला टी 20 विश्व कप में भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हरा दिया, भारत ने पहले खेलते हुए 172 रन बनाए जिसमें कप्तान हरमनप्रीत ने 38 बॉल में ताबड़तोड़ नाबाद 52 रन बनाए। लेकिन श्रीलंका इसके जवाब में केवल 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत ने यह मैच 82 रन के बड़े अंतर से जीत लिया अब भारत पॉइंट टेबल पर बेहतर रन रेट के साथ आस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है इस तरह भारत के सेमी फायनल में पहुंचाने के चांस भी बड़ गए है। आज के मैच की हीरो और प्लेयर ऑफ द मैच कप्तान हरमनप्रीत कौर रही।

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने का फैसला लिया। भारत की ओपनिंग जोड़ी ने उसे खास भी बनाया शैफाली वर्मा और स्मृति मांधाना के बीच पहले विकेट के लिए 98 रन की पार्टनरशिप हुई और इस स्कोर पर पहले अर्धशतक बनाकर स्मृति (50 रन 38 बॉल,4 चौके 1 छक्का ) रन आउट हुई और उसके बाद शैलाफी भी 43 रन ( 40 बॉल) पर आउट हो गई। उन्हें चमारी अट्टापट्टू ने अपनी बॉल पर विश्मी गुणारत्ने के हाथों कैच कराया। लेकिन उसके बाद हरमन का साथ जेमिमा रोड्रिक्स ने दिया और दोनो के बीच 30 रन की पार्टनरशिप भी हुई जो जेमिमा (16 रन ) के एमा कंचना की बॉल पर आउट होने पर टूटी कैच उदेशिका प्रबोधिनी ने लिया और भारत का स्कोर 3 विकेट पर 128 रन हो गया उसके बाद हरमनप्रीत ने तेज खेल दिखाया और शानदार 8 चौके और 84 मीटर के 1 छक्के के साथ भारत को 172 रन पर ला खड़ा किया इस तरह हरमनप्रीत ने सिर्फ 27 बॉल में नाबाद 52 रन की पारी खेली, ऋचा घोष 6 रन पर नाबाद लौटी।

श्रीलंका की बॉलर चमारी अट्टापट्टू ने 4 ओवर में 34 रन देकर एक और एमा कंचना ने 3 ओवर में 29 रन देकर भारत के एक खिलाड़ी को आउट किया। और एक खिलाड़ी (स्मृति मंधाना) रन आउट हुआ।

श्रीलंका की शुरूआत काफी खराब रही उसने 3 विकेट सिर्फ 6 रन पर गंवा दिए। ओपनिंग जोड़ी विश्मी गुरूरत्ने रेणुका सिंह के पहले ओवर की दूसरी बॉल पर राधा यादव (sub) को कैच दे बैठी उसके बाद दूसरी ओपनर और कप्तान चमारी अट्टापट्टू को श्रेयांका पाटिल की बॉल पर दीप्ती शर्मा ने कैच कर लिया। इसके बाद हर्षिथा समरविक्रम रेणुका सिंह के अगले ओवर में उनका शिकार बनी उन्हें विकेट के पीछे ऋचा घोष ने कैच किया इस तरह श्रीलंका सस्ते में तीन विकेट गंवा चुकी थी। उसके तीन खिलाड़ी डबल नंबर में पहुंचे कविशा दिलहारी ( 21 रन) उनकी विकेट कीपर अनुष्का संजीवनी (20 रन) और एमा कंचना ने 19 रन बनाएं। दिलहारी और एमा को अरुंधती रेड्डी ने अपना शिकार बनाया जबकि अनुष्का को आशा शोभना ने ऋचा ने उनको कैच किया। और कोई खिलाड़ी खास कुछ नही कर पाई अंतिम खिलाड़ी के रूप में उदिश्का प्रबोधिनी (9 रन) आउट हुई उन्हे दीप्ती शर्मा की बॉल पर स्मृति मंधाना ने कैच आउट किया। इस तरह श्रीलंका की पूरी टीम 19.5 ओवर में 90 रन पर आउट हो गई। इनोका रेनावीरा 2 रन पर नॉट आउट रही।

भारत की तेज बॉलर रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि अरुंधती रेड्डी और आशा शोभना ने अपने 4 – 4 ओवर में 19 – 19 रन देकर श्रीलंका के 3 – 3 खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि श्रेयंका पाटिल ने 4 ओवर में 15 रन देकर और दीप्ती शर्मा ने 3.5 ओवर में 16 रन देकर एक एक खिलाड़ी को आउट किया।

इस तरह भारत ने यह मैच 82 रन से जीत लिया 27 बॉल में तेज अर्धशतक के साथ 52 रन बनाने वाली भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ द मैच रही। इस 82 रन की जीत के साथ अब भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गया है दो जीत के साथ उसका नेट रन रेट प्लस में 0.58 हो गया है। अब दो मैच खेलकर पाकिस्तान दूसरे और तीन मैच खेलकर न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर आ गया है। इस तरह भारत के सेमी फायनल खेलने के चांस बड़ गए है।

read more
खेलदुबईविदेश

महिला टी 20, भारत ने पाक को 6 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंचा भारत

India Womens T20 World Cup

दुबई / भारत ने महिला टी 20 के विश्व कप मैच में पहली जीत अर्जित कर ली भारत ने रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान पर 6 विकेट से जीत अर्जित की,उससे पहले कप्तान हरमनप्रीत 29 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन वापस आ गई थी। इसके बाद फील्ड पर पहला मैच खेल रही संजना संजीव ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। 3 विकेट लेने वाली भारत की बॉलर अरुंधती रेड्डी प्लेयर ऑफ द मैच रही। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच हार गया था इस जीत के साथ वह अब पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर आ गया है।

टॉस जीतकर पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन वह धीमी पिच पर 8 विकेट पर 105 ही बना सकी। सबसे अधिक 28 रन (34 बॉल) निदा डार ने बनाए उनके अलावा मुनीबा अली ने 29 रन (24 बॉल),फातिमा सना ने 8 बॉल में 13 रन बनाए जबकि शाह 14 रन पर नाबाद रही।

भारत की अरुंधती रेड्डी ने 19 रन देकर सबसे ज्यादा 3 पाक खिलाड़ियों को आउट किया जबकि श्रेयंका ने सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि एक एक विकेट रेणुका सिंह और दीप्ती शर्मा ने आउट किया।

इस धीमी पिच पर भारत भी कोई कमाल नहीं कर पाई,भारत की ओपनर स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा फील्ड पर उतरी लेकिन मांधना 7 रन पर सादिया की बॉल पर कैच आउट हो गई और 18 रन पर भारत का पहला विकेट गिर गया जब 61 रन बनाकर भारत अच्छी पोजीशन में था तभी शैफाली 32 रन (35 बॉल) ओमिमा की बॉल पर आउट हो गई उसके बाद जेमिमा रोड्रिक्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खेल को आगे बढ़ाया लेकिन दोनों के बीच सांझेदारी पनप रही थी तभी पहले जेमिमा को उसके बाद आई ऋचा घोष को शून्य पर लगातार दो गैंदो में फातिमा सना ने आउट कर दिया और भारत का स्कोर 4 विकेट पर 80 रन का हो गया जेमिमा 23 रन बनाकर आउट हुईं। लेकिन जब भारत का स्कोर 104 रन था तभी अगली बॉल पर तेज शॉट मारने के दौरान हरमनप्रीत गिर गई और गर्दन पर चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गई उसके बाद अपना पहला मैच खेल रही संजना संजीव (4 रन) ने चौका मारकर भारत को जीत दिलादी इस तरह भारत ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया भारत ने 4 विकेट पर 108 रन बनाए। दीप्ती शर्मा 7 रन पर नाबाद रही।

पाकिस्तान की फातिमा सना 23 रन देकर 2 विकेट लिए और एक एक विकेट ओमीमा और सादिया ने लिया।

एक मैच में हारने के बाद उसे इस मैच को कम ओवर्स में जीतने की जरूरत थी जिससे उसका रन रेट अच्छा हो जाए। लेकिन भारत ऐसा नहीं कर सका उसके खिलाड़ियों ने कोशिश जरूर की लेकिन बॉल फील्ड पर धीमी होने के कारण बाउंड्री पर नहीं जा पा रही थी।

read more
खेलदुबईविदेशश्रीलंका

श्रीलंका बना टी 20 का एशिया चैंपियन, फायनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराया, छठी बार बना एशिया का सिरमोर

Asia Cup 2022 Champion SriLanka

दुबई / एशिया कप क्रिकेट 2022 का चैंपियन श्रीलंका बना रविवार को खेले गए फायनल मैच में उसने पाकिस्तान को 23 रन से पराजित कर दिया श्रीलंका ने 2014 के बाद फिर फायनल में जीत हासिल की है इस तरह छठी बार उसने एशिया कप जीता है। उसकी जीत में जहां भानूका राजपक्षे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी (71 रन, 3 छक्के ) काम आई वही वानंदु हसरंगा द्वारा फेका गया खेल का 17 ओवर टर्निग पॉइंट साबित हुआ जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के तीन विकेट लिए श्रीलंका के तेज गैंदबाज मधुशन सबसे सफल रहे उन्होंने पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, श्रीलंका पावर प्ले के 6 ओवर में 3 विकेट खोकर केवल 42 रन ही बना सका था लेकिन निर्धारित 20 ओवर में 170 रन बनाए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सबसे अधिक भानुका राजपक्षे ने 71 रन (45 बॉल) की पारी खेली इसके अलावा धनंजय डिसिल्वा ने 28 रन और बाद में वानंदु हसरंगा ने तेज 36 रन (21 बॉल) का योगदान दिया इस तरह श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 170 बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 171 रन बनाने का लक्ष्य दिया।

कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ओपन करने मैदान पर उतरे लेकिन पाकिस्तान को शुरुआत में प्रमोद मदूशन ने अपने पहले ही ओवर में एक साथ दो झटके दिए पहले उन्होंने बाबर आजम का विकेट लिया फिर अगली बॉल पर ही फखर जमाल को चलता किया और पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 22 रन हो गया उसके बाद इफ्तिखार अहमद रिजवान का साथ देने आए लेकिन जब पाकिस्तान स्कोर 93 रन था तो इफ्तिखार 32 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद पाकिस्तान सम्हल नही सका और रही सही कसर 17 वे ओवर में एक साथ तीन विकेट लेकर स्पिनर वानंदू हसारंगा ने पूरी कर दी उन्होंने पहले अच्छा खेल रहे रिजवान (55 रन ) को आउट किया और इसी ओवर में आसिफ अली और खुशदिल को आउट कर दिया अब पाकिस्तान को 3 ओवर में 59 रन बनाना थे लेकिन एक के बाद एक करके 147 रन पर उसकी पूरी टीम आउट हो गई इस तरह श्रीलंका ने 23 रन से यह फाइनल मैच जीत लिया और वह एशिया कप क्रिकेट 2022 का चैंपियन बन गया।

श्रीलंका के तेज गैंदबाज मधुशन सबसे अधिक सफल रहे उन्होंने 27 रन देकर पाकिस्तान के 4 विकेट चटकाए जबकि हसरंगा ने 3 विकेट लिए।

read more
खेलदुबईविदेश

एशिया कप – भारत ने हांगकांग को 40 रन से हराया, ग्रुप में टॉप पर, सूर्य कुमार मेन ऑफ द मैच

Surya Kumar and Viral Kohli

दुबई / एशिया कप क्रिकेट के दूसरे टी 20 मैच में भारत ने जीत का सिलसिला जारी रखा और हांगकांग को 40 रन से पराजित कर अपने ग्रुप में टॉप पर जा पहुंचा , भारत के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 6 छक्को के साथ सिर्फ 26 बाल में नाबाद 68 रन की पारी खेली और मेन ऑफ़ द मैच रहे। जबकि विराट कोहली ने आज अर्धशतक लगाकर अपने फार्म में आने का संकेत दिया है।

भारत ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 192 रन का स्कोर किया आज रोहित शर्मा ने कुछ तेज शॉट लगाए लेकिन जब भारत का स्कोर 38 रन था रोहित शर्मा 21 रन (13 बाल) आयुष शुक्ला की बाल पर आउट हो गए । उसके बाद आए विराट कोहली आज शुरूआत में काफी सम्हल कर खेले और लेकिन के एल राहुल (36 रन 39 बाल) मो. गजनफर की बाल पर कॉट मेक के हाथो कैच होकर पवेलियन वापस आ गए दूसरे विकेट के लिए राहुल और विराट के बीच 56 रन की सांझेदारी हुई और भारत का स्कोर 2 विकेट पर 94 रन हो गया लेकिन उसके बाद आए सूर्य कुमार यादव ने भारत का स्कोर तेजी से बढ़ाया और विराट ने भी उनका अच्छा साथ दिया और उन्होंने बिना विकेट खोये भारत का स्कोर 192 रन पहुंचा दिया जिसने विराट ने 3 छक्के के साथ नाबाद 54 रन (44 बाल) बनाए जबकि सूर्या ने केवल 26 बाल में 6 छक्कों के साथ तेज 68 रन की पारी खेली। दोनो के बीच 98 रन की अविजित सांझेदारी हुई हांगकांग के आयुष शुक्ला और मोहम्मद गजनफर ने एक एक विकेट हासिल किया।

हांगकांग को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन वह 5 विकेट पर 140 रन ही बना सका उसके ओपनर यासीन (9 रन ) अर्शदीप की बाल पर आवेश खान को कैच दे बैठे जबकि दूसरे ओपनर निजामत खान रविंद्र जडेजा के एक सीधे थ्रो पर रन आउट होकर चलते बने और हांगकांग का स्कोर 2 विकेट पर 52 रन हो गया। इसके बाद किंचित शाह ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन वह 30 रन (28 बाल) पर खेल रहे थे तब भुवनेश्वर की एक धीमी बाल पर रवि विश्नोई (अतिरिक्त खिलाड़ी) को कैच दे बैठे उसके साथ एजाज खान को आवेश खान ने बोल्ड आउट कर दिया और स्कोर 4 विकेट पर 105 रन हो गया। इसके बाद जीशान अली (26 रन 17 बाल) ने स्मार्ट मेक केचनी ( 16 रन 8 बाल ) के साथ अच्छे शाट लगाए लेकिन वह जीत नहीं दिला सके और निर्धारित 20 ओवर में हांग कांग 142 रन ही बना सका। इस तरह भारत ने 40 रन से यह मैच जीत लिया।
भारत के भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह आवेश खान रविंद्र जडेजा ने हांग कांग के एक एक बल्लेबाज को आउट किया जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। आवेश खान काफी मंहगे साबित हुए उन्होंने अपने 4 ओवर्स में 53 रन लुटा दिए।

Image source : BCCI Twitter

read more
दुबईविदेश

एशिया कप – भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, मेन ऑफ़ द मैच हार्दिक ने छक्का लगाकर जीत दिलाई

Hardik Pandya

दुबई / एशिया कप क्रिकेट के पहले मैच में भारत ने अपने चिर परिचित प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से पराजित कर अपनी बढ़त बना ली है खास बात रही 3 विकेट और नाबाद 33 का डबल बनाने वाले भारतीय टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर भारत को विजयश्री दिलाई और वह मेन ऑफ द मैच रहे। जबकि जीत की आधार शिला रविंद्र जडेजा (29 बाल 35 रन) ने अपनी बल्लेबाजी से रखी और अपना 100 वा टी 20 खेल रहे विराट कोहली ने भी 35 रन का योगदान दिया, पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 147 रन बनाए उसके ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। जबकि भारत ने 2 बाल शेष रहते 148 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गैंदबाजी का फैसला लिया ,पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ओपन करने मैदान पर उतरे, पहला ओवर भुवनेश्वर ने किया लेकिन जब पाकिस्तान का स्कोर 15 रन था तो भुवी ने अपने दूसरे ओवर में बाबर (10 रन )को अर्शदीप के हाथों कैच कराकर आउट करा दिया पहला विकेट गिरने पर फखर जमाल क्रीज पर आए लेकिन आवेश खान ने 10 रन के स्कोर पर चलता किया और पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 42 रन हो गया उसके बाद आए इफ्तिखार ने रिजवान का अच्छा साथ दिया और दोनो के बीच 45 रन की सांझेदारी हुई और जब स्कोर 87 रन था तो इफ्तिखार हार्दिक के पहले ओवर में 28 रन बनाकर आउट हो गए विकेट के पीछे उनका कैच दिनेश कार्तिक ने लपका लेकिन शुरूआत से अच्छा खेल दिखा रहे रिजवान हार्दिक पांड्या का दूसरा शिकार बने और आवेश खान ने उनका अच्छा कैच लिया रिजवान ने 43 रन का योगदान दिया और उसके बाद अगली गेंद पर हार्दिक ने खुशादिल (2 रन) को तेज रन बनाने के फेर में रविंद्र जडेजा के हाथों कैच करा दिया और पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 97 रन हो गया।

इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने काफी अच्छी बालिग की पहले उन्होंने आसिफ (9 रन) को आउट किया और अर्शदीप ने मोहम्मद नवाज को कार्तिक के हाथों कैच कराया और पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 114 रन लेकिन भुवनेश्वर ने अगले ओवर में एक साथ दो विकेट चटकाए पहले रऊफ खान (6 रन ) पर एलबीडब्ल्यू और उसके बाद नसीम शाह को शून्य पर एल बी डब्ल्यू आयात कर पवेलियन भेजा और पाकिस्तान के 9 विकेट 128 रन पर गिर चुके थे लेकिन इसके बाद आए दहानी जानाबाज (16 रन )ने तेज हाथ दिखाए और 2 छक्के भी मारे लेकिन अर्शदीप ने उन्हे अपने और पारी के अंतिम ओवर में यॉर्कर बाल पर बोल्ड आउट कर दिया। इस तरह पाकिस्तान की पारी 147 रन पर समाप्त हो गई और हाशिम रऊफ 13 रन पर नाबाद लौटे।

भारत के सबसे अधिक सफल गैंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे जिन्होंने अपने 4 ओवर में 26 रन देकर पाकिस्तान के 4 विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए और अर्शदीप सिंह और ने आवेश खान ने दो दो खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने तीन खिलाड़ियों को कैच आउट किया।

भारत को जीत के लिए 148 रन बनाने की चुनौती मिली लेकिन जब भारत का स्कोर 1 रन था तो लोकेश राहुल असीम शाह के पहले ओवर की इन स्विंग और दूसरी बाल पर बोल्ड आउट हो गए रोहित का साथ देने आए विराट कोहली अच्छी रिदम में दिखे लेकिन दूसरा छक्का मारने के फेर में पहले रोहित शर्मा (12 रन) और उसके बाद उसी तरह की बाल पर अच्छा खेल रहे विराट कोहली भी 35 रन बनाकर आउट हो गए खास रहा दोनो ही विकेट स्पिनर मोहम्मद नवाज के खाते में आए और दोनो ही कैच इफ्तिखार ने लिए।इस तरह भारत का स्कोर 53 रन पर 3 विकेट का हो गया। इसके बाद रविंद्र जडेजा का साथ देने आए सूर्य कुमार यादव ने कुछ अच्छे शाट लगाए लेकिन जब भारत का स्कोर 89 रन था तो सूर्य तेज गैंदबाज असीम की अंदर जाती गेंद पर बोल्ड आउट हो गए।

इसके बाद आए हार्दिक पांड्या और जड़ेजा के बीच अच्छा तालमेल दिखा और दोनो स्कोर को 141 तक ले गए इसमें 19 वे ओवर में रूऊफ के ओवर में हार्दिक ने 3 चौके जड़कर भारत को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया लेकिन खेल का अंतिम 20 वे ओवर की पहली गेंद पर जड़ेजा छक्का मारने के फेर में मोहम्मद नवाज की बाल पर बोल्ड आउट हो गए अब खेल का रोमांच बढ़ता जा रहा था भारत को 5 बाल में जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी और जडेजा ( 35 रन 29 बाल) के आउट होने पर आए दिनेश कार्तिक ने दूसरी बाल पर एक रन लिया और अब हार्दिक फेस करने आ गए तीसरी बाल खाली गई लेकिन नवाज की चौथी बाल पर हार्दिक पांड्या ने छक्का मार कर भारत को जीत दिला दी और भारत का स्कोर 5 विकेट पर 148 रन हो गया और अपने चिर परिचित प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को भारत ने 5 विकेट से पराजित कर एशिया कप में पहली जीत हासिल कर ली। भारत के हार्दिक पांड्या ने केवल 17 बाल में नाबाद 33 रन बनाए और भारत ने जीत हासिल की।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा की खब्बू बल्लेबाज रविंद्र जडेजा को दो विकेट आउट होने पर बल्लेबाजी के लिए भेजने की रणनीति आज काफी हद तक कारगर सिद्ध हुई।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 27 रन देकर 2 विकेट और स्पिन बालर मोहम्मद नवाज ने 33 रन देकर भारत के तीन बल्लेबाजों को आउट किया।

read more
error: Content is protected !!