जकार्ता / इंडोनेशिया की धरती आज भूकंप के तेज झटकों से थर्रा गई है जिससे 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए और कुछ लापता बताएं जाते है। भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार इस भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.6 आंकी गई है जबकि पश्चिम जावा का सियानजुर क्षेत्र इस भूकंप का केंद्र रहा है। राष्ट्रपति जोको विडोडो ने सभी प्रशासन के अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को तुरंत प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं।