close

अमेरिका

अमेरिकादेशविदेश

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 104 अप्रवासी भारतीय डिपोर्ट , 20 हजार चिह्नित वह भी वापस आयेंगे?, विदेश सचिव ने कहा आगे ऐसा न हो हम ख्याल रखेंगे

Indian immigrants living illegally in America deported

वाशिंगटन, अमृतसर/ अमेरिका से डिपोर्ट होकर गुरुवार को 104 भारतीय देश आए थे लेकिन बिना वैध दस्तावेज के अभी भी 20 हजार भारतीय अप्रवासी अमेरिका में है जो चिह्नित किए जा चुके है और अमेरिका जल्द उन्हें भी डिपोर्ट करेगा। लेकिन भारत आए अप्रवासी भारतीयों को जिस हालात में हाथों में हथकड़ी और पैरो में जंजीर की बेड़ियां डालकर लाया गया इससे अमेरिका की क्रूरता सामने आती है इधर इंडिया सरकार का रुख फिलहाल स्पष्ट नहीं है उसने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया न ही अमेरिका से इस बारे में कोई ठोस बातचीत ही की है चूंकि इस मामले में अमेरिका का कानून कड़ा है इससे लगता है भारत के पास भी कुछ कहने को नहीं है। लेकिन अब विदेश सचिव सामने आए है उन्होंने शुक्रवार को कहा कि आगे हम ख्याल रखेंगे की आगे भारतीयों को भारत भेजते समय उनके साथ दुर्व्यवहार न हो, लेकिन उन्होंने यह भी कहा डिपोर्टेशन कोई नई बात नहीं है इस बारे में विदेश मंत्री ने 6 फरवरी को संसद में जवाब भी दिया है।

बुधवार 5 फरवरी 2025 को अमेरिका से जबरन डिपोर्ट होने के बाद 104 भारतीय नागरिकों को अमेरिका का एयरफोर्स विमान C 17 ग्लोबमास्टर लेकर भारत आया था यह अमेरिका की नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत अमेरिका से निकाले गए थे यह विमान दोपहर 2 बजे अमृतसर में एयरफोर्स एयरबेस पर उतरा था इसमें पंजाब के 30 लोग हरियाणा और गुजरात के 33 – 33 ,महाराष्ट्र के 3 उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के 2 – 2 लोग शामिल थे इनमें 8 से 10 साल के बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी।

लेकिन सबसे अहम बात है कि इनमें शामिल पुरुषों को हाथों में हथकड़ी और पैरो में जंजीर की बेड़ियों से बांधा गया था करें 40 से 44 घंटे की अमेरिका से भारत की यात्रा में इन्हें वाशरूम जाने की इजाजत नहीं दी गई काफी मिन्नतों के बाद कुछ लोगों को क्रू मेंबर के साथ बमुश्किल इजाजत दी गई थी विमान की जिस सीट पर बैठे उसपर यह हिल भी नही पा रहे थे यात्रा के दौरान खाना भी हथकड़ी पहने ही खाना पड़ा।

इससे पहले अमेरिका में इन्हें हिरासत में लेने के बाद जिन डिटेंशन हाउस में रखा गया वह के हालत भी काफी भयावह थे लौटे लोगों ने बताया डिंटेशन होम में महिला और पुरुषों को अलग अलग हॉल में रखा गया था 24 घंटे में दिन में केवल आधे घंटे के लिए खुले में ले जाया जाता था बाकी समय अपने बेड के पास ही रहने के आदेश थे प्रतिदिन तीन बार सभी की गिनती होती थी इस 10 मिनट के दौरान प्रवासियों को बेड पर बैठकर सामने गार्ड को देखना होता था दाएं बाएं नहीं देखा सकते थे काउंटिंग के दौरान अमेरिकी सैनिक उनपर तंज भी कसते थे लौटे प्रवासी भारतीय का कहना था कि हमारा क्या कसूर था हम तो वहां लाखों रुपए खर्च कर कमाने के लिए ही तो गए थे।

अमृतसर आने के बाद एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने सभी का वेरीफिकेशन किया यहां से इमिग्रेशन और कस्टम से क्लियरेंस मिलने के बाद इन्हें पंजाब पुलिस की सौंप दिया गया , साढ़े तीन घंटे बाद जब अमरीकी एयरफोर्स का विमान वापस लौट गया इसके बाद डिपोर्ट किए गए लोगों को उनके घर भेजने की प्रकिया प्रारम्भ हुई सबसे पहले पंजाब के लोगों को पुलिस की गाड़ियों में उनके घर रवाना किया गया।

अमेरिका की इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट के मुताबिक अमेरिका में कुल 15 लाख ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे है उनमें से 20 हजार से अधिक अवैध भारतीय प्रवासी है जिन्हें डिपोर्ट किया जाना है खास बात है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कार्यवाही ऐसे समय की जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को अमेरिका यात्रा पर जा रहे है बताया जाता हैं उनकी 13 फरवरी को ट्रंप के साथ वार्ता प्रस्तावित है।

बताया जाता है यूएस सैन्य विमान सी 17 ग्लोब मास्टर भारतीय समय अनुसार 4 फरवरी को सुबह 3 बजे अमेरिका के सैन एंटोनियो से रवाना हुआ था जो 44 घंटे बाद भारत पहुंचा। यह पहली दफ़ा है जब अमरीका ने अप्रवासियों को भेजने के लिए सेना के विमान का उपयोग किया। ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद सम्हालने के तुरंत बाद अवैध तरीके से रह रहे बाहरी देशों के लोगों को डिपोर्ट करने के आदेश दिए थे। खास बात है ट्रंप ने चुनाव से पूर्व अमरीका की जनता को ऐसा करने का वादा भी किया था ग्लोब मास्टर को भारत भेजे जाने में 6 करोड़ का खर्चा आया जो चार्टर्ड उड़ान से छह गुना ज्यादा है लेकिन भेजे जाने वाले भारतीय प्रवासियों के हाथों में हथकड़ी और पैरो में जंजीर की बेड़ियां पहनाने और इनको हिरासत में लेने के बाद और भारत रवाना करने के दौरान प्रताड़ित करने से कई सवाल उठ रहे है क्या अमरीका और ट्रंप डंकी के माध्यम से अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वालो को एक संदेश देना चाहते है कि अब उनके खिलाफ और अधिक कड़ी कार्यवाही हो सकती है।

अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापस आए भारतीय प्रवासियों के आने के बाद कई नई जानकारियां भी सामने आ रही है। अमेरिका ने अब तक बिना वैध दस्तावेज वाले 20.407 भारतीयों को चिन्हित किया हैं अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल होने की बजह इन सभी को अवैध भारतीय प्रवासी कहा जा रहा है यह फायनल रिमूवल आदेश (बेदखली आदेश) के इंतजार में है इनमें 17.940 भारतीय बाहर है इनमें से कई के पैरों में डिजिटल ट्रेकर (एंकल मॉनिटर) लगाए गए है जिनकी लोकेशन इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट 24 घंटे ट्रैक करती है यह लोग निर्धारित लोकेशन से बाहर नहीं जा सकते। जबकि 2.467 भारतीय आईसीई के डिटेंशन सेंटर में कैद है इन्हीं में से 104 को बीते दिन भारत डिपोर्ट किया गया है।

इधर विदेश मंत्रालय ने बताया है कि अमेरिका ने 487 अवैध अप्रवासी भारतीयों को भारत भेजने के लिए चिन्हित किया है उनमें से 297 लोगों के बारे में जानकारी दी गई है। जबकि विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बताया कि आगे हम इस बात का ख्याल रखेंगे कि अमेरिका से भारतीयों को भारत भेजते समय उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नही होना चाहिए।यदि इस तरह का कोई मामला हमारे सामने आता है तो हम उसे अमेरिका के सामने उठाएंगे वही 4 फरवरी को भारत भेजते वक्त उनके साथ दुर्व्यवहार के मुद्दे को अमेरिकी अधिकारियों के सामने उठाया है। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को गुमराह करके अवैध रूप से भेजना कैंसर जैसी बीमारी है ऐसा करने वालों पर केस होना चाहिए। विदेश सचिव ने यह भी कहा, डिपोर्टेशन कोई नई बात नहीं है इसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में भी जबाव भी दिया है।

read more
अमेरिकाविदेश

लास वेगास में ट्रम्प होटल के पास टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट, चालक की मौत, 7 घायल

CyberTruck Blast near Trump Tower

लास वेगास/  नेवादा में ट्रम्प होटल के बाहर एक ईंधन कनस्तरों और आतिशबाज़ी से भरे टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हो गया, जिसमें चालक की मृत्यु हो गई और सात लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, सभी घायलों की चोटें मामूली हैं। यह ट्रक कोलोराडो से किराए पर लिया गया था और बुधवार सुबह शहर में पहुंचा था, विस्फोट से लगभग दो घंटे पहले। वाहन होटल के शीशे के प्रवेश द्वार के पास खड़ा था, जहां से धुआं निकलने के बाद यह विस्फोट हुआ।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि व्हाइट हाउस इस घटना पर नजर रख रहा है और कानून प्रवर्तन एजेंसियां “न्यू ऑरलियन्स में हुए हमले” से किसी संभावित संबंध की जांच कर रही हैं, जिसमें नववर्ष के दिन 15 लोगों की मौत हुई थी। लास वेगास पुलिस विभाग के शेरिफ केविन मैकमहिल ने बताया कि अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि क्या यह घटना न्यू ऑरलियन्स की घटना से जुड़ी है, जहां घटनास्थल के पास इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) मिले थे। वे यह भी देख रहे हैं कि क्या इसका संबंध ट्रम्प होटल के मालिक डोनाल्ड ट्रम्प या टेस्ला के मालिक एलन मस्क से हो सकता है।

एफबीआई भी इस घटना को आतंकवाद के संभावित कृत्य के रूप में देख रही है, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक चालक की पहचान की पुष्टि नहीं की है और इस्लामिक स्टेट (IS) से किसी संबंध के सबूत नहीं मिले हैं। शेरिफ मैकमहिल ने कहा, “साइबरट्रक, ट्रम्प होटल – स्पष्ट रूप से कई सवाल हैं जिनके जवाब हमें आगे बढ़ते हुए देने हैं।”

Source: BBC

read more
अमेरिकाविदेश

अमेरिका में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर चढ़ाया ट्रक, की फायरिंग, 12 की मौत 33 घायल

New Orleans Attack

लुइसियाना / लास वेगास अमेरिका के लुइसियाना के वार्बन स्ट्रीट में न्यू ईयर का जश्न मना रहे लोगों पर ट्रक चढ़ाकर उन्हें रौंद दिया गया, उसके बाद उसमें से उतरकर एक व्यक्ति ने भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ पुलिस कर्मियों सहित 33 लोग घायल हो गए है जिन्हें अलग अलग 5 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। अब इस पर बहस छिड़ी है कि क्या यह आतंकवादी घटना थी?

भारतीय समय अनुसार यह बड़ी घटना 3 बजे दोपहर की है जबकि अमेरिका के न्यू आर्लियंस में उस समय रात के 3 बजकर 15 मिनट हुए थे शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाले व्यस्ततम वार्बन स्ट्रीट पर हजारों लोग न्यू ईयर का जश्न मनाने में मशगूल थे अचानक एक गाड़ी तेजी से उस तरफ आई और लोग कुछ समझते वह भीड़ को रौंदती हुई आगे बढ़ती चली गई टक्कर लगने के बाद अगर तफरी के साथ भगदड़ मच गई, इस बीच एक शख्स उस पिकअप ट्रक से उतरा और उसने फायरिंग शुरू कर दी इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस वालों को भी जवाबी फायरिंग करना पड़ी, मीडिया न्यूज मुताबिक वह व्यक्ति भी पुलिस फोर्स की गोली बारी में मारा गया।

इस घटना में कुल 12 लोग मारे गए जबकि पुलिस कर्मियों सहित करीब 33 लोग घायल हुए है जिन्हें अलग अलग 5 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना को मेयर लाटोया क्रांटेल ने आतंकी घटना बताया है लेकिन कुछ समय बाद FBI एजेंट ने इससे इंकार करते हुए कहा यह आतंकवादी घटना नहीं है हालांकि FBI ने यह जरूर कहा कि हम इस घटना की जांच वैसे ही कर रहे है जैसे किसी आतंकवादी घटना की करते है।

इधर डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि मैने पहले चेताते हुए कहा था कि देश में बहुत सारे क्रिमिनल आ रहे है तो डेमोक्रेटिक पार्टी और फेक मीडिया ने इसे नकारते हुए साफ इंकार कर दिया था लेकिन आज मेरी बात सच साबित हो रही है आज हमारे देश में अपराध की दर उस स्तर तक पहुंच गई है जहां इसे कभी किसी ने नहीं देखा था।

 

read more
अमेरिकाखेलविदेश

T 20 वर्ड कप – भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया,119 के जबाव में पाक टीम 113 बना सकी ,पंत और बुमराह रहे जीत के हीरो

Bumrah and Rohit

न्यूयार्क/ भारत ने टी 20 वर्ड कप क्रिकेट में पाकिस्तान को 6 रन से शिकस्त दे दी है। भारत ने पहले खेलते हुए 119 रन बनाए थे जबाव में पाकिस्तान की टीम निर्धारित ओवर्स में 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। केवल 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम करने वाले जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाजी (42 रन) और विकेट कीपिंग में 3 कैच लेने वाले ऋषभ पंत जीत के हीरो रहे। इस तरह भारत ने पाकिस्तान पर फतह हासिल कर लगातार दूसरा मैच जीत लिया है।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करने फील्ड पर उतरे। लेकिन भारत की शुरूआत खराब रही,जब भारत का स्कोर 12 रन था तो पहले कोहली (4 रन) उस्मान खान की बॉल पर आउट हों गए उसकी बाद रोहित 13 रन पर हारिस रऊफ की बॉल पर अफरीदी को कैच दे बैठे, 19 रन पर भारत दो विकेट खो चुका था लेकिन विराट के आउट होने पर आए ऋषभ पंत एक छोर पर जमे रहे उन्होंने अक्षर पटेल के साथ तेज रन बनाएं लेकिन अक्षर को नसीम शाह ने बोल्ड कर दिया दोनों के बीच 29 रन की सांझेदारी हुई।vउसके बाद क्रीज पर आए सूर्य कुमार यादव (7 रन) और शिवम दुबे (3 रन) जल्दी जल्दी चलते बने, सूर्य को हारिस रऊफ की बॉल पर मोहम्मद आमिर ने लपका और शिवम, नसीम शाह की बॉल पर लेग बिफोर आउट होकर पवेलियन वापस आ गए और भारत के 95 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं अगले ही ओवर में ऋषभ पंत जो अच्छा खेल रहे थे मोहम्मद आमिर की बॉल पर 42 रन (31 बॉल) बनाकर आउट हो गए।

उन्हें बाबर ने कैच किया और उसी 15 वे ओवर की अगली बॉल पर रविंद्र जडेजा को मोहम्मद आमिर ने शून्य पर आउट कर दिया लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या को 7 रन पर अगली बोल पर जसप्रीत बुमराह को हारिस रऊफ ने और शून्य पर चलता कर दिया। पांड्या का कैच इफ्तिखार ने और बुमराह का इमाद वसीम ने लिया और भारत का स्कोर 9 विकेट पर 112 रन हो गया। जब स्कोर 119 था तो 19 वे ओवर की अंतिम गेंद पर अर्शदीप सिंह रन आउट हो गए, बाबर आजम के थ्रो पर मोहम्मद रिजवान ने उनकी गिल्लिया उड़ा दी और भारत एक ओवर पहले ही 119 रन पर ऑल आउट हो गया। मोहम्मद सिराज 7 रन पर नाबाद रहे।

पाकिस्तान के गैंदबाज नसीम शाह ने 4 ओवर में 21 रन देकर भारत के 3 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि हारिस रऊफ ने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 बल्लेबाजों को मोहम्मद आमिर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 और 1 बल्लेबाज को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा।

लग रहा था पाकिस्तान यह मैच आसानी से जीत जायेंगा और शुरु में यहीं हुआ,बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान खेलने उतरे, लेकिन जब पाकिस्तान 5 वे ओवर में 26 रन पर था तो जसप्रीत बुनराह की बॉल पर सूर्य ने डाई लगाकर उन्हें लपक लिया। रिजवान का साथ देने उस्मान खान उतरे दोनो अच्छा खेल थे धीरे धीरे स्कोर को बड़ा रहे थे तभी रोहित शर्मा ने बोलिंग में तब्दीली की और एक तरफ से वे स्पिनर अक्षर पटेल को लाए उन्होंने उस्मान (13 रन) को लेग बिफोर आउट कर दिया। इसके बाद फखर जमान भी 13 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर हार्दिक पांड्या की बॉल पर आउट हो गए उनको विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने कैच किया पाकिस्तान 73 रन (12.2ओवर) पर 3 विकेट गंवा चुका था। इसके बाद बुमराह ने अपनी यॉर्कर लेंथ का कमाल दिखाया और रिजवान को बोल्ड आउट कर दिया।

रिजवान ने 31 रन की पारी खेली,17 वा ओवर पांड्या ने फैंका और तीसरी बॉल पर उन्होंने शादाब खान को पंत के हाथों पीछे कैच करा दिया और पाकिस्तान का, स्कोर 5 विकेट पर 88 रन का हो गया। क्रीज पर फखर जमान का साथ देने इफ्तिखार अहमद आए, लेकिन 102 के स्कोर पर पहले बुमराह ने 5 रन पर इफ्तिखार को आउट किया और यह ओवर टर्निग प्वाइंट साबित हुआ बुमराह ने 19 वे ओवर में केवल 3 रन दिए और एक विकेट भी लिया इफ्तिखार का कैच अर्शदीप ने लिया।अंतिम 20 वे ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी और गैंदबाज थे अर्शदीप, उन्होंने पहली ही बॉल पर काफी समय से जमे इमाद वसीम (15 रन) को अपना शिकार बनाया,उनका कैच भी विकेट कीपर पंत ने लिया और इसाजे बाद आए नसीम शाह ने 2 चौके जरूर जड़े लेकिन पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी और भारत ने 6 रन से यह मैच जीत लिया। नसीम शाह 10 रन और शाहीन अफरीदी शून्य पर नाबाद वापस आए।

भारत के सबसे सफल बॉलर रहे जसप्रीत बुमराह उन्होंने 4 ओवर में केवल 14 रन देकर पाकिस्तान के दोनों ओपनर सहित 3 बल्लेबाजों को आउट किया, उन्हें अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट और अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1 – 1 विकेट लिया।

भारत की जीत में एक तरफ 3 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह का महत्वपूर्ण योगदान रहा तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने भी डबल भूमिका निभाई उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करके सबसे अधिक 42 (31बॉल) बनाए और विकेट के पीछे भी कमाल दिखाते हुए 3 कैच भी लपके जिससे भारत जो बेकफुट पर था अंतिम ओवर्स में जीत के मुहाने पर पहुंचा और अंत में उसने 6 रन से जीत अर्जित की और टी 20 वर्ड कप में अपनी जीत का सिलसिला कायम रखा।

 

Image Credit: @ICC Twitter
read more
अमेरिकाविदेश

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे, अमेरिकी संसद को भी करेंगे संबोधित

pmmodi

न्यूयार्क / भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार देर रात अमेरिका पहुंच गए है पीएम मोदी की तीन दिवसीय यात्रा दोनों देशों के बीच मैत्री और कूटनीतिक स्तर पर काफी महत्वपूर्ण है इस दौरान वे अमेरिकी संसद को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह अमेरिका का पहला राजकीय दौरा हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार देर रात अमेरिका के जॉन केनेडी एयरपोर्ट पर उतरे और उनका रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत किया गया और अमेरिका के चीफ प्रोटोकॉल अधिकारी रूफस गिफर्ड, यूएन में भारतीय राजदूत रुभिरा कंबोज और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने उनको रिसीव किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को न्यूयार्क में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में शाम साढ़े पांच बजे हिस्सा लिया। 22 जून को पीएम नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी तदोपरांत पीएम मोदी अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे इसके अलावा ओवर हाउस में दोनों देशों के बीच वार्ता होगी। जबकि 23 जून को मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंत्रियों का एक दल सहित ट्रेड डेलीगेशन भी अमेरिका में रहेगा डेलीगेशन में अलग अलग सेक्टर के जैसे डिफेंस आईटी एविएशन और आर्टी फिशियल इंटेलीजेंस से जुड़े विशेष लोग भी होंगे। जबकि विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत ढोबाल का अमेरिका जाना भी निश्चित माना जा रहा हैं। इस दौरे में भारत और अमेरिका के बीच डिफेंस टेक्नोलोजी स्ट्रेटेनिक और बिजनेस डील होंगी साथ ही प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी कंपनियों CEO’s से भी मुलाकात करेंगे।

खास बात है नरेंद्र मोदी वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे जिनकी मेजबानी अमरीका के तीन राष्ट्रपतियों (बराक ओबामा डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन) ने की हो। इसके अलावा मोदी पूर्व ब्रिटिश पीएम विंटन चर्चिल दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेस्की की तरह अमेरिकी कांग्रेस के सत्र को एक से ज्यादा बार संबोधित करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी से पहले भारत के पहले प्रधानमंत्री प. जवाहर लाल नेहरू देश की आजादी के बाद सन 1949 में, प्रधानमंत्री राजीव गांधी 13 जुलाई 1985 में, पीवी नरसिम्हाराव 18 मई 1994 को, प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई 14 सितंबर 2000 में, और भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 19 जुलाई 2005 को अमेरिकी संसद को संबोधित कर चुके है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मोदी की मौजूदगी में एक रिकार्ड बना करीब 100 से अधिक देशों के लोगों ने एकसाथ योग किया।

read more
अमेरिकाविदेश

विख्यात लेखक सलमान रुश्दी पर हमला, हालत गंभीर, वेंटीलेटर पर, “द सेंटेनिक वर्सेज” किताब से आए विवादों में

Salman Rushdi

न्यूयार्क / अमेरिका के न्यूयार्क में एक लाइव कार्यक्रम के दौरान हमले में घायल सुप्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी की हालत गंभीर बनी हुई है और पिछले 12 घंटे से वे वेंटीलेटर पर है डाक्टरों के मुताबिक उनकी एक आंख खराब होने का खतरा भी पैदा हो गया है। जैसा कि रुश्दी अपने एक उपन्यास “द सेटेनिक वर्सेज” से विवादों में आए थे और 33 साल पहले ईरान के एक धार्मिक नेता ने उन्हें जान से मारने का फतवा जारी किया था।

12 अगस्त को न्यूयार्क में एक कार्यक्रम में शामिल सलमान रुश्दी जब मंच की ओर बढ़ रहे थे तभी एक 24 वर्षीय युवक हादी मातन एकाएक मंच की लपका और उसने उनपर चाकुओं से हमला कर दिया था और उनके शरीर पर उसने इस धारदार हथियार से 10 से 15 बार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए इस बीच वहां मोजूद लोग दौड़े आए और बाद में जख्मी रुश्दी को एयर लिफ्ट कर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया । बताया जाता है उनकी हालत गंभीर है और पिछले 12 घंटे से वह वेंटीलेटर पर है उनकी चिकित्सा कर रहे डाक्टरों के मुताबिक उनकी एक आंख का खराब हो जाने का खतरा भी है। जबकि पुलिस ने हमलावर हादी मातन को गिरफ्तार कर लिया हैं।

सन 1988 में सलमान रुश्दी ने द सेंटेलिक वर्सेज नाम की किताब लिखी थी सेंटेलिक वर्सेज का हिंदी अर्थ होता है शैतान की आयतें जिससे इनपर पैगंबर की बेअदबी का आरोप लगा और लोगो ने इस किताब को लेकर गहरी आपत्ति जताई इस दौरान 1989 में ईरान के इस्लामिक क्रांति के नेता अयातुल्ला खुमेनी ने उनके खिलाफ मौत का फतवा जारी किया था।

जबकि 3 अगस्त 1989 को सेंट्रल लंदन के एक होटल RDX से विस्फोट करके सलमान रुश्दी को मारने की कोशिश हुई लेकिन वह बाल बाल बच गए हुआ यू कि एक युवक मानव बम बनके होटल में दाखिल हुआ था और उसने विस्फोट कर रुश्दी को उड़ाने की नाकाम कोशिश की थी। लेकिन 10 साल बाद 1998 में ईरान की सरकार ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि अब वह सलमान रुश्दी की मौत का समर्थन नहीं करते।

लंदन की घटना के बाद रुश्दी गोपनीय तरीके से पुलिस के संरक्षण में जिंदगी गुजारने लगे लेकिन इस बीच 2006 में हिजबुल्ला आतंकी संगठन के प्रमुख ने कहा कि सलमान रुश्दी ने ईश निंदा की है और उसका बदला लेने के लिए करोड़ों मुस्लिम तैयार है। वहीं 2010 में आतंकी संगठन अलकायदा ने जो हिट लिस्ट जारी की उसमें भी रुश्दी का नाम शामिल था और उन्हे इस्लाम धर्म के अपमान पर मारने की बात कही गई थी।

इन दिनों सलमान रुश्दी न्यूयार्क सिटी में पहले से ज्यादा आराम और आजाद जिंदगी जी रहे थे जबकि 2019 में वे अपने एक नोबल को प्रमोट करने के लिए मेनहटन के एक प्राइवेट क्लब में खुदाई दिए जहां वे काफी खुलकर बात करते नजर आए और डिनर में भी शामिल हुए।

द सेंटेनिक वर्सेज किताब के विवाद में अभी तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें इस किताब के प्रकाशक और उसका दूसरी भाषा में अनुवाद करने वाले लोग भी शामिल हैं।

सलमान रुश्दी का जन्म मुंबई में 19 जून 1947 को हुआ था उनका परिवार कश्मीरी मुस्लिम था इनके जन्म के बाद इनका परिवार ब्रिटेन शिफ्ट हो गया और भारतीय मूल के रुश्दी ने अपनी स्कूली शिक्षा इंगलैंड के रग्बी स्कूल में और आगे की पढ़ाई केब्रीज विश्वविद्यालय में पूरी की 1968 में हिस्ट्री में एमए किया 1970 में विज्ञापन एजेंसी में राइटर की नोकरी की।

सलमान रुश्दी की लिखी अभी तक 30 किताबे आ चुकी है 1975 में उन्होंने पहली किताब ग्राईमस लिखी उनके दूसरे उपन्यास मिड नाइट्स चिल्ड्रन के लिए उन्हें 1981 में बुकर और 1983 में बेस्ट ऑफ द बुकर्स पुरुष्कार से सम्मानित किया गया था।

read more
अमेरिकाताइवानविदेश

चीन की चेतावनी के बावजूद अमेरिकी संसद की स्पीकर नेंसी ताइवान पहुंची, चीन अमेरिका के बीच टकराव की नौबत

Nancy Pelosi

वाशिंगटन/ ताइपे/ अमेरिकन प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नेंसी पेलोसी आज रात सकुशल ताइवान पहुंच गई। इस दौरान अमेरिका ने चीन की चेतावनी के मद्देनजर अपनी स्पीकर की सुरक्षा के भारी इंतजामात किए थे। खास बात है चीन की चेतावनी के बावजूद अमेरिकी प्रतिनिधि के ताइवान पहुंचने पर चीन का गरूर जरूर टूट गया।

ताइवान को चीन अपना हिस्सा मानता है जिसके कारण वह नहीं चाहता कि कोई दूसरे देश का उसमें कोई हस्तक्षेप हो या किसी अन्य देश का कोई जनप्रतिनिधि बिना उसकी मर्जी के ताइवान में दाखिल हो लेकिन अमेरिका ताइवान को एशिया का एक स्वतंत्र देश मानता है और ताइवान भी खुद को एक अलग आजाद देश कहता हैं यही वजह है अमेरिका ने ताइवान की सहमति के बाद अपना जनप्रतिनिधि के रूप में अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नेंसी पेलोसी को ताईवान भेज कर अपने राजनायिक रिश्ते बड़ाने का निर्णय लिया लेकिन यह बात चीन और उसके प्रधानमंत्री जिंग पिंग को बेहद नागवार गुजरी और उसने अमेरिका को नेंसी को वहां नहीं भेजने की चेतावनी दे डाली लेकिन विश्व की महाशक्ति अमेरिका ने चीन की बात को नजरंदाज करते हुए नेंसी को आज ताइवान भेजा हैं ।

जिससे दोनो देशों के बीच टकराव की नौबत आ गई है। चीन ने अमेरिका के इस निर्णय के खिलाफ ताइवान के स्पेस में कई युद्धपोत तैनात कर दिए साथ ही उसने ताइवान की बेवसाइट हैक करने के साथ ही उसका एयर स्पेस भी बंद कर दिया है।

लेकिन अमेरिका ने भी अपनी प्रतिनिधि नेंसी को भेजने से पहले उनकी सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किए ताइवान के पास उसने 4 युद्धपोत तैनात करने के साथ एयर क्राफ्ट केरियर को भी मौके पर लगाया इसके अलावा 8 मिराज लड़ाकू विमानों को भी ताइवान जाने वाले हवाई रूट पर तैनात कर दिया। इसके साथ ही 24 फाइटर विमान नेंसी को घेरते हुए आगे बड़ते रहें। इसके अलावा अन्य सुरक्षा के भी इंतजाम किए है।

अमेरिकी जनसंपर्क के मुताबिक अमेरिकी जन प्रतिनिधिसभा की अध्यक्ष नेंसी पेलोसी अपने स्पेशल विमान से पहले आज रात आठ बजे से पहले ताइवान पहुंचने वाली थी लेकिन उसके बाद एकाएक समय में बदलाव हुआ और बताया गया वे रात 8.13 pm पहुंचेगी उसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर उनके वक्त में फिर तब्दीली हुए और 8.23 pm ताइवान के ताइपे हवाई अड्डे पर उतरेंने का समय सामने आया और निर्धारित समय से करीब 5 मिनट के अंतर पर नेंसी पेलोसी के विमान ने ताइपे विमान तल पर लैंडिंग की उनके साथ एक अन्य अमेरिकी प्रतिनिधि राजा कृष्णमूर्ति भी थे जिनकी अगवानी ताईवान के राजनेताओं ने की। खास बात है उनके विमान तल पर उतरने के दौरान पूरे एरोड्रम पर ब्लैक आउट था और वह अंधेरे में उतरी और उन्हे भारी सुरक्षा के बीच लेजाया गया। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नेंसी बुधवार को ताईवान के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी।

read more
error: Content is protected !!