close

ईरान

ईरानविदेश

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रेश में मौत, विदेश मंत्री सहित 9 लोग थे सवार, सभी का निधन, अजरबैजान से लौटते समय हुआ हादसा

Iran President Dies

तेहरान/ ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रेश होने से निधन हो गया इस विमान में राष्ट्रपति और विदेश मंत्री सहित 9 लोग सवार थे और इस विमान दुर्घटना में सभी की मौत हो गई। यह हादसा अजरबैजान से लौटते समय हुआ।

ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी आईआरएनए ने इसकी पुष्टि की है। उसके मुताबिक अजरबैजान से लौटते समय राष्ट्रपति का यह हेलीकॉप्टर रविवार को शाम 7 बजे लापता हो गया था और कंट्रोल रूम पर कोई मैसेज भी नही मिल रहा था। इस हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति के साथ विदेश मंत्री हौसेन अमीराबदुल्ला हियन सहित 9 लोग सवार थे।

उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर संभावित क्षेत्रों में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू हुआ और खोजबीन करने पर मलबे में तब्दील इस हेलीकॉप्टर को अजर बैजान की सरहद के करीब ईरान के वरजेघन शहर के पहाड़ी इलाके में देखा गया। यह इलाका बेहद दुष्कर है रेस्क्यू एजेंसियां करीब 15 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाती रही तब जाकर उन्हें सफलता मिली, इस बीच तेज बारिश ,गहरे कोहरे और तेज सर्दी ने भारी मुश्किलात खड़ी की इस दौरान बचाव दल के तीन कर्मचारी भी लापता हो गए।

read more
इजराइलईरानविदेश

ईरान ने इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल से किया अटैक, 1 बच्ची सहित 12 लोग घायल, मिलिट्री बेस को नुकसान, जवाबी हमले में इजराइल का साथ नही देगा अमेरिका

IRAN drone attack on ISRAEL
  • ईरान ने किया इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल से किया अटैक, 1 बच्ची सहित 12 लोग घायल,

  • मिलिट्री बेस को नुकसान, जवाबी हमले में इजराइल का साथ नही देगा अमेरिका

तेहरान / जैसी संभावना व्यक्त की जा रही थी ईरान ने शनिवार रविवार की देर रात इजराइल पर 300 ड्रोन और मिसाइलों से हमला बोल दिया जिससे इजराइल के मिलिट्री बेस को भारी नुकसान पहुंचा है जबकि इजराइल के आयरन डोम ने ईरान की तरफ से दागी जा रही मिसाइलों को रोका और अमेरिकी सेना ने कुछ ड्रोन और मिसाइलों को निस्तेज कर दिया। इस हमले में एक बच्ची सहित 12 लोग घायल हुए है।

बताया जाता है रविवार सुबह 3 बजे ईरान ने इजराइल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला बोल दिया जिससे इजराइल के मिलिट्री बेस नुकसान हुआ है, इजराइली सेना के मुताबिक उन्होंने ईरान में कुछ अन्य ड्रोन भी उड़ते देखे है जो संभवत कुछ समय में हमारी तरफ आ सकते है जबकि इजराइली चैनल 12 ने बताया कि ईरान ने ड्रोन से अटैक कर दिया है जिसमें से कुछ को सीरिया और जॉर्डन में मार गिराया गया है।

इधर न्यूयॉर्क टाइम्स ने इजरायली अस्पताल के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि ईरान के हमले के बाद 12 लोगो को घायल अवस्था में सोरोका मेडिकल सेंटर लाया गया है जिसमें एक 7 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल है जबकि खबर है कि भगदड़ में 8 लोग मामूली तौर पर चोटग्रस्त हुए और 3 को हमले के बाद इक्जाइटी के कारण अस्पताल लाया गया है।

सयुक्त राष्ट्र संघ (UN) में मोजूद ईरान के राजदूत आमिर सईद ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरान को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है हमने सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले के जबाव में इजराईल पर अटैक किया है यदि इजराइल ने जबावी हमला किया तो हम और अधिक मजबूती से उसका मुंहतोड़ जबाव देंगे।

लेकिन इस हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का सोशल मीडिया पर एक बयान आया है पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि हमने ईरानी ड्रोन और मिसाइलो को रोक दिया, हमलों को ब्लॉक कर दिया, हम साथ मिलकर जीत हासिल करेंगे।

ईरान के इजराइल पर हमले। को रोकने के लिए अमेरिकी वॉरशिप ने 70 ड्रांस और 7 बेकेस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया अमेरिकी वॉर शिप ने भू मध्य सागर के ऊपर बेलेस्टिक मिसाइलों को रोका, जबकि अमेरिका के फाइटर जेट भी ईरानी हमले को रोकते दिखाई दिए,जैसा कि अमेरिका के दो वॉर शिप यहां तैनात है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि हमने ईरानी हमले को रोकने के लिए इजराइल का साथ दिया है लेकिन यदि इजराइल ईरान पर जवाबी हमला करता है तो वह उसका साथ नहीं देगा। और उसका अमेरिका विरोध करेगा।

जबकि चीन के विदेश मंत्रालय ने भी इस हमले पर कहा है कि गांजा में युद्ध आगे बड़ रहा है इसपर सीजफायर होना चाहिए साथ ही ईरान और इजराइल दोनों देशों को मिल बैठकर विवाद निबटाने की सलाह देते हुए चीन ने शांति बहाली की बात कही है।

1 अप्रेल के बाद ईरान और इजराइल के बीच बड़ा विवाद, भारत आ रहे कार्गो शिप पर किया था कब्जा, क्या है पूरा मामला …

ईरान और इजराइल के बीच आपसी तनाव बढ़ता ही जा रहा है मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि दो दिन के अंदर ईरान इजराइल पर हमला कर सकता है। इस दौरान अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार ओमान की खाड़ी से होगार्ज होते हुए भारत आ रहे एक कार्गो शिप पर ईरान की सेना ने कब्जा कर लिया। जैसा कि ईरान और इजराइल के बीच विवाद पुराना है इसका बड़ा कारण सीरिया रहा है जिसे ईरान इजराइल के खिलाफ सपोर्ट करता आया है लेकिन हाल में सीरिया में ईरानी एंबेसी के पास इजराइल के अटैक से दोनों के बीच युद्ध की स्थिति निर्मित होती दिखाई दे रही है। लेकिन इस जहाज के चालक दल में 17 भारतीय थे जिससे भारत का चिंतित होना लाज़मी है।

बताया जाता है यह जहाज सयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत आ रहा था और इस पर 25 चालक दल के सदस्य मोजूद थे खास बात है उनमें 17 क्रू मेंबर भारतीय थे इसके अलावा 4 फिलीपींस और अन्य देशों के है जब यह जहाज स्टेट ऑफ होरभुज पहुंचा तो ईरान के कमांडो हेलीकॉप्टर से शिप पर उतरे और एमएससी एरीज ने उसे कब्जे में ले लिया। साथ ही चालक दल को अपनी गिरफ्त में लेते हुए शिप को ईरान की तरफ ले गए।

जानकारी के अनुसार यह कार्गो शिप लंदन बेस्ड एक कंपनी के अंडर में काम करता हैं जिसका मालिकाना हक एक इजराइली अमीर के पास हैं। जबकि इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनीयार हगारी ने एक वक्तव्य जारी कर चेतावनी दी है कि हम किसी भी तरह के हमले पर चुप नहीं बैठेंगे इसका करारा जवाब दिया जायेगा। जबकि भारत सहित 6 देशों ब्रिटेन रूस फ्रांस और जर्मनी ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है और ईरान और इजराइल की तरफ नही जाने की सलाह दी है।

दरअसल 1 अप्रेल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एंबेसी के पास एयर स्ट्राइक की थी जिसमें ईरान के दो टॉप कमांडर सहित 13 लोग मारे गए थे इसके बाद ईरान ने इजराइल से बदला लेने की फिराक में अटैक की धमकी दी थी समझ जाता है उसी के चलते ईरान ने इस जहाज को हाईजेक किया है।

चूकि इस शिप पर चालक दल में 17 भारतीय नागरिक है जिससे भारत का चिंतित होना लाज़मी है भारत ने तेहरान और ईराक के दूतावास से बातचीत की है। खास बात है कि ईरान ने जिस होरभुज पास से भारत आ रहे जहाज पर कब्जा किया है वहां से भारत सहित दुनिया का 20 फीसदी तेल गुजरता है।

read more
ईरान

ईरान में भीड़ के बीच दो धमाके, 103 लोगों की मौत 140 घायल, जनरल सुलेमानी की बरसी पर इकट्ठा थे लोग

Terrorist attack in IRAN
  • ईरान में भीड़ के बीच दो धमाके, 103 लोगों की मौत 140 घायल,

  • रिमोट कंट्रोल से किए ब्लॉस्ट,

  • पूर्व जनरल सुलेमानी की बरसी पर इकट्ठा थे लोग

कैमरन/ ईरान के कैमरन शहर में पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी पर उनके मकबरे पर इकट्ठा लोगों के बीच 10 सेकेंड के अंतर से दो जोरदार धमाके हुए, ब्लॉस्ट की इस घटना में 103 लोगों की मौत हो गई जबकि 140 लोग घायल हो गए हैं , जिसमें कई की हालत गंभीर हैं। समझा जाता है यह धमाके रिमोट कंट्रोल से किए गए।

ईरान के कैमरन शहर में बुद्धवार को पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की बरसी पर उनके मकबरे पर उन्हें श्रद्धांजलि देने जन सैलाव इकट्ठा था तभी दो तेज धमाके हुए जिसमें 103 लोगों की मौत हो गई जबकि 140 लोग घायल हो गए है। बीबीसी ने ईरान के सरकारी मीडिया के हवाले से बताया कि यह धमाके रिबोल्यूशरी गार्डस (ईरानी सेना) के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी के मकबरे पर हुए पुलिस के मुताबिक यह फियादीन हमला हो सकता हैं इसकी जांच की जा रही हैं।

कैमरन के लोकल मीडिया ने अल अरबिया टीवी को जानकारी दी है कि बुद्धवार को हुआ यह पहला धमाका सूटकेस में रखें बम में हुआ जिसे रिमोट से ब्लॉस्ट किया गया दूसरा धमाका इसके ठीक दस सेकेंड बाद हुआ दूसरे धमाके की फिलहाल कोई पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है रिपोर्ट के मुताबिक जब सिक्योरिटी फोर्स घटना स्थल पर पहुंचने लगी तभी भीड़ के बीच दूसरा धमाका हुआ।

पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है पुलिस अफसरों का कहना है यह फियादीन हमला भी हो सकता है जो रिमोट कंट्रोल से किए गए दोनों ब्लॉस्ट के बीच 10 सेकेंड का अंतर था पहला धमाका जनरल सुलेमान की दरगाह से करीब 700 मीटर की दूरी पर हुआ जबकि दूसरा धमाका सिक्योरिटी चैक पोस्ट के करीब हुआ।

जैसा कि सुलेमानी ईरान की इंटेलीजेंस यूनिट के हेड थे और यह यूनिट ग्राउंड मिशन को अंजाम देती थी सन 2020 में सुलेमानी को अमेरिका और इजराइल ने मिलकर बगदाद में एक मिसाइल अटैक में मार दिया था।

 

Image source: Twitter
read more
error: Content is protected !!