तेहरान,येरुशलम/ ईरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेस को निशाना बनाया है बताया जाता है ईरान ने देर रात दोहा स्थित अमेरिकी एयरबेस पर बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। साथ ही सुबह तड़के इजराइल पर भी बैकस्टिक मिसाइलें दागी। जिसमें 9 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई और अच्छा खासा नुकसान इजराइल को हुआ है। जबकि सोमवार को इजराइल ने ईरान पर जोरदार हमला किया था। जिससे ईरान दहल गया था। इधर अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक पोस्ट जारी कर सीजफायर की घोषणा करते हुए कहा कि ईरान इजराइल के बीच अब सीजफायर लागू है कोई देश उसका उल्लंघन न करे। लगता है अमेरिकी एयरबेस पर ईरान के हमले से अमेरिका ने भी सबक लिया और आनन फानन ट्रंप ने सीजफायर का ऐलान किया। लेकिन रिपोर्टों के अनुसार अभी कुछ कहा नहीं जा सकता फिलहाल दोनों देश अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत है।
ट्रंप का सीजफायर का ऐलान –
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा है कि दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हो गया है शांति बनाए रखें और आगे एक दूसरे पर हमले न करें। लेकिन फिलहाल दोनों ही देशों की तरफ से ट्रंप के सीजफायर के ऐलान के बाद अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ईरान का इजराइल और कतर के अमेरिकी एयरवेज पर हमला –
लेकिन उससे पहले ईरान ने बैलेस्टिक मिसाइलों से इजराइल पर हमला बोल दिया तेल अबीब शहर में ईरान ने करीब 15 से 20 हायपरसोनीक और बैलेस्टिक मिसाइलें छोड़ी , जिन्हें इजराइल के डिफेंस सिस्टम ने नाकाम करने का अभियान चलाया लेकिन कुछ मिसाइलें बिल्डिंग पर आ गिरी जिससे इमारतों को भारी नुकसान हुआ और 6 नागरिकों के मरने की खबरें है। इस बीच इजराइली नागरिकों ने सुरक्षा के मद्देनजर बंकरों में छुपकर अपनी जान बचाई।
ईरान ने बीती देर रात कतर में अमेरिकी एयरवेज पर जोरदार हमला किया ईरान ने राजधानी दोहा स्थित अलअदह में अमेरिका के एयरवेज पर बैलेस्टिक मिसाइलें दागी बताया जाता है बताया गया कि करीब 6 से 10 मिसाइलें दागी लेकिन जो तस्वीरें आई है उसमें काफी संख्या में आकाश में मिसाइलें दिखाई दे रही है। वहां अमेरिका के करीब 10 हजार सैनिक तैनात थे फिलहाल जानमाल का कितना नुकसान हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इसके बाद अमेरिका ने अपने लोगों से सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए जबकि कतर ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया और अपनी उड़ाने रद्द कर दी है कतर सरकार ने भी अपने दोहा के नागरिकों से सुरक्षित जगह चले जाने के आदेश दिए हैं। जबकि ईरान ने इस हमले को “विजय की उदघोषणा” नाम दिया है।
इससे पहले सोमवार को खबर आई थी कि ईरान ने सीरिया के अमेरिकी एयरवेज पर कुछ बम गिराए थे।
ईरान इजराइल युद्ध…इससे पहले क्या हुआ –
अमेरिका के हमले के बाद ईरान ने इजराइल के दस शहरों पर बैकस्टिक मिसाइलों से हमला किया था बताया जाता है इस हमले में ईरान ने 40 मिसाइलों को दागा था। ईरान ने तेल अबीब अम्मान हाइफा अशदोद रामल्लाह, येरुशलम शहर और बेस्ट बैंक इलाका प्रमुख रूप से शामिल है।
ईरान के लगातार हमलों का इजराइल ने भी खुलकर जवाब दिया है और इजराइली सेना जबरदस्त एयर स्ट्राइक की और ईरान के 6 एयरपोर्ट पर हवाई हमले किए है इजराइली सेना ने बख्तरी मशरद, तेहरान हमादान शाहिद देजफुल,और तजरीज एयरपोर्ट को निशाना बनाया है। इजराइली सेना ने बयान जारी करने बताया है कि उसने ड्रोन हमलों के जरिए ईरान के 15 सैन्य सेंटर और हेलीकोटर नष्ट कर दिए है। इन हमलों में हवाई पट्टियां अंडर ग्राउंड बकरों और एक ईंधन भरने वाले विमान को भी नष्ट कर दिया है साथ ही ईरान के F 14, F 5 और AH 1 जैसे फ़ाईटर विमानों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
इससे पहले इजराइली एयरफोर्स ने रविवार देर रात ईरान के शाहरुद में बैलेस्टिक मिसाइल का इंजन बनाने वाली फैक्ट्री पर भी बमबारी की यह जगह इजराइल से करीब 2000 किलोमीटर की दूरी पर है इस हमले में इंजन बनाने वाली कई बड़ी मशीनें और जरूरी इक्यूपेंट तबाह हो गए। इसके अलावा इजराइल ने तेहरान, केरमानशाह और हमादान में भी एयर स्ट्राइक की।
ईरान अमेरिका के युद्ध में कूदने से रूस से अपने लिए समर्थन हासिल करने के प्रयासों में जुट गया है जिसने चलते सोमवार को ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अगारची रूस पहुंचे और उन्होंने बेल्दहिम पुतिन से मुलाकात कर अपने सुप्रीम लीडर खामेनेई की चिट्ठी सौंपी। बताया जाता है पुतिन ने इसके बाद अमेरिका इजराइल और ईरान के नेताओं से बात की। साथ ही कहा ईरान पर इजराइल के बाद अमेरिका का हमला सही नहीं है हम ईरान के समर्थन में खड़े है।



