न्यूयार्क/ भारत ने टी 20 वर्ड कप क्रिकेट में पाकिस्तान को 6 रन से शिकस्त दे दी है। भारत ने पहले खेलते हुए 119 रन बनाए थे जबाव में पाकिस्तान की टीम निर्धारित ओवर्स में 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। केवल 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम करने वाले जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाजी (42 रन) और विकेट कीपिंग में 3 कैच लेने वाले ऋषभ पंत जीत के हीरो रहे। इस तरह भारत ने पाकिस्तान पर फतह हासिल कर लगातार दूसरा मैच जीत लिया है।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करने फील्ड पर उतरे। लेकिन भारत की शुरूआत खराब रही,जब भारत का स्कोर 12 रन था तो पहले कोहली (4 रन) उस्मान खान की बॉल पर आउट हों गए उसकी बाद रोहित 13 रन पर हारिस रऊफ की बॉल पर अफरीदी को कैच दे बैठे, 19 रन पर भारत दो विकेट खो चुका था लेकिन विराट के आउट होने पर आए ऋषभ पंत एक छोर पर जमे रहे उन्होंने अक्षर पटेल के साथ तेज रन बनाएं लेकिन अक्षर को नसीम शाह ने बोल्ड कर दिया दोनों के बीच 29 रन की सांझेदारी हुई।vउसके बाद क्रीज पर आए सूर्य कुमार यादव (7 रन) और शिवम दुबे (3 रन) जल्दी जल्दी चलते बने, सूर्य को हारिस रऊफ की बॉल पर मोहम्मद आमिर ने लपका और शिवम, नसीम शाह की बॉल पर लेग बिफोर आउट होकर पवेलियन वापस आ गए और भारत के 95 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं अगले ही ओवर में ऋषभ पंत जो अच्छा खेल रहे थे मोहम्मद आमिर की बॉल पर 42 रन (31 बॉल) बनाकर आउट हो गए।
उन्हें बाबर ने कैच किया और उसी 15 वे ओवर की अगली बॉल पर रविंद्र जडेजा को मोहम्मद आमिर ने शून्य पर आउट कर दिया लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या को 7 रन पर अगली बोल पर जसप्रीत बुमराह को हारिस रऊफ ने और शून्य पर चलता कर दिया। पांड्या का कैच इफ्तिखार ने और बुमराह का इमाद वसीम ने लिया और भारत का स्कोर 9 विकेट पर 112 रन हो गया। जब स्कोर 119 था तो 19 वे ओवर की अंतिम गेंद पर अर्शदीप सिंह रन आउट हो गए, बाबर आजम के थ्रो पर मोहम्मद रिजवान ने उनकी गिल्लिया उड़ा दी और भारत एक ओवर पहले ही 119 रन पर ऑल आउट हो गया। मोहम्मद सिराज 7 रन पर नाबाद रहे।
पाकिस्तान के गैंदबाज नसीम शाह ने 4 ओवर में 21 रन देकर भारत के 3 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि हारिस रऊफ ने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 बल्लेबाजों को मोहम्मद आमिर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 और 1 बल्लेबाज को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा।
लग रहा था पाकिस्तान यह मैच आसानी से जीत जायेंगा और शुरु में यहीं हुआ,बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान खेलने उतरे, लेकिन जब पाकिस्तान 5 वे ओवर में 26 रन पर था तो जसप्रीत बुनराह की बॉल पर सूर्य ने डाई लगाकर उन्हें लपक लिया। रिजवान का साथ देने उस्मान खान उतरे दोनो अच्छा खेल थे धीरे धीरे स्कोर को बड़ा रहे थे तभी रोहित शर्मा ने बोलिंग में तब्दीली की और एक तरफ से वे स्पिनर अक्षर पटेल को लाए उन्होंने उस्मान (13 रन) को लेग बिफोर आउट कर दिया। इसके बाद फखर जमान भी 13 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर हार्दिक पांड्या की बॉल पर आउट हो गए उनको विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने कैच किया पाकिस्तान 73 रन (12.2ओवर) पर 3 विकेट गंवा चुका था। इसके बाद बुमराह ने अपनी यॉर्कर लेंथ का कमाल दिखाया और रिजवान को बोल्ड आउट कर दिया।
रिजवान ने 31 रन की पारी खेली,17 वा ओवर पांड्या ने फैंका और तीसरी बॉल पर उन्होंने शादाब खान को पंत के हाथों पीछे कैच करा दिया और पाकिस्तान का, स्कोर 5 विकेट पर 88 रन का हो गया। क्रीज पर फखर जमान का साथ देने इफ्तिखार अहमद आए, लेकिन 102 के स्कोर पर पहले बुमराह ने 5 रन पर इफ्तिखार को आउट किया और यह ओवर टर्निग प्वाइंट साबित हुआ बुमराह ने 19 वे ओवर में केवल 3 रन दिए और एक विकेट भी लिया इफ्तिखार का कैच अर्शदीप ने लिया।अंतिम 20 वे ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी और गैंदबाज थे अर्शदीप, उन्होंने पहली ही बॉल पर काफी समय से जमे इमाद वसीम (15 रन) को अपना शिकार बनाया,उनका कैच भी विकेट कीपर पंत ने लिया और इसाजे बाद आए नसीम शाह ने 2 चौके जरूर जड़े लेकिन पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी और भारत ने 6 रन से यह मैच जीत लिया। नसीम शाह 10 रन और शाहीन अफरीदी शून्य पर नाबाद वापस आए।
भारत के सबसे सफल बॉलर रहे जसप्रीत बुमराह उन्होंने 4 ओवर में केवल 14 रन देकर पाकिस्तान के दोनों ओपनर सहित 3 बल्लेबाजों को आउट किया, उन्हें अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट और अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1 – 1 विकेट लिया।
भारत की जीत में एक तरफ 3 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह का महत्वपूर्ण योगदान रहा तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने भी डबल भूमिका निभाई उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करके सबसे अधिक 42 (31बॉल) बनाए और विकेट के पीछे भी कमाल दिखाते हुए 3 कैच भी लपके जिससे भारत जो बेकफुट पर था अंतिम ओवर्स में जीत के मुहाने पर पहुंचा और अंत में उसने 6 रन से जीत अर्जित की और टी 20 वर्ड कप में अपनी जीत का सिलसिला कायम रखा।
Image Credit: @ICC Twitter