तेहरान/ ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रेश होने से निधन हो गया इस विमान में राष्ट्रपति और विदेश मंत्री सहित 9 लोग सवार थे और इस विमान दुर्घटना में सभी की मौत हो गई। यह हादसा अजरबैजान से लौटते समय हुआ।
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी आईआरएनए ने इसकी पुष्टि की है। उसके मुताबिक अजरबैजान से लौटते समय राष्ट्रपति का यह हेलीकॉप्टर रविवार को शाम 7 बजे लापता हो गया था और कंट्रोल रूम पर कोई मैसेज भी नही मिल रहा था। इस हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति के साथ विदेश मंत्री हौसेन अमीराबदुल्ला हियन सहित 9 लोग सवार थे।
उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर संभावित क्षेत्रों में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू हुआ और खोजबीन करने पर मलबे में तब्दील इस हेलीकॉप्टर को अजर बैजान की सरहद के करीब ईरान के वरजेघन शहर के पहाड़ी इलाके में देखा गया। यह इलाका बेहद दुष्कर है रेस्क्यू एजेंसियां करीब 15 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाती रही तब जाकर उन्हें सफलता मिली, इस बीच तेज बारिश ,गहरे कोहरे और तेज सर्दी ने भारी मुश्किलात खड़ी की इस दौरान बचाव दल के तीन कर्मचारी भी लापता हो गए।